0
2

15 लाख दे दो टिकट मिल जाएगा। बस पैसा कैश में चाहिए। बहनजी के पास गए तो अमाउंट बढ़ जाएगा। इसलिए 35 हजार दो फॉर्म भरो, सब फाइनल करा देते हैं। सांसद जी से मिलवा दूंगा, यहां सब कुछ वही देखते हैं। इसके बाद मैदान में जीत की तैयारी के लिए उतर जाइए।

.

भास्कर के खुफिया कैमरे पर यह दावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गौतम कर रहे हैं। उमाशंकर ने कैंडिडेट बनकर पहुंचे भास्कर रिपोर्टर से टिकट की पूरी डील की। ऑपरेशन टिकट के सौदागर पार्ट -2 में पढ़िए और देखिए जिन पार्टियों की अन्य राज्यों में सरकारें रही हैं वह बिहार में कैसे बेच रहीं टिकट…

यूपी में कई बार सत्ता संभालने और देश के कई राज्यों में मजबूत स्थिति बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी बिहार में टिकट बेच रही है। इसकी पड़ताल के लिए भास्कर रिपोर्टर कैंडिडेट बनकर पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित बसपा के राज्य कार्यालय पहुंचे। यहां हमारी मुलाकात बसपा के राज्य प्रभारी उमाशंकर गौतम से हुई। उन्होंने टिकट के लिए रिपोर्टर से हर तरह की डील की…

रिपोर्टर – मोतिहारी से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं? उमाशंकर – मोतिहारी खाली है, पार्टी की सदस्यता लीजिए फिर टिकट दे देंगे।

रिपोर्टर – इसके लिए क्या करना होगा? उमाशंकर – फॉर्म भरिए और 25 हजार रुपए की रसीद कटानी होगी। इसके अलावा 10 हजार ऊपर से देने होंगे।

रिपोर्टर – ठीक है, हो जाएगा। उमाशंकर – किस समाज से आते हैं?

रिपोर्टर – कुशवाहा समाज से हैं, अपना वोट भी बहुत है। उमाशंकर – बढ़िया है, टिकट फाइनल कर देते हैं।

रिपोर्टर – 35 हजार के अलावा क्या करना होगा? उमाशंकर – आप फॉर्म भरिए, सांसद जी आएंगे उनके सामने बात हो जाएगी।

रिपोर्टर – हम साफ-साफ बात करना चाहते हैं, जैसे भी हो फाइनल हो जाए। उमाशंकर – मोतिहारी मेरे पास है, मुझे ही फाइनल करना है। आप जुड़िए और जीतिए।

रिपोर्टर – मैं तो यही सोचकर आया हूं, यूपी से सटा हुआ क्षेत्र है, बसपा का कोर वोट मिल जाएगा। उमाशंकर – हां-हां, इसका पूरा फायदा मिल जाएगा। चुनाव में आप क्या खर्च करेंगे?

रिपोर्टर – एक करोड़ रुपए तो खर्च हो ही जाएंगे। उमाशंकर – आप स्वेच्छा से दे दीजिएगा, पार्टी के लिए। आप तो जानते हैं, खर्चा बहुत ज्यादा है।

बसपा के राज्य प्रभारी उमाशंकर गौतम ने हमसे टिकट के लिए 15 लाख की डिमांड की।

बसपा के राज्य प्रभारी उमाशंकर गौतम ने हमसे टिकट के लिए 15 लाख की डिमांड की।

मायावती का चुनाव खर्च बताकर, बढ़ाया सीट का रेट

बसपा के प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने चुनाव में पार्टी की सुप्रीमो मायावती का खर्च बताकर टिकट के रेट की डील की। बसपा सुप्रीमो के खर्च के सवाल पर उमाशंकर गौतम ने टिकट का दाम बड़ी सफाई से बताया…

उमाशंकर – बहन जी के एक कार्यक्रम पर एक करोड़ रूपए खर्च हो जाता है। जेड प्लस सुरक्षा है, साधारण विमान से आएंगी नहीं। रिपोर्टर – हां, ये तो है, बड़ी लीडर हैं।

उमाशंकर – टेंट पंडाल से लेकर सेफ रूम तक लखनऊ से आता है। 30 लाख तो सेफ हाउस और मंच में लग जाता है। रिपोर्टर – बजट तो आप बता ही दीजिए, क्या होगा, कितना देना होगा।

उमाशंकर – 10 से 15 लाख कर दीजिएगा, टिकट फाइनल हो जाएगा। रिपोर्टर – हमने 11 से 12 तक का सोचा है?

उमाशंकर – इसमें भी कम कर दिए, चलिए ठीक है। रिपोर्टर – पैसा कैश देना होगा या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा?

