Last Updated:
Maner Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मनेर सीट पर मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने मनेर के किले पर पर चौथी बार जीत का परचम लहरा दिया है. RJD के उम्मीदवा…और पढ़ें
मनेर में कौन आगे
पटना: मनेर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती अब खत्म हो चुकी है. RJD के भाई वीरेंद्र ने मनेर सीट इतिहास रचते हुए चौथी बार जीत का परचम लहरा दिया है. RJD के भाई वीरेंद्र मनेर सीट पर पिछले तीन बार के विधानसभा चुनाव में जीत का झंड़ा बुलंद कर चुके थे. इस सीट पर एनडीए (लोक जनशक्ति पार्टी) जितेंद्र यादव और आरजेडी से भाई वीरेन्द्र यादव मैदान में थे. बता दें, इस सीट पर 31 राउंड में गिनती होनी थी और हर राउंड में RJD के भाई वीरेंद्र आगे बने रहे. RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की ऐसी जीत से इतना तो साफ है कि अपने विधानसभा सीट पर भाई वीरेंद्र की तगड़ी पकड़ है.
मनेर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. एनडीए (लोक जनशक्ति पार्टी) जितेंद्र यादव और आरजेडी से भाई वीरेन्द्र यादव मैदान में हैं. RJD के भाई वीरेंद्र ने मनेर सीट पर पिछले तीन बार के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था. अभी तक के रुझानों के मुताबिक RJD के भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं और दूसरे नंबर पर Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के जितेंद्र यादव चल रहे हैं. बता दें, इस सीट पर 31 राउंड में गिनती होनी है. अपडेट के लिए जुड़े रहिए..
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. सत्ता एनडीए काबिज होगा या महागठबंधन के हाथ में जाएगी, यह पता चल जाएगा. मतगणना कुछ समय बाद शुरू हो जाएगी. रुझान आने के साथ कार्याकर्ताओं में जोश बढ़ता जाएगा. यहां पर ज्यादातर सीटों में एनडीए और महागठबंधन आमने सामने हैं. एनडीए (लोक जनशक्ति पार्टी) जितेंद्र यादव और आरजेडी से भाई वीरेन्द्र यादव मैदान में हैं.
बिहार की मनेर विधानसभा सीट सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और सियासत का अनोखा संगम है. प्राचीन काल में इसे ‘मनियार मठान’ यानी ‘संगीतमय नगरी’ कहा जाता था. यहीं महान व्याकरणाचार्य पाणिनि ने ‘अष्टाध्यायी’ लिखने से पहले अध्ययन किया था.
मनेर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की छह विधानसभा सीटों में से एक है और बिहार की राजनीति में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाती रही है. यहां यादव मतदाताओं का वर्चस्व है. जिस पार्टी ने यादव वोट बैंक को साध लिया, उसकी जीत पक्की समझी जाती है.राजनीतिक इतिहास देखें तो कांग्रेस ने यहां सबसे ज्यादा 7 बार जीत हासिल की है. राजद 5 बार विजेता रहा. दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी. लेकिन पिछले दस साल से राजद का पूरा कब्जा है.
मौजूदा विधायक भाई वीरेंद्र लगातार तीन बार (2010, 2015, 2020) जीतकर हैट्रिक लगा चुके हैं.मनेर की सियासत में दल-बदल का पुराना रिवाज है. यादव परिवार ने मिलकर कुल 8 बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है और लगभग हर बड़े दल के बैनर तले चुनाव लड़ा है.2009 के लोकसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पाटलिपुत्र सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में मनेर विधानसभा एनडीए ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. यादव वोटरों की चाबी जिसके पास होगी, मनेर की कुर्सी उसी की होगी.
मनेर, जिसे प्राचीन काल में ‘मनियार मठान’ यानी ‘संगीतमय नगरी’ के नाम से जाना जाता था, इसकी जड़ें उतनी ही पुरानी हैं जितनी की पाटलिपुत्र की. यह वह स्थान है जहां संस्कृत के महान व्याकरणाचार्य पाणिनि ने अपनी विश्व प्रसिद्ध रचना ‘अष्टाध्यायी’ की रचना से पहले अध्ययन किया था.
आज, मनेर शरीफ के नाम से मशहूर यह जगह 13वीं सदी के सूफी संत मखदूम याह्या मनेरी और 16वीं सदी के मखदूम शाह दौलत की दरगाहों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्होंने इसे इस्लामी शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनाया. हालांकि, इस पर बौद्ध और जैन परंपराओं का भी गहरा असर रहा है.
