PM Modi: पीएम मोदी आज स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन; डाक टिकट भी होगा जा

0
10

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Published by: शिव शुक्ला

Updated Thu, 07 Aug 2025 01:46 AM IST

सम्मेलन का आयोजन एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सहयोग से किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।  

PM Modi inaugurated Swaminathan Centenary International Conference; Postage stamp released, know all  updates

पीएम मोदी
– फोटो : एक्स/नरेंद्र मोदी

विस्तार

Follow Us



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय- सदाबहार क्रांति, जैव-खुशी का मार्ग, सबके लिए भोजन सुनिश्चित करने के लिए प्रोफेसर स्वामीनाथन के आजीवन समर्पण को दर्शाता है। 

loader

इस मौके पर पीएम मोदी हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले महान वैज्ञानिक स्वामीनाथन के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। सदाबहार क्रांति- जैव-सुख का मार्ग विषय पर आधारित 7 से 9 अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन में सतत और समतामूलक विकास में प्रोफेसर स्वामीनाथन के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सहयोग से किया जाएगा।  

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, सम्मेलन वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, विकास पेशेवरों और अन्य हितधारकों को सदाबहार क्रांति के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का अवसर देगा। प्रमुख विषयों में जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों का सतत प्रबंधन, खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए सतत कृषि, जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होकर जलवायु लचीलापन मजबूत करना, सतत और न्यायसंगत आजीविका के लिए उपयुक्त तकनीकों का उपयोग और विकासात्मक विमर्श में युवाओं, महिलाओं और हाशिए के समुदायों को शामिल करना हैं।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.