उमाशंकर – सब कैश होगा, ऑनलाइन नहीं होगा। रिपोर्टर – ठीक है, कैश ही कर दिया जाएगा।

उमाशंकर – सांसद जी से मिलवा देंगे। अगर बहन जी से मिलोगे तो रेट काफी बढ़ जाएगा। इसलिए यहीं फाइनल कर लो, बाद में मिलवा देंगे। आप निश्चिंत रहिए, जाइए तैयारी कीजिए।

बसपा में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं

टिकट की डील के बाद हम पार्टी कार्यालय प्रभारी के पास पहुंचे। पार्टी की सदस्यता का फॉर्म देते हुए कार्यालय प्रभारी ने कहा 25 हजार रुपए सदस्यता का लगेगा।

10 हजार रुपए ऊपर से देने होंगे। रिपोर्टर ने सवाल किया, 10 हजार किसलिए। कर्मचारी बोला- अलग से देना होगा। कर्मचारी ने साफ कहा, पैसा कैश में चाहिए होगा। ऑनलाइन कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है। रिपोर्टर ने इतना पैसा कैश नहीं होने की बात कही, कार्यालय प्रभारी ने कहा, कैश लेकर आइए।

दिल्ली से लेकर पंजाब तक सत्ता में अपनी ताकत दिखाने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बिहार में टिकट बेच रही है। पार्टी का नाम और उसकी छवि आम आदमी, यानि ईमानदारी वाली रही है, लेकिन बिहार चुनाव में एक सीट के लिए 20 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। भास्कर रिपोर्टर कैंडिडेट बनकर पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तो यहां हमसे प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव ने टिकट पर डील की…

रिपोर्टर – मोतिहारी सीट से टिकट के लिए आए हैं? मनोज कुमार – पार्टी में डोनेशन हो जाएगा ना?

रिपोर्टर – पार्टी की जो गाइडलाइन होगी वह पूरी की जाएगी। मनोज कुमार – ठीक है, अध्यक्ष जी से बात करके बताया जाएगा।

रिपोर्टर – आप जैसा बोलिएगा, वैसे किया जाएगा। मनोज कुमार – ठीक है, कल आइए। हम अध्यक्ष जी से बात कर लेते हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव ने हमसे टिकट के लिए 20 लाख की डिमांड की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव ने हमसे टिकट के लिए 20 लाख की डिमांड की।

एक दिन बाद बुलाकर 20 लाख की डिमांड कर दी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष से बात कर टिकट फाइनल करने की बात कही। बताए समय पर भास्कर रिपोर्टर दोबारा आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच गया। दूसरे दिन प्रदेश प्रवक्ता ने अध्यक्ष के हवाले से टिकट की डील की।

मनोज यादव – अध्यक्ष जी से बात हो गई है, वह पूछ रहे हैं आप कितना कर दीजिएगा? रिपोर्टर – पार्टी का जो आदेश होगा, टिकट के लिए करना ही होगा।

मनोज यादव – हमारी पार्टी की ज्यादा डिमांड नहीं होती है, अध्यक्ष जी से बात हुई तो वह 20 लाख बोल रहे हैं। रिपोर्टर – कुछ गुंजाइश नहीं होगी क्या इसमें? प्रदेश अध्यक्ष बोले हैं, या ऊपर बिग बॉस?

मनोज यादव – बिहार प्रदेश अध्यक्ष जी ने बोला है, चलिए आप 17 कर दीजिएगा। रिपोर्टर – 17 लाख नहीं 15 में सेट करा दीजिए।

मनोज यादव – पार्टी को देखिए, 17 ठीक है, यही फाइनल कीजिए। पार्टी की तरफ से कैंडिडेट्स को फंडिंग भी आती है। इसका भी तो लाभ देखिए। रिपोर्टर – कैश देना है या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा।

मनोज यादव – पूछ लेंगे अध्यक्ष जी से कैसे लेना है। वैसे आप अपनी सुविधा अनुसार दे सकते हैं। रिपोर्टर – सभा में कौन आएंगे?

मनोज यादव – भीड़ रहेगी तो अरविंद जी आ जाएंगे।

प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव ने टिकट के लिए पैसे की डील करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के लिए होटल चाणक्य के रुम नंबर 110 में भेजा। रिपोर्टर के सवाल पर मनोज यादव ने कहा, पूरी बात हो चुकी है। बस अध्यक्ष जी जो बोलेंगे वही कीजिएगा, बाकी टिकट फाइनल है।

मनोज यादव ने कहा- अध्यक्ष जी से बात हो गई है, वह अब कुछ नहीं पूछेंगे। सब डन हो गया है, बस आप जाकर मिल लीजिए। वहां बहुत लोग होंगे, कोई कुछ बोलेगा नहीं, बोल दीजिएगा। ऑफिस से सब हो गया है।

