Last Updated:
MP News Live: मध्य प्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE
MP LIVE: मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग पचमढ़ी में होगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे. राहुल जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. उनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी आएंगे. ट्रेनिंग देने एक्सपर्ट्स की पूरी टीम आएगी. 71 जिला अध्यक्ष 10 दिन तक पचमढ़ी में रहेंगे. ट्रेनिंग को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय हुआ. बैठक में सिर्फ जिलाध्यक्षों की एंट्री होगी. उन्हें संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए जाएंगे. अगले चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. ट्रेनिंग कैंप को लेकर जिलाध्यक्षों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
October 17, 2025 23:24 IST
श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, याचिका खारिज
मध्य प्रदेश के श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी विशेष याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके बाद ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा उनके पद के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीनने का फैसला बरकरार है. नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग ने ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. कोर्ट की विशेष पीठ के जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आलोक राधे ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया. यह मामला पिछले नगर पालिका चुनावों में हुई गड़बड़ी और गंभीर अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसके आधार पर ग्वालियर हाईकोर्ट ने रेणु गर्ग के अधिकारों पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद श्योपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. इस फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में अनियमितताओं को लेकर न्यायिक सख्ती जारी रहेगी.
October 17, 2025 23:17 IST
सीधी जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम बोले- एनेस्थीसिया डॉक्टर की कमी होगी दूर
सीधी: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों और डॉक्टर कक्षों का दौरा किया.निरीक्षण के बाद, उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों की महत्ता पर विशेष ज़ोर दिया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “डॉक्टर और पैरामेडिकल जितना ही उपयोगी है, उससे कहीं और ज़्यादा उपयोगी आउटसोर्स कर्मी हैं.” उन्होंने स्पष्ट कहा कि आउटसोर्स कर्मियों के सहयोग के बिना जिला अस्पताल का सुचारू रूप से चलना संभव नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वह सीधी में एनेस्थीसिया डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
October 17, 2025 21:16 IST
राष्ट्रपति मुर्मु ने किया मध्य प्रदेश को सम्मानित, MP ने देश के टॉप-5 राज्यों में पाया प्रथम स्थान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश को सम्मानित किया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में, राष्ट्रपति ने जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश को देश के प्रथम पाँच राज्यों में प्रथम स्थान हासिल करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया. राज्य की ओर से जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने राज्य स्तरीय पुरस्कार ग्रहण किया. मध्य प्रदेश के प्रदर्शन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनजातीय समुदाय के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम बताया गया. इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में पीएम जनमन (PM-JANMAN) योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए शिवपुरी जिले को भी सम्मानित किया गया. वहीं, ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों की श्रेणी में बैतूल जिले को भी पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त, ‘धरती आबा जन भागीदारी अभियान’ के तहत गुना, बुरहानपुर और विदिशा जिलों को भी पुरस्कृत किया गया, जो जमीनी स्तर पर जनजातीय विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
October 17, 2025 20:17 IST
ढाबा संचालक को बेरहमी से पीटा
भिंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार ढाबा संचालक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. मेहगांव स्थित ढाबे के संचालक के साथ मारपीट की गई. बदमाशों से खाने के पैसे मांगना और शराब पीने से मना करना ढाबा संचालक को भारी पड़ा. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी-डंडों और सरिया से मारपीट की और अवैध हथियार दिखाकर धमकाया. वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों की धरपकड़ जारी है.
October 17, 2025 20:00 IST
बाबा महाकाल के दर पर पंच पर्व की शुरुआत
उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में धनतेरस के एक दिन पहले शाम को होने वाली आरती में एक फुलझड़ी जलाकर दीपावली पर्व की शुरुआत की गई.
October 17, 2025 19:12 IST
‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन के साथ जुड़ी बिहार की जनता: कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया
भाजपा शासित राज्यों के CM खासकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार के चुनावी दौरों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन के साथ जनता ने अपना जुड़ाव दिखाया है, जनता भारी संख्या में राहुल गांधी और महागठबंधन के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. यह साफ-साफ संदेश है कि बिहार में महागठबंधन और कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त जीत होने वाली है. जहां तक सवाल है सीएम मोहन यादव का, तो उनके दौरों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता अपना मन बना चुकी है और अब नीतीश गठबंधन और भाजपा सरकार वहां से साफ होने वाली है.
October 17, 2025 18:23 IST
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत
हरदा जिले में एक तेज रफ्तार डंपर ने टू-व्हीलर को टक्कर मारी. हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई. दोपहिया सवार महिला पति के साथ डॉक्टर को दिखाने हरदा आ रही थी. इसी दौरान रेत से भरे डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई. मृतका अर्चना गुर्जर नहाली कला गांव की रहने वाली थी. अर्चना की पांच साल की बेटी भी है. सिविल लाइन थाने के खामापड़वा गांव की यह घटना है.
October 17, 2025 17:21 IST
श्योपुर नगरपालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका
श्योपुर नगरपालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है. विशेष अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा श्योपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पावर छीने जाने का यह मामला है. रेणु गर्ग ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. न्यायाधीश संजय कुमार और आलोक राधे ने याचिका खारिज की है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने पिछले नगरपालिका चुनावों में हुई गड़बड़ी और अनियमितता को देखते हुए एक्शन लिया था. याचिका खारिज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ.
