Last Updated:
Saharanpur News : मारे गए बदमाश की पहचान महताब के साथी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर एनकाउंटर मारा गया था. क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है. घायल थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में थाना प्रभारी गागलहेड़ी गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि एक बदमाश मारा गया है. मारे गए बदमाश की पहचान इमरान पुत्र रज्जाक, निवासी गांव सोंटा रसूलपुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था और सरसावा लूट की वारदात में शामिल था. इमरान महताब का साथी था, जो पिछले दिनों मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में मारा गया था. पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. घायल थाना प्रभारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी.
इसे भी पढ़ें-
About the Author
Priyanshu Gupta
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।