PaymentsEd Appoints William Tull of ACI Worldwide to Merchant Advisory Board

 PaymentsEd, a non-profit organization focusing on delivering educational and networking opportunities to card-not-present (CNP) payment professionals, recently appointed William Tull, sales leader, digital, subscriptions at ACI Worldwide, the global leader in mission-critical, real-time payments software, to its Merchant Advisory Board. All board members are charged with delivering high-level educational and networking opportunities for tenured payments professionals and those just beginning their careers in the field.

“It’s an honor to be part of the PaymentsEd Merchant Advisory Board, which is focused on promoting education and insights in payments,” said Tull. “ACI Worldwide’s global reach in real-time payments and billing puts us at the center of an industry that continues to push the limits when it comes to digital payments. I look forward to leveraging my experience to mentor and help others in this exciting and growing industry.”

Tull, a 20-year financial services executive, has built and led global teams at organizations such as Citigroup and JP Morgan. As sales leader for digital and subscriptions at ACI Worldwide, Tull leads teams focused on go-to-market strategy into new verticals, ensuring successful product launches for sustainability and growth while maximizing the end client user experience.

“We welcome Bill and ACI Worldwide onto our Merchant Advisory Board,” said Laura Lively, executive director for PaymentsEd. “Bill’s knowledge in the subscription and global payment spaces will broaden the expertise we have as we continue to ensure we’re providing the best possible insights and real-world information to our merchants.”

The group’s main event – the PaymentsEd Forum – will take place in Washington, D.C. from August 8-10, 2022. It’s the industry’s only event focused solely on educational and networking opportunities for payments professionals in a non-sales environment. The event gives attendees access to industry leaders and educational content that helps them to grow and become more successful and effective in their careers.

“The Payments Ed Forum was a great way to interact with other professionals and learn more about the best in class solutions and the direction of the Payments Ecosystem today and going forward.” – William Tull

About PaymentsEd

For more than three decades, PaymentsEd has been the leading source for card-not-present education (CNP). PaymentsEd is strictly for educational and networking, providing premium sessions that give merchants relevant insight into current CNP trends, regulations, and processes, as well as strategies to reduce risk and fraud without compromising revenue and customer loyalty.

PaymentsEd Forum

Laura Lively

612-802-7073

paymentsed.org

ContactContact

Categories

  • Personnel Announcements

The Next Generation of Student Health Insurance

 A local student insurance agency, Insurance For Students (IFS), has rolled out its next generation of student insurance products. Unlike traditional student insurance products, IFS has teamed up with FutureHealth to provide health promotion services which includes educational programs on alcohol misuse, opioids misuse, sleep disorder, anxiety, depression, loneliness etc. The program consists of documentaries on each topic, plus reading material that students can go through.

Given the past few years and the number of mental health issues students face and the challenges students are going through, IFS has added counseling services and case management in addition to the health insurance benefits. Our services are not just for college students, we offer insurance for higher education institutions, but for K-12 schools, private schools, nursey day care, sports, camps, etc. as well. We want all students to have the ongoing support to be successful at their institution and complete their education and not give up.

Insurance For Students/FutureHealth has offices in Delray Beach, FL and in West Springfield, MA. For additional information, please contact Gina Warga at GWarga@fhsmail.com.

Insurance for Students

Gina Warga

561-300-5677

www.insuranceforstudents.com

ContactContact

Categories

  • Education

Text of PM’s address at the First “Arun Jaitley Memorial Lecture”


नमस्कार !


आज का दिन मेरे लिए अपूर्णीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है। मेरे घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।आबे जी मेरे तो साथी थे ही, वो भारत के भी उतने ही विश्वसनीय दोस्त थे। उनके कार्यकाल में भारत जापान में उनके जो राजनीतिक संबंध थे हमारे उनको नई ऊंचाई तो मिली ही, हमने दोनों देशों की सांझी विरासत से जुड़े रिश्तों को भी खूब आगे बढ़ाया। आज भारत के विकास की जो गति है, जापान के सहयोग से हमारे यहां जो कार्य हो रहे हैं, इनके जरिए शिंजो आबे जी भारत के जन मन में सालों-साल तक बसे रहेंगे। मैं एक बार फिर दुःखी मन से मेरे दोस्त को श्रद्धांजलि देता हूं।


साथियों,


आज का ये आयोजन मेरे और एक घनिष्ठ मित्र अरुण जेटली जी को समर्पित है। बीते दिनों को याद करते हैं, तो उनकी बहुत सारी बातें, उनसे जुड़े बहुत से वाकये स्वाभाविक रूप से याद आते हैं, और यहां बहुत सारे उनके पुराने साथी मैं देख रहा हूं। उनकी oratory हम सब उसके कायल थे और उनके वन लाइनर वो लंबे अरसे तक हवा में गूंजते रहे थे। उनका व्यक्तित्व विविधता से भरा था और उनका स्वभाव सर्वमित्र वाला था। यह जितने भी लोग दिखते हैं, हर एक की अलग अलग दुनिया है लेकिन सब अरुण के मित्र थे। ये अरुण के सर्वमित्र की विशेषता थी और उनके व्यक्तित्व की इस खूबी को सभी आज भी याद करते हैं और हर कोई अरुण की कमी महसूस करता है।