October 17, 2025 17:00 IST
हवाला मनी लूटकांड में बड़ा अपडेट
सिवनी में चर्चित हवाला मनी लूटकांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. दो दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद SDOP पूजा पांडे सहित सभी आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय सिवनी में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
October 17, 2025 16:52 IST
हरदा कृषि मंडी में किसानों और व्यापरियों में विवाद
हरदा कृषि मंडी में किसानों और व्यापरियों में विवाद हो गया. व्यापरियों ने उपज नीलाम बंद की. दरअसल मक्का का भाव कम होने पर किसानों और व्यापरियों में विवाद हुआ था. तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. समझाइश के बाद नीलामी फिर शुरू हुई.
October 17, 2025 16:29 IST
SP से पुलिस की बर्बरता की शिकायत
उमरिया में चोरी के आरोपी रोहित प्रजापति को पकड़ने गई पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगे हैं. आरोपी की पत्नी, बेटी और माता-पिता के शरीर पर डंडे से पिटाई के जख्म हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के खलेसर की यह घटना है. पीड़ित परिवार शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा. एसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.
October 17, 2025 15:59 IST
पटाखे की दुकानों में लगी आग
धार में आज पटाखे की दुकानों में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्राम बिल्दा की यह घटना है.
October 17, 2025 15:32 IST
प्रेमानंद जी महाराज के लिए यज्ञ
उज्जैन के मां बगलामुखी धाम में संत प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ्य कामना के लिए यज्ञ किया गया. श्रद्धालुओं ने हाथों में फोटो लिए प्रेमानंद जी महाराज के जल्दी ठीक होने की कामना की.
October 17, 2025 14:24 IST
बैतूल- लगातार दूसरे दिन मिठाई दुकानों पर जारी खाद्य विभाग की कार्यवाही
बैतूल में लगातार दूसरे दिन मिठाई दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्यवाही जारी है. खुले मिठाई नमकीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. बीकानेर मिष्ठान के दो कारखानों को सील किया गया था. स्वच्छता बरतने के आश्वासन पर कारखानों में प्रोडक्शन की अनुमति दी गई. जिला खाद्य निरीक्षक और तहसीलदार निरीक्षण और सिज़िंग की कार्यवाही कर रहे. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी.
October 17, 2025 14:21 IST
खंडवा में मासूम की मौत, डॉक्टर पर लगा गलत इलाज का आरोप
खंडवा में मासूम की मौत हो गई है. डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगा है. यह मामला खंडवा के गांधवा गांव का है, जहां परिजन का आरोप है कि सलाइन में पांच इंजेक्शन का हैवी डोज दिया गया. पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत पर परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए थे. कथित डॉक्टर हिमांशु यादव ने बच्चे को निमोनिया बताकर इलाज शुरू किया था. हिमांशु यूक्रेन से पढ़ाई अधूरी छोड़कर आया था और इलाज करने लगा था. पिपलौद थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पहले भी एक युवती का गलत इलाज से मौत का आरोप लग चुका है.
October 17, 2025 13:49 IST
भोपाल के कोलार क्षेत्र में सड़क हादसा
भोपाल के कोलार क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सुबह चिचली बैरागढ़ के पास हादसा हुआ था. तेज रफ्तार होंडा सिविक कार रेलिंग से टकराई और रफ्तार इतनी तेज थी जिसके चलते दूसरी साइड से आ रही एक अन्य कार में जा घुसी, इससे दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हुई. होंडा सिविक कार में 5 युवक सवार थे. दूसरी कार में एक युवक सवार था, जिसे मीदिया अस्पताल भेजा गया था. इसमें इलाज के दौरान डीपीएस के एक छात्र की मौत हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह मामला थाना कोलार क्षेत्र का है.
October 17, 2025 13:14 IST
इंदौर- लोकायुक्त के छापे पर सबसे बड़ी खबर, 20 करोड़ का मालिक निकला रिटायर्ड अफसर
October 17, 2025 12:54 IST
चलती बाइक से युवती पर एसिड अटैक का प्रयास
बाइक सवार युवकों ने चलती गाड़ी में युवती सुकन्या साहू पर एसिड फेंकने की कोशिश की. एसिड के कुछ छींटे युवती के चेहरे पर पड़े, जिससे वह झुलस गई. पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया है. घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिपलानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात कर दी गई है.
October 17, 2025 12:26 IST
दशहरा मिलन के लिए जा रहे मंत्री के काफिले को ई रिक्शा ने मारी टक्कर
छतरपुर में दशहरा मिलन के लिए जा रहे राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में रिक्शा में सवार एक बुजुर्ग के दोनों पैर टूट गए.
October 17, 2025 12:18 IST
दिवाली से पहले एमपी में एडवांस सैलरी की मांग
दिवाली से पहले, मध्य प्रदेश के संविदा, दैनिक वेतनभोगी, और आउटसोर्स कर्मचारियों ने एडवांस सैलरी और फेस्टिवल एडवांस की मांग की है. संविदा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से यह मांग उठाई है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कर्मचारियों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है. दिवाली के त्योहारी सीजन को देखते हुए, कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें आर्थिक सहायत की आवश्यकता है, ताकि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार अच्छे से मना सकें.