71th National Film Awards Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रहीं सम्मान

0
12

Last Updated:

National Film Awards Live: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. विक्रांत मैसी

National Film Awards: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए मोहनलालरानी मुखर्जी और शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला.

नई दिल्ली. 71th National Film Awards Live: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार का आयोजन 23 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन शुरु हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कार प्रदान कर रही हैं. यह अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों, शॉर्ट फिल्म और अन्य कई कैटेगरी में मिल रहा है. बता दें, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 1 अगस्त को की गई थी. सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई थी. उनके साथ विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. शाहरुख खान को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

मोहनलाल के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. उनके ‘कर्णभारम’ के किरदार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर केंद्रित फिल्में बन रही हैं. भारतीय संस्कृति के आधार बनाकर फिल्में बन रही हैं. फिल्में बनाने में बहुत मेहनत लगती है. उन्होंने महिलाओं और भारतीय कल्चर और समाज पर फिल्में बनाने वालों को बधाई दी.

मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड से सम्मनित किया गया. इस दौरान उनकी फिल्म इंडस्ट्री की जर्नी को दिखाया गया. इस दौरान मोहनलाल भावुक होते हुए नजर आए. उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई और वहा मौजूद लोगों को संबोधित किया.

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार मिला, जबकि ऑफबीट कॉमेडी ‘कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया.

शाहरुख खान अवॉर्ड लेते हुए.

रानी मुखर्जी को भी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

रानी मुकर्जी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेते हुए.
असमिया फिल्म के डायरेक्टर उत्पल दत्ता को अवॉर्ड मिला.

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा.

शिल्पा राव को ‘जवान’ के लिए  ‘चलेया’ के बेस्ट बैगग्राउंड फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिला

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

‘द केरला स्टोरी’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड प्रशांतु मोहपात्रा ने जीता.

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

‘सैम बहादुर’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर लिए सचिन लोवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर को मिला.

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

धनुष स्टारर ‘वाथी’ के म्यूजिक के लिए जीवी प्रकाश को अवॉर्ड मिला.

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

गुजराती फिल्म ‘वश’ को मिला बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड.

सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्डय

— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025

क्रिस्टो टॉमी को तीसरी बार मिला नेशनल अवॉर्ड. इस बार उनकी मलयालम फिल्म उल्लोझुकु के लिए मिला.

क्रिस्टो टॉमी को तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिला.

71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड लिस्टः-

  • लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस: मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे – रानी मुखर्जी
  • बेस्ट एक्टर लीड रोल में : जवान – शाहरुख खान 12th फेल – विक्रांत मैसी बेस्ट निर्देशन: द केरला स्टोरी – सुदीप्तो सेन
  • बेस्ट फीचर फिल्म: 12th फेल
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म जो कंप्लीट मनोरंजन करती है: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • बेस्ट फीचर फिल्म जो राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देती है: सैम बहादुर
  • बेस्ट पटकथा: बेबी (तेलुगु) – साई राजेश नीलम पार्किंग (तमिल) – रामकुमार बालकृष्णन
  • बेस्ट डायलॉग राइटर: सिर्फ एक बंदा काफी है – दीपक किंगरानी
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: द केरल स्टोरी
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: चलेया (जवान) – शिल्पा राव
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: प्रेमिस्थुन्ना (बेबी) – पीवीएन एस रोहित
  • बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी
  • बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग
  • बेस्ट पंजाबी फिल्म: गोड्डे गोड्डे चा
  • बेस्ट ओडिया फिल्म: पुष्करा
  • बेस्ट मराठी फिल्म: श्यामची आई
  • बेस्ट मलयालम फिल्म: उल्लोजुक्कु
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: कंदेकु – द रे ऑफ होप
  • बेस्ट गुजराती फिल्म: वश
  • बेस्ट बंगाली फिल्म: डीप फ्रिज
  • बेस्ट असमिया फिल्म: रंगतापु 1982
  • निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फिल्म: आत्मपम्फलेट – आशीष बेंडे
  • बेस्ट चिल्डरन फिल्म: नाल 2
  • एवीजीसी में बेस्ट फिल्म: हनु-मान
  • बेस्ट एक्शन निर्देशन: हनु-मान (तेलुगु) – स्टंट कोरियोग्राफी – नंदू और पृथ्वी
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: ढिंढोरा बाजे रे! – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – वैभवी मर्चेंट
  • बेस्ट गाना: बालगम – ऊरु पललेटुरु – कसारला श्याम
  • बेस्ट संगीत निर्देशन (गीत): वाथी (तमिल) – जीवी प्रकाश कुमार
  • बेस्ट संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर): एनिमल – हर्षवर्धन रमेश्वर
  • बेस्ट मेकअप: सैम बहादुर – श्रीकांत देसाई
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: सैम बहादुर – सचिन लोवालेकर, दिव्या गम्भीर और निधि गम्भीर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: एवरीवन इज ए हीरो – मोहनदास
  • बेस्ट संपादन: पूक्कालम – मिधुन मुरली
  • बेस्ट साउंड डिजाइन: एनिमल
  • बेस्ट बाल कलाकार: गांधी तंथा चेट्टू (तेलुगु) – सुकृति वेणी बंदरेड्डी जिप्सी (मराठी) – कबीर खंडारे नाल 2 (मराठी) – त्रिशा ठोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: उल्लोजुक्कु (मलयालम) – उर्वशी वश (गुजराती) – जानकी बोडिवाला
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: पूक्कालम (मलयालम) – विजयाराघवन पार्किंग (तमिल) – मुथुपेट्टई सोमु भास्कर

About the Author

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 23, 2025, 16:26 IST

homeentertainment

National Film Awards: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए मोहनलाल