मैं अरुण जेटली जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।


साथियों,


अरुण जी की स्मृति में इस लेक्चर का जो विषय रखा गया है – Growth through inclusivity, inclusivity through growth, वो सरकार की डवलपमेंट पॉलिसी का मूल मंत्र है। मैं थर्मन जी का विशेषरूप से आभारी हूं कि उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और मैंने कई बार उनको सुना भी है, उनको मैं पढ़ता भी रहता हूं। उनकी बातों में, उनके अध्ययन में, वो सिर्फ भारत में ही बोलते हैं तब नहीं, दुनिया के अन्य देशों में भी जब जाते हैं तो काफी रिसर्च करते हैं, लोकल टच उनकी हर एकेडमिक थिंकिंग में, उनकी फिलोसॉफी मे बहुत सटीक तरीके से वो उसको neat करते हैं, आज भी हम सबने अनुभव किया। बहुत ही अच्छे ढंग से उन्होंने वैश्विक परिस्थिति से लेकर के हमारे देश के बच्चों तक हमें ले आए। मैं उनका बहुत आभारी हूं उन्होंने समय निकाला।


साथियों,


जिस विषय पर यह चर्चा हो रही है, जिस विषय को लेकर के आज अरुण जेटली व्याख्यान का हमारा प्रारंभ हुआ है, अगर मैं इसी को सरल भाषा में कहूं तो एक प्रकार से ये थीम मेरी सीधी साधी भाषा में मैं कहूंगा, सबका साथ-सबका विकास। लेकिन इसके साथ ही, इस लेक्चर की थीम, आज के पॉलिसी मेकर्स के सामने आ रही चुनौतियां और दुविधाओं को भी Capture करती है।


मैं आप सभी से एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। क्या बिना Inclusion के सही Growth संभव है? आप अपने आप को पूछिए।क्या बिना Growth के Inclusion के बारे में सोचा भी जा सकता है क्या? Head of the government के तौर पर मुझे 20 साल से भी अधिक समय से काम करने का अवसर मिला है और मेरे अनुभवों का सार यही है कि – बिना inclusion के real growth संभव ही नहीं है। और, बिना Growth के Inclusion का लक्ष्य भी पूरा नहीं किया जा सकता। और इसलिए, हमने Growth through inclusivity का रास्ता अपनाया, सबके समावेश का प्रयास किया। बीते 8 वर्षों में भारत ने Inclusion के लिए, जिस Speed के साथ काम किया है, जिस Scale पर काम किया है, वैसा उदाहरण आपको पूरी दुनिया में कभी भी नहीं मिलेगा। बीते आठ साल में भारत ने 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। ये संख्या, साउथ अप्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड इसकी सारी आबादी को भी जोड़ दें, तो उससे भी ज्यादा होती है। यानी आप स्केल देखिए बीते आठ साल में भारत ने 10 करोड़ से ज्यादा Toilets बनाकर गरीबों को दिए हैं। थर्मन जी ने इसका बड़ा पैशन हो करके उल्लेख किया। ये संख्या साउथ कोरिया की कुल आबादी के दोगुने से भी ज्यादा है। बीते आठ साल में भारत ने 45 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक अकाउंट खोले हैं। ये संख्या भी जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, मैक्सिको इनकी Total Population से भी करीब-करीब उसके बराबर है। बीते आठ साल में भारत ने गरीबों को 3 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। और मुझे याद है एक बार आप ही के मंत्री परिषद के साथी ईश्वरन से मेरी बात हो रही थी, सिंगापुर के मिनिस्टर, जब मैं उनको यह स्केल बताता था, हां उसी का, तो ईश्वरन ने मुझे कहा तो आपको तो हर महीने एक नया सिंगापुर बनाना पड़ेगा।


