0
2

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा

Published by: विकास कुमार

Updated Sat, 13 Sep 2025 05:33 PM IST

मृतका के फ्लैट से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें साक्षी ने अपने पति दर्पण चावला के नाम लिखा, ‘हम दुनिया छोड़ रहे हैं… सॉरी। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।’ 

Mother and son jump from 13th floor in Greater Noida Sakshi decided to die at 9 am

13वीं मंजिल से कूदे मां और बेटे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us



ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी शनिवार सुबह उस वक्त दहल उठी जब 13वीं मंजिल से एक मां और उसका 11 साल का बेटा नीचे कूद गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय साक्षी चावला और उनके बेटे दक्ष चावला के रूप में हुई। घटना ने पूरे सोसाइटी परिसर को सदमे में डाल दिया।

loader

सुबह 9 बजे दवा दी, फिर लिया खौफनाक कदम

पुलिस जांच के मुताबिक घटना से पहले सुबह करीब 9 बजे पति दर्पण चावला ने पत्नी से बेटे को दवा देने के लिए कहा। साक्षी ने बेटे को दवा दी और बालकनी में टहलाने लगी। कुछ ही देर बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी। 13वीं मंजिल से छलांग लगाने के बाद मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

पड़ोसियों ने कहा- अक्सर कहती थी ‘मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल है’

सोसाइटी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि साक्षी लंबे समय से तनाव में थीं। वह कई बार आसपास के लोगों से कहती थीं कि उनकी जिंदगी बेहद कठिन हो गई है और हालात संभालना मुश्किल है। लोगों ने यह भी बताया कि उनके बेटे दक्ष की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, जिससे वह लगातार परेशान रहती थीं।

सुसाइड नोट में पति के नाम लिखा- ‘सॉरी, हम दुनिया छोड़ रहे’

मृतका के फ्लैट से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें साक्षी ने अपने पति दर्पण चावला के नाम लिखा, ‘हम दुनिया छोड़ रहे हैं… सॉरी। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।’ इस पत्र के आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है।

बेटे की बीमारी बनी बड़ी वजह

परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि दक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त था और लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था। वह स्कूल नहीं जाता था और दवाइयों पर ही निर्भर था। बेटे की बीमारी और इलाज में कोई सुधार न होने से साक्षी लगातार मानसिक दबाव झेल रही थीं। यही दबाव उन्हें इस खौफनाक फैसले तक ले आया।

पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मां-बेटे की मौत आत्महत्या का मामला लग रही है। मौके से मिला सुसाइड नोट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स को भेजा गया है और परिजनों व सोसाइटी के लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।

मूल रूप से उत्तराखंड का है परिवार

जानकारी के अनुसार साक्षी चावला हाउसवाइफ थीं जबकि उनके पति दर्पण चावला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़ी नेगी गांव का रहने वाला है और फिलहाल ऐस सिटी सोसाइटी के फ्लैट नंबर E-1309 में रह रहा था। घटना के बाद पूरे सोसाइटी में मातम का माहौल है और लोग अब तक हैरान हैं कि आखिर साक्षी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.