Last Updated:
शेखपुरा जिले के सिरारी में रोजगार सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन होगा. यहां Aamdhane Pvt. Ltd., SIS Security India Ltd. और LIC of India मौके पर ही भर्ती करेंगी. 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए अलग-अलग प…और पढ़ें
शेखपुरा: बिहार के युवाओं को जल्द नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है. अगर आप 10वीं पास या ग्रेजुएट हैं और लंबे समय से रोजगार की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. शेखपुरा जिले के सिरारी में 11 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में देशभर में काम करने वाली 3 बड़ी कंपनियां मौके पर ही भर्ती करेंगी. खास बात यह है कि इसमें अलग-अलग उम्र, योग्यता और जॉब प्रोफाइल के हिसाब से अवसर मिलेंगे. आपको बता दें कि जिला नियोजनालय की ओर से आयोजित यह कैम्प जनता हाई स्कूल परिसर, सिरारी में सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
निजी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनी देगी रोज़गार
आपको बता दें कि निजी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनी Aamdhane Pvt. Ltd., SIS Security India Ltd. और LIC of India अपनी-अपनी जॉब वैकेंसी के लिए उम्मीदवार चुनेंगी. उम्मीदवारों को मौके पर ही इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जॉब लोकेशन में PAN India से लेकर शेखपुरा लोकल तक के विकल्प उपलब्ध हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, Aamdhane Pvt. Ltd. में एसोसिएट/असेंबली ऑपरेटर के पद के लिए 18-35 वर्ष आयु सीमा, न्यूनतम 10वीं पास से ग्रेजुएट तक की योग्यता और ₹15,000-18,000 वेतन के साथ PF, ESIC और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. SIS Security India Ltd. में सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर के पद पर ₹10,000-29,500 वेतन, EPF, बोनस, ग्रेच्युटी और ESIC का लाभ मिलेगा. वहीं LIC में बिमा सखी एजेंट के पद पर ₹7,000-15,000 वेतन और आकर्षक इंसेंटिव की पेशकश है.
कैसे हो सकते हैं शामिल
कैम्प में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना जरूरी है. उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक और तकनीकी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड और बायोडाटा लेकर आएं. चूंकि ये वैकेंसी निजी क्षेत्र से जुड़ी हैं इसलिए सेवा शर्तें और चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी पूरी तरह कंपनियों की होगी जबकि नियोजनालय सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में काम करेगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक 9279542642 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.