Jagdeep Dhankhar: इस्तीफे के बाद पहली बार नजर आए धनखड़; राधाकृष्णन के पास बैठे, मुस्कुराते और ताली बजाते दिखे

0
2

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Published by: अभिषेक दीक्षित

Updated Fri, 12 Sep 2025 10:28 AM IST

संसद के मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। उसके बाद से वे आज सवार्जनिक तौर पर नजर आए हैं।

Jagdeep Dhankhar was seen for first time after his resignation suddenly left post of Vice President on 21 July

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण में जगदीप धनखड़
– फोटो : PTI

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था। इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए। 21 जुलाई के बाद पहली बार यानी 52 दिन के बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं।

loader

तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव हुआ था। धनखड़ भी इस समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। कार्यक्रम में धनखड़ सीपी राधाकृष्णन के करीब अतिथियों वाली पहली पंक्ति में बैठे थे। इस दौरान वे हंसते मुस्कुराते और ताली बजाते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू भी समारोह में मौजूद थे।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.