0
12

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग (ईसी) पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय राजनीति के ‘सदाबहार युवा’ लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने में लगे हैं।’ सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की तुलना नाजी जर्मनी के प्रचार मंत्री गोएबल्स से करते हुए आरोप लगाया कि वह सत्ता खोने की हताशा में झूठे और बेबुनियाद बयान दे रहे हैं।

#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s allegations on the EC, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “A perpetual youth of Indian politics who is consistently demeaning and degrading all the constitutional institutions, a new avatar of Goebbels, is now trying to put forth his… pic.twitter.com/upuEVmdjnX

— ANI (@ANI) August 10, 2025

यह भी पढ़ें – प्रमोद तिवारी बोले : इलेक्शन कमीशन अपनी निष्पक्षता प्रमाणित करे, राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे

‘उन सीटों का जिक्र नहीं जहां कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले?’

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बंगलूरू सेंट्रल सीट के बयान पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘अगर यह आंकड़े चुनाव आयोग के नहीं हैं, तो राहुल गांधी को 1 लाख फर्जी वोटरों की जानकारी कहां से मिली? उन्होंने सिर्फ उन्हीं इलाकों की बात क्यों की जहां भाजपा आगे थी? उन्होंने चामराजपेट और शिवाजीनगर जैसे इलाकों का जिक्र क्यों नहीं किया, जहां कांग्रेस को 60% से ज्यादा वोट मिले?’

#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s allegations on the EC, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “He is talking about the Bangalore Central seat, if it is not the data of the Election Commission, then from where did he get the information about the 1 lakh (fake voters… pic.twitter.com/OfXZ5ECVa4

— ANI (@ANI) August 10, 2025

‘कर्नाटक के सीएम-डिप्टी सीएम क्यों नहीं कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस?’

भाजपा सांसद ने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन पहले से ही विदेशी, राष्ट्रविरोधी ताकतों से मिलीभगत के शक के घेरे में हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ऐसे एनजीओ और नेताओं से मिलते हैं जो भारत विरोधी हैं, और यही गठबंधन विदेशी ताकतों के जरिए भारत के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s allegations on the EC, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “…The INDI alliance and the Congress are already under suspicion of colluding with foreign anti-national forces; there is already evidence of Rahul Gandhi meeting… pic.twitter.com/t62VS4174r

— ANI (@ANI) August 10, 2025

यह भी पढ़ें – Bihar SIR: दिल्ली में भाजपा ने भी लगाए थे राहुल गांधी जैसे आरोप, बिहार में ये काम क्यों नहीं कर रही कांग्रेस?

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए एक्स पर वीडियो साधा किया था। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें। आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें- http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें। ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है।’

वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।

चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है – पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट… pic.twitter.com/BIahCz2YBb

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2025