मैं आपको Growth through inclusivity, inclusivity through growth का एक और उदाहरण देना चाहता हूं। भारत में कुछ साल पहले हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। जिसका उल्लेख थर्मन जी ने किया और आने वाले प्रमुख सेक्टर में उन्होंने हेल्थ सेक्टर की चर्चा भी को है। इस योजना की वजह से 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों को अच्छे से अच्छे अस्पताल में और हिंदुस्तान में कहीं भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना सुनिश्चित हुआ है। 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज। बीते चार साल में आयुष्मान भारत की वजह से देश के साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना मुफ्त इलाज कराया है। हमने इस योजना में Inclusion पर फोकस किया, गरीब से गरीब जो हैं, आखिर की पंक्ति में बैठा हुआ है उसको भी आरोग्य के संबंध में अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, और समय के साथ हमने देखा है वो पहलू तो इंक्लूजन का है लेकिन समय ने ये बताया है कि इससे ग्रोथक का रास्ता भी बनता चला गया। जो पहले Excluded थे, वो विकास की मुख्यधारा से जुड़े, तो डिमांड भी बढ़ी और Growth के लिए Opportunities का भी विस्तार हुआ। जब भारत की एक तिहाई आबादी, जो पहले बेहतर हेल्थकेयर की सुविधाओं से दूर थी, उसे इलाज की सुविधा मिली, तो इसका सीधा प्रभाव ये हुआ कि healthcare capacity को उसी हिसाब से खुद को मजबूत करना पड़ा। मैं आपको बताता हूं कि आयुष्मान भारत योजना ने कैसे पूरे हेल्थकेयर सेक्टर को Transform कर दिया है। 2014 से पहले हमारे देश का औसत था, एवरेज, 10 साल में करीब 50 मेडिकल कॉलेज बना करते थे। जबकि भारत में पिछले 7-8 साल में पहले के मुकाबले 4 गुना से ज्यादा, यानी करीब करीब 209 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। अब आप कल्पना कर सकते हैं कि कहां 50 और कहां 209, और आने वाले अभी 10 साल ये जब हिसाब लगाऊंगा तो वो और आगे बढ़ने वाला है, वो 400 तक पहुंचने वाला है। बीते 7-8 साल में भारत में Under Graduate Medical Seats में Seventy Five Percent की बढ़ोतरी हुई है। भारत में अब Annual Total Medical Seats की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो चुकी है। यानि अब देश को कहीं ज्यादा डॉक्टर मिल रहे हैं, देश में तेजी से आधुनिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। Inclusiveness के लिए लाई गई एक योजना का जमीन पर ग्रोथ की दृष्टि से भी इतना बड़ा प्रभाव हम बिल्कुल देख सकते हैं। हम उसको आक सकते हैं। और मैं तो आपको ऐसी दर्जनों योजनाएं गिना सकता हूं।


भारत के डिजिटल इंडिया अभियान ने, जिसका उल्लेख अभी थर्मन जी ने किया, लगभग 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स ने, गांव में रहने वाले गरीब तक भी इंटरनेट की ताकत को पहुंचाया है। भारत के भीम-UPI ने करोड़ों गरीबों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा से जोड़ा है। भारत की स्वनिधि योजना ने रेहड़ी-पटरी वाले साथियों को बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ने का अवसर दिया है जो हमारे यहां नगर पालिका में, महानगर पालिका में जो रेहड़ी पटरी वाले होते हैं जिनके साथ हमारा रोज का नाता होता है। बैंक मैनेजर होगा, उसके घर में रोज रेहड़ी पटरी वाला माल देता होगा लेकिन उसको बैंक में जगह नहीं होगी, ये हाल था, आज हमने इसको जोड़ दिया है। उसी प्रकार से भारत ने एक बहुत बड़ा काम किया है, दुनिया उस पर काफी कुछ इन दिनों जो अर्थशास्त्री लोग हैं, वो लिख भी रहे हैं, बड़ी बड़ी एजेंसियां उसका रेटिंग भी कर रहे हैं।


भारत का एक इनिशिएटिव है Aspirational District Programme, देश के 100 से ज्यादा जिलों में रहने वाले करोड़ों साथियों को Uplift कर रहा है। और ये एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक की कल्पना ये है कि हिंदुस्तान के और जिलों की तुलना में जो पीछे रह गए हैं, उनकी आकांक्षाओं को हम एड्रेस करें। उनको उस राज्य की टॉप पोजीशन की बराबरी तक ले आएं और फिर, धीरे धीरे उसको नेशनल टॉप की बराबरी तक ले आएं।


साथियों,


इसका इतना बड़ा पॉजिटिव इंपैक्ट हुआ है, और एक प्रकार से इन 100 डिस्ट्रिक का इंक्लूजन हो रहा है डेवलपमेंट की दुनिया में। भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति और ये बहुत बड़ा पैराडिग्म शिफ्ट है और शिक्षा पर भी थर्मन जी ने काफी बाल दिया अपनी बातचीत में, भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति मातृभाषा में, Mother Tongue में पढ़ाई पर जोर दे रही है। जो अंग्रेजी नहीं जानता है, जो Excluded है, उसे अब मातृभाषा में पढ़कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। भारत की उड़ान योजना, इसने देश के हमने कई हवाई पट्टियों को जीवंत कर दिया, नए एयरपोर्ट बनाए, दूर दूर टियर 2 टियर 3 सिटी में भी हम चले गए। और उड़ान योजना लाए fix amount में हवाई जहाज में सफर की एक रचना की। भारत की उड़ान योजना ने देश के अलग-अलग कोनों को हवाई मार्ग से जोड़ा है, गरीब को भी हवाई जहाज में उड़ने का हौसला दिया है। और मैं कहता था हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज में बैठेगा। यानी इंक्लूजन भी हो रहा है, ग्रोथ भी हो रहा है, उसी का परिणाम है। आज भारत में एविएशन सेक्टर का इतना ग्रोथ हो रहा है, एक हजार से ज्यादा नए एयरक्राफ्ट बुक हुए हैं भारत के लिए। इस देश में एक हजार से ज्यादा नए एयरक्राफ्ट खरीदना क्योंकि पैसेंजर वाला इंक्लूजन का जो हमारा अप्रोच रहा, उसी का परिणाम है।