November 14, 202517:56 IST
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर सीट पर RJD की बड़ी जीत, चौथी बार जीते भाई वीरेंद्र
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने इस सीट पर 20034 मतों से NDA के उम्मीदवार को हराकर जीत झंड़ा गाड़ दिया है. इस सीट पर भाई वीरेंद्र की यह लगातार चौथी जीत होगी. वहीं, NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर रहे.
November 14, 202516:16 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर विधानसभा पर अंतिम चरण में वोटों की गिनती
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर वोटों की गिनती का तीसवां राउंड चल रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है. RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की जीत अब तय है. तीसवें राउंड में भाई वीरेंद्र 19964 मतों से आगे है. इस सीट पर भाई वीरेंद्र की यह लगातार चौथी जीत होगी. वहीं, NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
November 14, 202515:27 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर विधानसभा पर RJD के भाई वीरेंद्र की जीत लगभग तय
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की जीत अब तय मानी जा रही है. अगर उनकी जीत होती है तो भाई वीरेंद्र इस सीट पर लगातार चौथी बार जीत का परचम लहराएंगे. वोटों की गिनती के सत्ताईसवें राउंड में भाई वीरेंद्र इस राउंड में 19587 से आगे चल रहे हैं. NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
November 14, 202514:58 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर सीट पर फिर RJD का कब्जा! जीत की तरफ बढ़े भाई वीरेंद्र
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर RJD के उम्मीदवार भाई वीरेंद्र चौथी बार जीत की तरफ बढ़ गए हैं. वोटों की गिनती के छब्बीसवें राउंड में भाई वीरेंद्र इस राउंड में 20411 से आगे चल रहे हैं. NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
November 14, 202513:22 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर सीट पर RJD के भाई वीरेंद्र का जलवा
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर RJD के भाई वीरेंद्र ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है. वोटों की गिनती के अठारहवें राउंड में मतों का फासला और बढ़ गया है . भाई वीरेंद्र इस राउंड में 23007 से आगे चल रहे हैं.NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
November 14, 202512:31 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर सीट पर बढ़ा वोटों का फासला, RJD के भाई वीरेंद्र आगे
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा पर RJD के भाई वीरेंद्र का जलवा साफ तौर पर दिखने लगा है. वोटों की गिनती के तेरहवें राउंड में मतों का फासला बढ़ने लगा है . भाई वीरेंद्र इस राउंड में 20419 से आगे चल रहे हैं. हालांकि, कुछ देर पहले ये फासला 50000 से अधिक हो गया था. वहीं, दूसरे नंबर पर अभी भी NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव बने हुए हैं.
November 14, 202512:16 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर सीट पर 14873 मतों से आगे RJD के भाई वीरेंद्र
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती ग्यारहवें राउंड पर आ चुकी है. इस राउंड में RJD के भाई वीरेंद्र 14873 मतों से आगे चल रहे हैं. अगर मनेर से भाई वीरेंद्र जीतते हैं तो उनकी यह जीत हुत बड़ी मानी जाएगी, क्योंकि भाई वीरेंद्र इस सीट पर चौथी बार कब्जा करेंगे. इस सीट से NDA के उम्मीदवार जितेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं.
November 14, 202511:38 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर सीट पर चौथी बार कब्जा करेंगे RJD के भाई वीरेंद्र!
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर RJD के भाई वीरेंद्र चौथी बार जीत का परचम लहरानें की ओर बढ़ चुका है. इस सीट पर वोटों की गिनती आठवें राउंड में पहुंच चुकी है जिसमें RJD के भाई वीरेंद्र 8407 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
November 14, 202510:22 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर भाई वीरेंद्र 4730 मतों से आगे
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर RJD के भाई वीरेंद्र 4730 मतों से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती तीसरे राउंड में जा चुकी है. अभी तक सभी राउंड में भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के जितेंद्र यादव चल रहे हैं.
November 14, 202509:44 IST
Maner seat Result LIVE: पहले राउंड की गिनती में RJD के भाई वीरेंद्र आगे
Maner Chunav Result 2025 LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर RJD चौथी बार जीत का परचम लहराने की तरफ बढ़ गई है. पहले राउंड की गिनती में RJD के भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के जितेंद्र यादव चल रहे हैं.
November 14, 202509:29 IST
Maner seat Result LIVE: मनेर विधानसभा सीट पर गिनती शुरु
Maner Chunav Result 2025 LIVE: Maner Chunav Result 2025 LIVE: RJD के गढ़ मनेर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. इस सीट पर 29 राउंड में गिनती होनी है, तो राउंड दर राउंड गिनती के अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…