इसके बाद हम चाणक्य होटल पहुंचे, यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव से टिकट पर बात हुई। यह प्रदेश अध्यक्ष का मैनेजमेंट था, डील होने के बाद वह निचले स्तर के नेताओं को हमसे मैनेज कराना चाहते थे।

राकेश यादव – वहां अभी आपका क्या समीकरण है? रिपोर्टर – कुशवाहा जाति से होने की वजह से जातीय समीकरण मजबूत है, बाकी पार्टी का कोर वोट और ताकत जीत दिला सकती है।

राकेश यादव – आपकी क्या स्थिति है मैदान में? हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं, जो मजबूत होगा वहां पूरी ताकत लगाएंगे। रिपोर्टर – बहुत बढ़िया है, बस पार्टी का सपोर्ट मिल जाए तो जीत पक्की है।

राकेश यादव – ठीक है, बात हो गई है। आप एक बार औपचारिकता के लिए जिलाध्यक्ष से मिल लीजिएगा। सब पुराने साथी हैं, मिलाकर चलना होता है। रिपोर्टर – आपकी तरफ से हरी झंडी मिल जाए तो ठीक होता?

राकेश यादव – हम पता कर लेते हैं, फिर बात करते हैं। इसके बाद फाइनल करते हैं। रिपोर्टर – आप जैसा बताएंगे वैसा ही किया जाएगा।

राकेश यादव – आप उनके पास जाइएगा तो ये मत बताइएगा कि मुझसे मिल चुके हैं। आप बोलिएगा प्रदेश अध्यक्ष से मिलवा दीजिए, फिर व्यवस्था बना दी जाएगी। वहां से सेट कीजिए, हम कर देंगे। सब साथ हैं तो किसी को नाराज नहीं करना है।

यूपी की एनडीए सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी बिहार में टिकट बेच रही है। भास्कर की पड़ताल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष टिकट के लिए पैसे की डील करते एक्सपोज हो गए।

भास्कर रिपोर्टर कैंडिडेट बनकर जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर को कॉल किया तो उन्होंने पार्टी ऑफिस के बजाए घर बुलाया। पढ़िए दो दिनों में राजभर ने कैसे फाइनल किया टिकट…

रिपोर्टर – मोतिहारी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, यूपी से सटा है, अपना जातीय समीकरण भी फिट है। उदय नरायण राजभर – अभी एनडीए में अलायंस की बात चल रही है, जब तक फाइनल नहीं होता हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

रिपोर्टर – पार्टी चुनाव को लेकर क्या समीकरण बना रही है? उदय नरायण राजभर – सब कुछ सेट है, अब अलायंस नहीं हुआ तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।

रिपोर्टर – सर, कब तक फाइनल होगा? उदय नरायण राजभर – एक दिन इंतजार कर लीजिए, शनिवार को दो बजे के बाद कॉल कीजिएगा।

रिपोर्टर – आप जैसा बोलेंगे, वैसा किया जाएगा। उदय नरायण राजभर – आप कल दोपहर बाद कॉल कीजिएगा, सब क्लियर कर देंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो गई है, 10 लाख दे दीजिए

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर को भास्कर रिपोर्टर ने कॉल किया। राजभर ने शाम को 6 बजे के बाद घर बुलाया और 10 लाख में टिकट की पूरी डील की…

रिपोर्टर – क्या निर्णय लिया गया? उदय नरायण राजभर – देखिए, आपसे जो बात हुई थी वही फाइनल है।

रिपोर्टर – आप बताएं सर, मोतिहारी सीट का क्या हुआ? उदय नरायण राजभर – आपकी बातें हमने राष्ट्रीय कमेटी को बता दी हैं, वहीं से होना है।

रिपोर्टर – क्या बताया आपने? उदय नरायण राजभर – बायोडाटा स्कैन करके सेंड कर दिया, बात भी हो गई है। कल राष्ट्रीय महासचिव आ रहे हैं, सारी सीट की घोषणा कर दी जाएगी। अगर आप चाहें तो आपका नाम फाइनल कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर – गठबंधन नहीं हो पाया क्या? उदय नरायण राजभर – नहीं, आज हमने खारिज कर दिया, एक-दो सीट लेकर हम क्या करेंगे।

रिपोर्टर – राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात हो गई है? उदय नरायण राजभर – हम जो भी करते हैं, बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बताए नहीं करते। राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री डॉक्टर अरविंद राजभर आ रहे हैं।

रिपोर्टर – वही सारा कुछ फाइनल करेंगे? उदय नरायण राजभर – हां, उन्हीं को करना है। हमने लिस्ट जारी कर दिया है, आपके बारे में भी बता दिया है। नाम तो राष्ट्रीय अध्यक्ष फाइनल करेंगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर ने हमसे कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो गई है। आप पैसे दीजिए सब हो जाएगा।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर ने हमसे कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो गई है। आप पैसे दीजिए सब हो जाएगा।

बंद कमरे में हुई टिकट की पूरी डील

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर ने पहले कुछ नेताओं के सामने बात की, लेकिन जब टिकट के लिए पैसे की डील करनी हुई तो उन्होंने कमरा बंद करा दिया। वहां कोई नहीं था, इस दौरान पैसे की पूरी डीलिंग हुई।

उदय नरायण राजभर – 10 लाख देना होगा। रिपोर्टर – ऑनलाइन होगा या कैश देना होगा?