अभी थर्मन जी ने जिसकी बात की जो मैंने गुजरात में जिसको बहुत मुख्यता से काम किया था जल जीवन मिशन, देश के हर घर को Piped Water Supply से जोड़ रहा है। नल से जल और सिर्फ वह पानी मिलता है नहीं, वह उसका समय बचाता है कठिनाइयां बचाता है, हल्दी कंडीशन के लिए Water की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। उन सारी दृष्टि से यह मिशन बहुत बड़ा सामाजिक जीवन और जिन्होंने बच्चों के न्यूट्रीशन का विषय किया उसका संबंध पानी से भी है। शुद्ध पानी, पीने का शुद्ध पानी ये भी न्यूट्रीशन के लिए बच्चों के लिए महत्वपूर्ण विषय है और हमारा नल से जल अभियान उस इश्यू को भी एड्रेस करने का एक बड़ा महा अभियान का एक हिस्सा है। सिर्फ तीन साल में ही इस मिशन ने 6 करोड़ से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा है। भारत में मोटे तौर पर हिसाब लगाएं तो 25 से 27 करोड़ घर हैं, उसमें से 6 करोड़ घरों को पानी पहुंचा दिया है जी। ये Inclusiveness, आज देश के सामान्य मानवी का जीवन आसान कर रही है, उसे आगे बढ़ने का हौसला दे रही है। और किसी भी देश के विकास में इसका कितना महत्व है, ये आप अर्थ जगत के लोग जो यहां बैठे हैं वो भली-भांति इस बात को जानते हैं।


मैं आपको एक और उदाहरण दूंगा। आप भी जानते हैं और ये तो मैंने देखा है की UN में भी इसकी चर्चा होती है। SDG में भी उसकी डेवलपमेंट गोल के उन मुद्दों पर भी चर्चा होती है और वो क्या है दुनिया में दशकों से अनेक देशों में Property Rights, ये बहुत बड़ा issue बना हुआ है। और जब प्रॉपर्टी राइट्स की बात करते हैं तब समझ के जो आखिरी लोग होते हैं वो सबसे ज्यादा वल्नरेबल होते हैं। उनके पास कोई दस्तावेज नहीं होता है। सबसे ज्यादा मुसीबतें उनको झेलनी पड़ती हैं। लेकिन आपको जानकर के खुशी होगी की भारत ने इस दिशा में जिस तेजी से काम किया है, वो अभूतपूर्व है। और मैं मानता हूं दुनिया के academician, दुनिया के इकोनॉमिस्ट इस विषय को अध्ययन करेंगे और दुनिया के सामने इस विषय को प्रस्तुत करेंगे कि स्वामित्व योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और इमारतों की मैपिंग का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। अभी तक भारत के डेढ़ लाख गांवों में ये काम हम ड्रोन की मदद से करते हैं। ड्रोन से सर्वे होता है और टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग होता है और पूरा गांव वहां मौजूद रहता है यह सारी प्रोसेस होती है तब, और डेढ़ लाख से अधिक गांव में ड्रोन से यह सर्वे पूरा किया जा चुका है। और 37 हजार स्कैवेयर किलोमीटर जमीन की मैपिंग का काम हो जा चुका है मतलब उन घरों से जुड़ी हुई जमीन वाला और 80 लाख से ज्यादा लोगों के लिए Property Card बनाए जा चुके हैं और यह भी जो मालिक है उसकी सहमति से होता है। उसके साथ विचार-विमर्श होता है उसके अड़ोस पड़ोस के लोगों के साथ विचार-विमर्श होता है एक लंबी प्रक्रिया है और इसका मतलब यह हुआ कि इससे गांव के लोगों को बैंक लोन मिलना आसान हुआ है, उनकी जमीन अब कानूनी विवादों से भी बच रही है।


साथियों, 


आज का भारत Reforms by compulsion के बजाय Reforms by conviction से आने वाले 25 साल का रोडमैप तैयार कर रहा है। देश आजादी के 100 साल मनाए तब देश कहां होगा इस लक्ष्य को लेकर के हम आज रोड मैप तैयार करके आगे बढ़ रहे हैं। दशकों पहले देश ने ये देखा था कि जब कोई रिफॉर्म मजबूरी में होता है तो उसके institutionalise होने की उम्मीद कम ही रहती है।


जैसे ही मजबूरी खत्म होती है, वैसे ही रिफॉर्म भी भुला दिया जाता है। रिफॉर्म जितने ज़रूरी होते हैं, उतना ही ज़रूरी वो environment होता है, motivation होता है। पहले भारत में बड़े रिफ़ॉर्म्स तभी हुए जब पहले की सरकारों के पास कोई और रास्ता नहीं बचता था। हम reforms को necessary evil के रूप में नहीं बल्कि एक win-win choice के रूप में मानते हैं, जिसमें राष्ट्रहित भी है, जनहित भी है। इसलिए बीते 8 सालों में हमने जो भी रिफ़ॉर्म किए, उन्होंने नए रिफॉर्म्स के लिए रास्ता तैयार किए हैं।


अरुण जी आज जहां भी होंगे, वो संतुष्ट होंगे कि वो जिस मिशन में भागीदार रहे, उसका लाभ आज देश को मिल रहा है। GST हो या IBC, इनको लेकर सालों तक चर्चा हुई, आज इनकी सफलता हमारे सामने है। Companies Act को decriminalize करना हो, corporate taxes को competitive, बनाना हो, space, coal mining और atomic sectors को खोलना हो, ऐसे अनेक रिफॉर्म आज 21वीं सदी के भारत की सच्चाई हैं।


साथियों,


हमारी पॉलिसी मेकिंग pulse of the people पर आधारित है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुनते हैं, उनकी आवश्यकता, उनकी आकांक्षा को समझते हैं। इसलिए हमने Policy को populist impulses के दबाव में नहीं आने दिया। People’s pulse के अनुसार फैसले लेना और populism के सामने हथियार डाल देने में क्या फर्क होता है, ये कोविड काल में हिंदुस्तान ने देखा है, और देखा ही नहीं दुनिया को दिखाया है। बड़े बड़े अर्थशास्त्री क्या कह रहे थे पैंडेमिक के समय, जब pandemic आई तो पूरी दुनिया में बड़े bail out packages के लिए, demand driven recovery के लिए, एक populist impulse था हम पर भी दबाव था और हमारी आलोचना होती थी। ये कुछ कर नहीं रहे हैं, कुछ देख नही रहे हैं, पता नही क्या कुछ हमारे लिए कहा गया। ये भी कहा गया कि लोग ये चाहते हैं, एक्सपर्ट ये चाहते हैं, बड़े बड़े विद्वान ये चाहते हैं। लेकिन भारत दबाव में नहीं आया, उसने एक अलग अप्रोच अपनाई और बहुत समझदारी के साथ शांत मन से अपनाई। हमने people first approach के साथ गरीब को सुरक्षा दी, महिलाओं, किसानों, MSMEs पर ध्यान दिया। हम दुनिया से अलग इसलिए कर पाए क्योंकि हमें People’s pulse यानि जनता क्या चाहती है, उसकी क्या चिंता है, इसका ऐहसास है। इसलिए भारत की रिकवरी और बाकी दुनिया की रिकवरी में जो फर्क है, वो हम साफ देख सकते हैं।


साथियों,


मैं अक्सर Minimum Government और Maximum Governance का आग्रह करता रहा हूं। हमारी सरकार ने ऐसे डेढ़ हजार कानूनों को खत्म कर दिया है, जो लोगों के जीवन में अनावश्यक रूप से दखल दे रहे थे। और मुझे याद है 2013 में जब भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पीएम कैंडिडेट बनाया था 2014 में चुनाव होना था यही दिल्ली में ही व्यापार जगत के लोगों ने मुझे कार्यक्रम के लिए बुलाया था और वो बड़े थोड़े गरम मिजाज का वातावरण था। क्या करोगे कितना करोगे फलाना करोगे यह सब पूछ रहे थे यह कानून बनाओगे नहीं कानून बनाओगे, ऐसा बड़ा दबाव था, कैंडिडेट था, चुनाव का दिन था तो हम भी जरा। मैंने कहा देखिए आप कानून बनाना चाहते हैं मैं आपसे एक वादा करता हूं मैं हर दिन एक कानून खत्म करूंगा, नए बनाने की गारंटी नहीं देता हूं, खत्म करूंगा। और पहले 5 साल में डेढ़ हजार कानून खत्म करने का काम कर दिया साथियों जो जनता सामान्य पर बोझ बन गए।


साथियों,


आपको जानकर के खुशी होगी, हमारी सरकार ने 30 हजार से ज्यादा यानी आंकड़ा पर भी आप चौंक जाएंगे जी, 30 हजार से ज्यादा ऐसे Compliances को भी कम कर दिया है, जो Ease of Doing Business और ease of living में बाधा बने हुए थे। 30,000 कंप्लायंसेज खत्म कर देना यानी जनता जनार्दन पर कितना अभूतपूर्व विश्वास का युग आया है उसका नतीजा होता है कि हम कंप्लायंसेज के बोझ से जनता को मुक्त कर रहे हैं। और मैंने लाल किले पर से कहा था कि मैं चाहता हूं सरकार लोगों की जिंदगी से जितनी बाहर चली जाए हमें निकलनी है। लोगों की जिंदगी में से सरकार सरकार सरकार, सरकार का प्रभाव कम से कम हो लेकिन जिसको सरकार की जरूरत है उसको सरकार का अभाव न हो ये दोनों विषयों को लेकर के हमने चलने का प्रयास किया है। आज मुझे आपको ये बताते हुए बहुत संतोष है कि Minimum Government की अप्रोच Maximum Outputs और Outcomes भी दे रही है। हम बहुत तेजी के साथ अपनी Capacity का विस्तार कर रहे हैं और इसके नतीजे आपके सामने हैं। COVID Vaccines का ही उदाहरण लें। हमारे देश के Private Players ने बहुत ही अच्छा काम किया है। लेकिन उनके पीछे Partner in Progress के रूप में सरकार की पूरी ताकत से खड़ी रही थी। Virus Isolation से लेकर Speedy Trial तक, Funding से लेकर Rapid Roll Out तक, जो कंपनियां Vaccine का निर्माण कर रही थीं, उन्हें सरकार का भरपूर सहयोग मिला। एक और उदाहरण हमारे Space Ecosystem का है। आज भारत पूरी दुनिया में सबसे विश्वसनीय और अत्याधुनिक Space Service Providers में से एक है। इस क्षेत्र में भी हमारा Private Sector Ecosystem बहुत ही बेहतरीन काम कर रहा है। लेकिन उनके पीछे भी Partner in Progress के रूप में सरकार की पूरी शक्ति है, जो उन्हें हर सुविधा और जानकारी उपलब्ध कराने में मदद कर रही है। जब हम भारत के Digital Payments Ecosystem का उदाहरण लेते हैं, तो हमारे यहां Fintech के साथ ही Digital Payments से जुड़े कई बड़े players हैं। लेकिन यहां भी देखें तो इनके पीछे Jam Trinity, Rupay, UPI और Supportive Policies का मजबूत आधार है। यहां मैंने केवल कुछ उदाहरण आपके सामने रखे हैं। लेकिन मैं इन्हें दुनिया के लिए एक रिसर्च का विषय मानता हूं, एकेडमिक वर्ल्ड को गहराई के जाने के लिए बाल देता हूं, दुनियाभर के इकोनॉमिस्ट को मैं निमंत्रण करता हूं, आइए इसकी बारीकियों को देखिए। इस विशाल देश अनेक विविध आवश्यकताएं उन सबके बावजूद भी हम किस प्रकार से आगे बढ़ रहे हैं। एक प्रकार से देखें तो अब सिर्फ प्राइवेट सेक्टर या सरकारी वर्चस्व वाले Extreme Models की बातें पुरानी हो चुकी हैं। अब समय है कि सरकार Private sector को Partner in Progress मानकर उन्हें प्रोत्साहित करे और हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


