IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 55 रनों का आंकड़ा, पेरी-लिचफील्ड क्रीज पर

0
2

10:42 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत फाइनल में पहुंचा

जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। भारत ने जैसे ही जीत का चौका लगाया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मैच में पहुंची थी। भारत ने अब तक कभी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती है और अब उसके पास खिताबी सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका है।

भारत के लिए जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले। 

10:40 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: जीत के करीब भारत

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत के करीब पहुंच गई है। 48 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 331 रन है और उसे आठ रन और बनाने हैं।

10:30 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत को पांचवां झटका

भारत को ऋचा घोष के रूप में पांचवां झटका लगा है। ऋचा 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गई हैं। क्रीज पर अब जेमिमा और अमनजोत कौर मौजूद हैं।

10:25 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत का स्कोर 300 के पार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। भारत के लिए जेमिमा शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ ऋचा घोष निभा रही हैं।

10:12 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: जेमिमा का शतक

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 115 गेंदों पर शतक लगा दिया है। जेमिमा की दमदार पारी से भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 270 रन बना लिए हैं। 

10:07 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: दीप्ति रन आउट

भारत को दीप्ति शर्मा के रूप में तीसरा झटका लगा है। दीप्ति तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गई हैं। दीप्ति 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं। 

09:59 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत के 250 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 250 रन पूरे कर लिए हैं। जेमिमा शतक लगाने के करीब हैं और उनका साथ दीप्ति शर्मा निभा रही हैं। 

09:44 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत को तीसरी सफलता

एनाबल सदरलैंड ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। हरमनप्रीत शतक लगाने के करीब थीं, लेकिन सदरलैंड की गेंद पर गार्डनर को कैच थमा बैठीं। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, लेकिन दूसरे छोर पर जेमिमा टिकी हुई हैं। फिलहाल क्रीज पर जेमिमा और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। 

09:26 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत के 200 रन पूरे

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में 200 रन पूरे हो गए हैं। भारत के लिए जेमिमा और हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी की है और दोनों के बीच 130+ रनों की साझेदारी हो गई है। ये भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए महिला विश्व कप के नॉकआउट में सबसे बड़ी साझेदारी है।

09:14 PM, 30-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत का पचासा

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया है। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है।