आजम से क्यों नहीं मिलने पहुंचा उनका सबसे करीबी? एसटी हसन ने बताई वजह, कहा- अब मिलने का दिल नहीं करता
Last Updated:
Azam Khan News : News 18 से बातचीत में डॉ. एसटी हसन ने अपना दर्द सामने रखा. कहा- एक जमाना था जब आजम मेरे आइडल थे, लेकिन अब मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने का. उम्मीद नहीं थी आजम ऐसा करेंगे.
समाजावादी पार्टी के सीनियर लीडर एसटी हसन.मुरादाबाद (फरीद शम्सी). समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान 23 महीने बाद जब जमानत पर जेल से बाहर निकले तो यह माना जा रहा था कि उनके सबसे ज्यादा करीबी माने जाने वाले मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन तो उन्हें सीतापुर जेल लेने जाएंगे ही, लेकिन डॉ. हसन के सीतापुर जेल न पहुंचने के बाद आजम खान और उनके बीच पैदा हुई कशीदगी (मनमुटाव) जगजाहिर हो गई. डॉ. एसटी हसन ने न्यूज 18 से बात करते हुए साफ कहा कि आजम खान के कहने पर लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था. आजम ने उनके दिल को बहुत तकलीफ पहुंचाई है और वह उनसे नाराज हैं. दिल नहीं करता के वो आजम खान के पास जाएं. उन्हें उम्मीद नहीं थी आजम ऐसा करेंगे.
शिवपाल गए थे वहां
डॉ. एसटी हसन ने कहा कि आजम खान हमारी पार्टी के बहुत सीनियर लीडर हैं, और सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि उनकी दुनिया में पहचान है. एक जमाना था कि मेरे आइडल थे, लेकिन कुछ हालत ऐसे हो गए कि आप सबको मालूम है, आप लोगो ने तो बहुत चर्चाएं करी थी अपने चैनल पर, जब मेरा टिकट कटा था. बिना खता के मुझे सजा मिली. जाहिर है अब मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने का. कोई बड़ा नेता उन्हें (आजम) जेल से लेने नहीं पहुंचा, इस सवाल पर एसटी हसन ने कहा, “नहीं शिवपाल जी गए थे, अखिलेश जी बहुत मसरूफ इंसान हैं, हो सकता है वो आकर मिलें, वो तो उनके ऊपर है. अखिलेश जी आजम खान साहब को अपने पिता जैसा मानते हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं.”
आजम के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच रामपुर जाएंगे अखिलेश, सपा बता रही दोनों के बीच ‘बाप-बेटे जैसा रिश्ता’
बुलाएंगे तो जाऊंगा
क्या अब भी रामपुर जाएंगे, इस सवाल पर डॉ. एसटी हसन ने कहा, “अब आपके चैनल पर मुलाकात हो रही है तो खैरियत मिल रही है. अगर वो बुलाएंगे तो मैं चला जाऊंगा. देखिए आपको मालूम है जब कोई अपना दिल दुखाये तो तकलीफ बहुत ज़्यादा होती है, जिससे कभी ये उम्मीद न हो कि ये हमारा बुरा चाहेगा, उससे अगर आपका दिल दुखेगा, तो हर इंसान को अपनों से ज़्यादा तकलीफ़ होती है, गैरों से नहीं होती है. आजम खान साहब समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं. उनका आज भी सपा में वो ही रुतबा है.
About the Author
Priyanshu Gupta
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