साथियों,


सबको साथ लेकर चलने, देश के पब्लिक और प्राइवेट, दोनों सेक्टर्स पर भरोसा करने की यही स्पिरिट है जिसके कारण आज भारत में growth के लिए अद्भुत उत्साह दिख रहा है। आज हमारा export नए रिकॉर्ड बना रहा है। सर्विस सेक्टर भी तेज़ी से ग्रोथ की तरफ बढ़ रहा है। PLI स्कीम्स का असर मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर पर दिखने लगा है। मोबाइल फोन सहित पूरे electronic manufacturing sector में कई गुना वृद्धि हुई है। आपको जानकर के आश्चर्य होगा जब मैं इस कोरोना कालखंड में टॉयज को लेकर मैंने समिट की थी, खिलौनों, तो कई लोगों को ये लगा होगा कि पीएम तो कभी झाड़ू की बात करता है, स्वच्छता की बात करता है, टॉयलेट की बात करता है और अब ये टॉयज की बात कर रहा है। कईयों को क्योंकि अब तक उन बड़ी बड़ी बातों में फंसे रहे हैं तो मेरी बातें उनके गले बैठती नहीं थी। सिर्फ खिलौनों पर मैंने ध्यान दिया खिलौने बनाने वालों पर मैंने ध्यान केंद्रित किया। टेक्नोलॉजी पर ध्यान दिया, इनोवेशन पर ध्यान दिया, फाइनेंशियल सेक्टर की तरफ ध्यान दिया, अभी तो 2 साल पूरे नहीं हुए हैं, मेरे देशवासी गर्व करेंगे के टॉयज का इंपोर्ट इतने कम समय में इतना घट गया, वरना हमारे घर घर में खिलौना विदेशी हुआ करता था। इतना इंपोर्ट कम हुआ है कि, इतना ही नहीं भारत के खिलौने भारत के टॉयज पहले जितना इंपोर्ट होता था उससे ज्यादा आज एक्सपोर्ट होने लग गए हैं। यानी कितना बड़ा पोटेंशियल untapped का, जैसे आपने कहा टूरिज्म, मैं सहमत हूं आपसे, भारत के टूरिज्म की संभावना इतनी अपार है लेकिन हम एक ही जगह पर अटक गए थे हिंदुस्तान के पूर्ण रूप में विश्व के सामने ले जाने का हमने, पता नहीं हमारी मानसिकता ही को चुकी थी और मैं तो विदेश के मेहमान जो भी आते हैं उन्हें हिंदुस्तान के किसी न किसी जगह पर जाने का आग्रह करता हूं, शायद मेरे टूरिज्म को, इस बार हमने योग का कार्यक्रम किया तो 75 आइकॉनिक स्थानों पर किया कि पता चले कि टूरिज्म के ऐसे ऐसे डेस्टिनेशन हैं हमारे यहां। टूरिज्म की संभावनाएं आपने सही फरमाया पूरे विश्व के लिए आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र बन सकता है भारत।


साथियों,


हमारी डिजिटल इकॉनॉमी भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। फिज़िकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश हो रहा है। यानि हमारे ग्रोथ इंजन से जुड़ा हर सेक्टर आज पूरी क्षमता से चल रहा है।


साथियों,


आजादी का ये अमृतकाल, भारत के लिए अनगिनत नए अवसर लेकर आ रहा है। हमारा निश्चय पक्का है, हमारा इरादा अटल है। मुझे विश्वास है, हम अपने संकल्पों को सिद्ध करेंगे, 21वीं सदी में उस उंचाई को प्राप्त करेंगे, जिसका भारत हकदार है। और जैसा थर्मन जी कुछ चैलेंज के लिए बता रहे थे मैं मानता हूं चुनौतियां है लेकिन अगर चुनौतियां हैं तो 130 करोड़ सलूशन भी है, यह मेरा विश्वास है और उन विश्वास को लेकर के चुनौतियों को ही चुनौती देकर के आगे बढ़ने का संकल्प लेकर के चल रहे हैं और इसलिए हमने इंक्लूजन का रास्ता लिया है और उसी रास्ते से ग्रोथ को भी पाने का इरादा रखा है। एक बार फिर अरुण जी को याद करते हुए, मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं। थर्मन जी को विशेष रूप से बढ़ाई देता हूं। आप सब का भी ह्रदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।


धन्यवाद !


*****




DS/TS/AV




(Release ID: 1840249)
Visitor Counter : 345




Read this release in:



Hindi







PARIMAN: The Geo-Portal for NCR made Public


National Capital Region (NCR) is presently spread over 55,083 Sq. Kms and has four participating states (24 Districts and entire NCT of Delhi) as its constituent area. For the purpose of effective utilization of Remote Sensing and GIS technology, a web geo-portal has been developed through National Informatics Centre (NIC), initially for use by NCR Participating states and the Office of NCRPB.


This Geo-Portal will help to improve decentralized planning and management in NCR region.


The Portal consists of around 179 Layers presented as Line, Point & Polygon feature covering details of various sectors like Land Use, Transport, Industries, Water, Power, Health, Shelter, Heritage & Tourism, Disaster Management, etc.


Geo-Portal for NCR known as ‘PARIMAN’ was launched on 31.08.2021 in the 40th meeting of the Board by Shri Hardeep Singh Puri, Chairman, NCRPB and Union Minister for Housing & Urban Affairs.


Now, with an intent of optimum utilization of resources in Public interest, NCRPB has made the Geo-Portal open to Public. The Geo-Portal can be accessed though the NCRPB website https://ncrpb.nic.in/  and also through the weblink https://ncrpbgis.nic.in/



***


YB/BK




(Release ID: 1840172)
Visitor Counter : 699




Read this release in:



Urdu







Ministry of Environment, Forest & Climate Change celebrates “Hariyali Mahotsav” – Tree Festival


The Ministry of Environment, Forest & Climate Change organized “Hariyali Mahotsav” – Tree Festival, at Talkatora Stadium, New Delhi, today celebrating the nation’s zeal for planting trees and saving forestsThe event was organised in collaboration with the State Governments, Police Institutions of NCT Government of Delhi and Schools of Delhi for undertaking plantation drives on the occasion and creating awareness about the importance of trees to protect our environment for present as well as future generations.



Union Minister of Environment, Forest and Climate Change, Shri Bhupender Yadav, called the nation forward to make the environment green and highlighted that protection of rivers, mountains and environment is a deeply embedded Indian sentiment as inscribed in our national song ‘Vande Mataram’. Lauding the participation of thousands of school children from Delhi, Delhi Police, officials of Delhi Forest Department, officials from M/o Environment, Forest and Climate Change, civil societies/NGOs and institutions from all across the country in joining the festival of “tree planting” in person and those who joined through virtual mode across the country, he urged people to follow environment friendly lifestyle to save our planet. Tree plantation is one of the actions towards Lifestyle for Environment (LiFE)as announced by the Prime Minister in CoP 26 at Glasgowand it is a need for all of us to come together to take LiFE forward as a campaign.





Today’s programme involves planation activities at 75 Nagar Vans, 75 km of road length around 75 Police establishments, in 75 schools of Delhi and 75 degraded sites across the country which are clear indication that people are not only welcoming but willing for participation in nature conservation. He appreciated the efforts of the nation in already achieving the country’s target of producing 175 GW of renewable power and moving with full force in reaching the renewed target of creation of 500 GW of renewable energy, as announced by Hon’ble Prime Minister at CoP26. India has committed to meet 50 percent of its energy requirements from renewable energy by 2030. He also shared the achievements and benefits of Soil Health Card Scheme launched by the Prime Minister. Till date about 23 crores soil health cards have been issued which shows our commitment towards health of soil.



Referring to the Prime Minister’s call for sustainable environment, Shri Yadav said that not only do we need to progress, provide energy, give people a respectable life, but at the same time, we need to resolve to save the earth.  He said that India has a population of 17% of the world yet it accounts for only 4% of carbon emission while other developed nations with the same percentage of population account for nearly 60% of carbon emission.  Therefore, India has demonstrated to the world the essence of mindful consumption of resources.  He appealed to the children to take up professions that would enable them to work towards green energy. 


He underlined the importance of ban on single use of plastics from 1st July and requested for shared responsibility from the citizens of the country in its full implementation and also informed the efforts being directed in creation of alternative solutions for an eco-friendly sustainable future.  India hosts rich biodiversity and in spite of the various anthropogenic challenges faced, the country thrives with 52 tiger reserves and 31 elephant reserves and many other endemic, vibrant wildlife and rich forests.


Shri Bhupender Yadav appealed to the students and the youth to work towards the resolve of the Prime Minister through plantation of trees, cleanliness, working in the field of new energy, keeping the earth green and developing a scientific attitude to save the world along with working on their careers in the future.