उदय नरायण राजभर – ऑनलाइन नहीं, सब कैश में ही देना होगा। रिपोर्टर – यह पैसा टिकट के लिए ही देना होगा ना, इसमें कुछ और तो नहीं?

उदय नरायण राजभर – यह टिकट के लिए प्रक्रिया है, उसके लिए ही देना होगा। रिपोर्टर – सर, हम जो 10 दे रहे हैं, उसके बदले यह लगे कि हमारे साथ पार्टी खड़ी है?

उदय नरायण राजभर – हां-हां, ऐसा ही होगा। रिपोर्टर – राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रचार में आएंगे तो खर्चा कौन देगा?

उदय नरायण राजभर – वह सब कुछ आपको देखना होगा। रिपोर्टर – राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो गई है, 10 वाली यह नहीं कि बाद में बढ़े?

उदय नरायण राजभर – हां, राष्ट्रीय अध्यक्ष को बता दिया गया है, सब कुछ।

कैंडिडेट से मोबाइल पर बात कराई, किश्त में पैसे की डील हुई

भास्कर रिपोर्टर ने पहले से दूसरे रिपोर्टर को तैयार किया था। प्लान के तहत उदय नरायण राजभर से पूरी बात उगलवाने के लिए कैंडिडेट से वॉट्सऐप कॉल पर बात करने को कहा। उदय नरायण राजभर तैयार हो गए, रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने पैसे का पूरा गणित बताया…

रिपोर्टर – सर नमस्कार कैसे हैं? (वॉट्सऐप कॉल पर) उदय नरायण राजभर – जी बढ़िया हैं, वॉइस कॉल पर बात नहीं करते हैं, वॉट्सऐप सुरक्षित है। आप भी सुरक्षित रहिए, हम भी सुरक्षित रहेंगे।

रिपोर्टर – सर हमारा टिकट फाइनल हो गया? उदय नरायण राजभर – जो कल हमसे बात हुई थी, वही बात हो रही है। 10 लाख में टिकट फाइनल हो गया है। इसके बाद आपको किसी भी नेता के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना है।

रिपोर्टर – 10 कल ही पूरा फाइनल कर देना होगा? उदय नरायण राजभर – जी, बिल्कुल, तभी सीट बुक हो पाएगी।

रिपोर्टर – किश्त में कर दें तो कोई दिक्कत? उदय नरायण राजभर – नहीं भाई, किस्त में नहीं कीजिए।

रिपोर्टर – दो किश्त में करा दीजिए, बड़ा अमाउंट है, वह भी कैश देना है? उदय नरायण राजभर – चलिए, ठीक है, कर दीजिए। 5-5 लाख का दो किश्त दे दीजिए। पहली किस्त टिकट से पहले और दूसरी किश्त 5 लाख की सिंबल से पहले दे दीजिएगा।

रिपोर्टर – यही ठीक रहेगा? उदय नरायण राजभर – हां, कल 5 दे दीजिए, घोषणा हो जाएगी। जिस दिन सिंबल मिलेगा, उसी दिन 5 बकाया दे दीजिएगा।

रिपोर्टर – इसका कोई रसीद भी मिलेगा क्या? उदय नरायण राजभर – नहीं, कोई रसीद नहीं मिलेगा। इसमें सिर्फ विश्वास चलता है। आपको घोषणा से मतलब है, आपको चुनाव लड़ना है।

ओमप्रकाश राजभर की जानकारी में पूरी डील

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर के मुताबिक पैसे की पूरी डीलिंग की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को होती है।

भास्कर की इन्वेस्टिगेशन में यह सामने आया कि चुनाव में टिकट बेचने की पूरी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की जानकारी में होती है।

प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण राजभर के मुताबिक सिंबल राष्ट्रीय अध्यक्ष ही फाइनल करते हैं। उदय नरायण राजभर काफी लंबे समय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, वह 2019 से चुनाव लड़ रहे हैं।

उदय नरायण राजभर के मुताबिक 2020 में पार्टी का बिहार में बीएसपी, ओबीसी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ अलायंस था। उत्तर प्रदेश में अभी भी एनडीए के साथ अलायंस है। वह दावा करते हैं, बिहार में 156 सीटों पर जातीय समीकरण से वह मजबूत स्थिति में हैं।

क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम

बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके।

चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb