बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. पक्ष हो या विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. उधर, देश भर में नवरात्रि के शुरू होने पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं, इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के लिए माता से मनोकामना मांगी. उनकी इस प्रार्थना में सीएम नीतीश पर तंज भी नजर आया. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया! अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये. जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए. ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके.
September 22, 2025 13:15 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: जेपी गंगापथ के विस्तारीकरण का सीएम नीतीश ने शिलान्यास किया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण का शिलान्यास किया. 6495.79 करोड़ की लागत से दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोईलवर पुल के पहुंच पथ) तक कुल 35.65 कि०मी० लंबाई में जे०पी० गंगा पथ परियोजना शिलान्यास किया गया. पटना के दीघा घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग से जुड़ी बिहार के अन्य जिलों के लिए भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें दरभंगा, आरा, नालंदा, बांका सहित कई जिलों की प्रमुख सड़कें हैं. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.
September 22, 2025 12:34 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: GST रिफॉर्म बताने बिहार में जन-जन तक पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र GST रिफॉर्म का फ़ायदा जन जन तक पहुंचे. इसके लिए BJP ने एक मेगा प्लान बनाया है, पार्टी की योजना है कि बिहार में एक एक दुकानदार तक ज़ोन वाइज मंडल वाइज उसके कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे और इसके बारे में बताएं. BJP ने इसके लिए GST प्रचार समिति का गठन किया है. कैसे यह समिति काम करेगी GST रिफॉर्म को कैसे यह बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी इस पर इस समिति के संयोजक और बीजेपी राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि- इसके लिए प्रदेश स्तर जिला स्तर और मंडल स्तर की समितियां बनायी गई है और यह जो GST न्यू जैन रिफॉर्म है इसको जन जन तक पहुंचाना है, इससे समाज के हर तबके को लाभ पहुंचेगा और खुद PM मोदी ने इसका आह्वान किया है. कल भी बैठक हुई एक-एक दुकानदार ग्राहक को अप्रोच हमारे लोग करेंगे और कहेंगे बिहार में दुकानदारों और व्यापारियों को कि क्या लाभ मिला है उसका बोर्ड लगाए. यही नहीं जनता को भी ये लोग बताएं कि जीएसटी रिफॉर्म का क्या फायदा है ये हमने अपने कार्यकर्ताओं को बोलेंगे. हमने कई नारे तैयार किए हैं ये एक बहुत बड़ा मूवमेंट है पीएम ने आह्वान किया है सब लोग स्वदेशी खरीदें स्वदेशी बेचें.
September 22, 2025 11:56 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस सांसद बोले- महागठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस सबकुछ तय
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज कुमार का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि- इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा पहले तय हो चुका है. इंडिया गठबंधन की गाड़ी इन सारी बातों से आगे निकल चुकी है. बहुत समय पहले निर्णय ले लिया गया कि कौन चेहरा होगा और कौन किस सीट पर लड़ेगा पहले सब तय हो गया है. जो चेहरा है वह आपको भी मालूम है हमें भी मालूम है 14 करोड़ जनसंख्या को मालूम है कि इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा. तेजस्वी यादव का नाम आरजेडी खुल कर ले रही है, इस सवाल पर मनोज कुमार ने कहा कि जाहिर सी बात है सबको मालूम है. आरजेडी सबसे ज्यादा सीट पर लड़ेगी और सबसे ज्यादा सीट जीतेगी तो चेहरा भी वही (तेजस्वी यादव) होंगे. यह तो जाहिर सी बात है ना ! उसमें कोई संदेह नहीं है. चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री बनेंगे ही. इस बार बिहार की जनता निर्णय ले चुकी है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार चुनाव की संभावित तारीख और अक्टूबर में चुनाव की संभावना पर कहा कि- चुनाव के लिए हम तैयार हैं. we are ready.. वोटर अधिकार यात्रा में बहुत बड़ा जन समर्थन मिला. हम सब लोग चुनाव के लिए तैयार हैं. कभी भी अनाउंस करिए हम तैयार हैं और चुनाव जीतने के लिए हम तैयार हैं.
September 22, 2025 11:35 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सोनपर में हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: छपरा के सोनपुर में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामा की भेंट चढ़ गया. अपने-अपने चहिते नेताओं को टिकट दिलाने के चक्कर में कार्यकर्ताओं ने ऐसा हंगामा किया की बैठक की कार्रवाई ही रोकनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं के गुस्से पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कुर्सियां तक चल गईं.
September 22, 2025 11:33 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक बिहार में लगाए जाएंगे 80 लाख पौधे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत उनका विभाग पूरे बिहार में 80 लाख पौधे लगाएंगे. जिस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. वह खुद बिहार के अलग-अलग जिला में जाकर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. उसी के तहत रोहतास जिला के तिलौथू में वन, पर्यावरण विभाग के द्वारा पधारोपण किया गया, जिसमें मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि उनका विभाग जीवन देने वाला है. क्योंकि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उनके विभाग की जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है.