Speaking on the occasion, Union Minister of State for Environment, Forest and Climate Change and Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ashwini Kumar Choubeysaid that tackling climate change is among the major challenges confronting the world.  He reiterated PM’s clarion call for Lifestyle for Environment (LiFE) and highlighted the importance of trees in Indian Vedas and mythology.  The Minister shared his resolve to plant trees continuously over the next 2 months and urged the nation to not only plant trees but also nurture them. 


Secretary, Smt. Leena Nandan expressed that everyone has a relation with nature and todays’ program is markednot only for plantation of trees but also symbolises the celebration of 75 years of Independence as ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’. She appealed to the children to not only resolve to plant trees but also spread the message to every individual they come across.


Commissioner of Police, Shri Rakesh Asthana; Director General of Forests &Special Secretary, Shri Chandra Prakash Goyal; PCCF NCT of Delhi, Shri C.D. Singh and Additional Director General of Forests, Dr. S. P. Yadavand other senior officers of MoEF&CC also participated in the event. The children from various schools of Delhi and other stakeholders also joined the celebration. The event started with a Nukkad Natak from the school children of ASN Senior Secondary School, Delhi giving key messages on tree plantation and substituting the plastic from our life and also gave message through a pledge on save trees and protect our planet. The programme reached the pinnacle with a green concert being played by the famous Grammy award winner, Indian music composer Ricky Kej. As the music play a significant means of creating awareness especially immediate imprinting on the youth’s mind, this green concerts was organised highlighting the important role played by flora, fauna and rivers in the conservation of environment and biodiversity. 






*****


HS/IG/PD




(Release ID: 1840149)
Visitor Counter : 659













50 students from Odisha visit Maharashtra under Ek Bharat Shreshtha Bharat Azadi ka Amrit Mahotsav Student Exchange Program


50 students from Odisha completed their 5-day visit to Maharashtra recently under the Ek Bharat Shreshtha Bharat Azadi ka Amrit Mahotsav Student Exchange Program. The students reached Mumbai on 29th June as part of the Exchange Program. The exchange programme was facilitated by AICTE and Ministry of Education.







The batch of 50 students from Odisha were hosted by the Thakur College of Engineering and Technology, Mumbai and provided them an opportunity to learn about Maharashtra’s language, culture, traditions, music, food etc.




The team from Odisha were warmly welcomed and served with the Maharashtra’s favourite cuisine including puran poli, kothimbir, vadi, misal pav and kande poha. Apart from this, LIVE cake making workshop was demonstrated by the pastry chefs from the Thakur Institute of Hotel management which evoked much interest among the students.




As part of the tour, the students explored various places of historical and cultural significance. They visited the famous Gateway of India, the Chhatrapati Shivaji Maharaj Vastu Sangrahalaya, and the National Gallery of Modern Art. Formerly known as the Prince of Wales Museum, the Vastu Sangrahalaya houses a host of relics, artworks and artefacts from the Mughal empire era, Indus Valley Civilization, and displays of Mumbai’s trade relations with other continents.






To experience the flora and fauna of the state, the students visited the Sanjay Gandhi National Park which has the unique distinction of being the largest tropical forest anywhere in the world to be completely surrounded by urban sprawl. At the park, the students also got a chance to visit the Kanheri Caves which has around 100 caves that demonstrate unique Buddhist style of art and architecture.




Mumbai, which is the entertainment capital of India and the centre of Bollywood, the students visited the National Museum of Indian Cinema in Mahalakshmi. Students also explored Nehru Science Centre in Worli and the Girgaon Viewing Deck. Earlier, students visited the Thakur Institute of Aviation Technology to experience AR VR technology and Thakur Institute of Hotel Management.


On the last day of their visit, the students from Odisha along with the volunteers of TCET visited Global Vipassana Pagoda in Borivali. A valedictory function was held, that was marked by cultural performances like Odissi and Bharatanatyam dance by students.


 


During the stay, students from both the states had a chance to exchange views on traditions, culture, lifestyle, education, etc. They engaged in indoor and outdoor activities, fun games and friendly matches.





Student’s learning flight controls using a mock up at Thakur Institute of Aviation engineering.


Students participating in the Ek Bharat Shreshtha Bharat Azadi ka Amrit Mahotsav Student Exchange Program were full of interest and enthusiasm at their visit. GIET University Gunupur student Ananya Rai said that only after the visit we realised that Mumbai is an impeccable blend of the old and modern civilisation, the city seems to be growing every second but they still managed to protect their invaluable history beautifully. I would say this five-day programme was a complete success. Another student Ashutosh Biswal said the trip included 5 days of tour in which we get knowledge about its history, tradition, cloth, food, heritage, culture, language etc. It was the foremost experience to me, to get knowledge about the Maharashtra in nut shell. The best part is to have made new friends here, he added.


Ek Bharat Shreshtha Bharat programme aims to enhance interaction & promote mutual understanding between people of different states/UTs through the concept of state/UT pairing. The states carry out activities to promote a sustained and structured cultural connect in the areas of language learning, culture, traditions & music, tourism & cuisine, sports and sharing of best practices, etc.


*****


NB/OA




(Release ID: 1840155)
Visitor Counter : 647