September 22, 2025 11:12 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं…पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जो इतने साल से मांग चल रही थी कि GST रेट में सुधार किया जाए. उन्होंने इस मांग को स्वीकार किया. इस सुधार से लोगों को काफी राहत मिली है…”
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं…पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जो इतने साल से मांग चल रही थी कि GST रेट में सुधार किया जाए। उन्होंने इस मांग को स्वीकार किया। इस सुधार से लोगों… pic.twitter.com/AXlL273uBp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2025
September 22, 2025 10:45 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: बीजेपी नेता अमित मालवीय का तेजस्वी यादव पर निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि- 24 घंटे से ज़्यादा हो गए, लेकिन तेजस्वी यादव को इस बात का ज़रा भी अफ़सोस नहीं है कि उनकी सभा में RJD के गुंडों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी को गाली दी. तेजस्वी के घटिया भाषण के बाद ही उनके कार्यकर्ताओं ने यह दुस्साहस किया — इसके लिए वे ख़ुद ज़िम्मेदार हैं. मंच पर खड़े होकर अपने ही कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माता को गाली दिलवाने वाले तेजस्वी को इसका करारा जवाब बिहार की माताएं-बहनें ज़रूर देंगीं. जगजाहिर है, जिसने अपनी सगी बहन को दुत्कार दिया और अपने सगे भाई की पीठ में खंजर घोंपा, उससे किसी महिला के सम्मान की उम्मीद करना बेमानी है. अगर शिक्षा और संस्कार होते तो देवी पक्ष से ठीक पहले इस तरह की ओछी हरकत कभी न करते.
September 22, 2025 10:03 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: प्रदेश था बीमार भूलेगा नहीं बिहार… बिहार बीजेपी का राजद पर निशाना… जारी किया वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार बीजेपी एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर राजद पर निशाना साधा है. इस पोस्ट में लिखा गया- लालू के जंगलराज में न पुलिया थी, न सड़क और न ही बिजली! 15 सालों में बिहार को बना दिया था बीमारू राज्य, भूला नहीं है बिहार.
September 22, 2025 09:33 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार में जल्द होगा चुनावी तारीखों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई. इलेक्शन कमीशन चीफ ज्ञानेश कुमार 2 अक्तूबर से 10 अक्तूबर के बीच दौरे पर आ सकते हैं. 30 सितंबर को SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. ऐसे में निर्वाचन आयुक्त पटना पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. उनके दौरे पर पहुंचने के तुरंत बाद चुनावी तारीखों की घोषणा की जा सकती है.
September 22, 2025 08:49 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस की पटना में बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पटना में बैठक होगी. इस बैठक से कांग्रेस की खुद को केंद्र में रखने की बड़ी कोशिश है. कांग्रेस बिहार में अपनी खोई जमीन को तलाशने में जुटी हुई है. कांग्रेस की बैठक तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा के बाद होने जा रही है. इसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पटना पहुंचेंगे.
September 22, 2025 08:18 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: अगर भाषाई कोई लम्पटई करेगा तो… जेडीयू नेता ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी की सभा में प्रधानमंत्री की मां को गाली दिये जाने पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि- संगति से गुण आते हैं और पारिवारिक संस्कार सबसे महत्वपूर्ण होता है. मां बहनों का सम्मान हमारी परंपरा रही है सब देव देवी है. आपने अभी तक क्षमा तक नहीं मांगा. आपने अभी नहीं कहा कि जिसने अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन बिहार में कानून का राज है. केवल गोली चलाने पर ही कार्रवाई नहीं होती है. अगर भाषाई कोई लम्पटई करेगा तो हाजीपुर जेल जायेगा.
September 22, 2025 07:53 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गाली देने वाली की निंदा की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले को बिल्कुल गलत बताया है. उन्होंने कहा कि- ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और इन चीजों से लोगों को बचाना भी चाहिए.
September 22, 2025 07:51 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: बीजेपी सांसद ने तेजस्वी के संस्कारों पर उठाए सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएम को अपशब्द कहने के मामले पर कहा कि- यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है उनके पास कोई संस्कार नहीं है. उनकी माता की महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं कैसे बनी थी? क्या प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी के बारे में इस तरह से ब्यान देना ठीक है.
September 22, 2025 07:47 IST
Bihar Assembly Election 2025 Live: जब नीतीश सीएम बने, तब तेजस्वी हाफ पैंट पहनते थे… जेडीयू नेता का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: सासाराम अनुमंडल के चेनारी में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल हुए. वहीं, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक ललन पासवान मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नकल करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्हें यह पता भी नहीं है कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बन गए थे, उस समय तेजस्वी यादव हाफ पैंट पहन कर घूमते थे. उन्होंने तेजस्वी यादव के शिक्षा पर भी सवाल खड़े किए तथा कहा कि कक्षा 9 तक किसी तरह पढ़ाई करने वाले तेजस्वी एक इंजीनियर मुख्यमंत्री पर नकल करने का आरोप लगा रहे हैं, जो हास्यास्पद है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेनारी के भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि एनडीए के इस कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए के सभी दलों में एकजुटता है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में इसी एकता के साथ वे लोग मैदान में उतरेंगे.