Last Updated:
OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लीक हो चुके हैं. नया स्मार्टफोन DetailMax कैमरा इंजन के साथ आएगा, जो ज्यादा रियलिस्टिक तस्वीरें और बेहतर क्लैरिटी देगा.

OnePlus का नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च से पहले ही काफी सुर्खियों में है. ये फोन पिछले साल आए OnePlus 13 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स और कंपनी की ओर से आए ऑफिशियल बयान में इस डिवाइस के बारे में कई खास बातें सामने आई हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि OnePlus और कैमरा ब्रांड Hasselblad की पांच साल पुरानी पार्टनरशिप खत्म हो गई है. कंपनी के CEO Pete Lau ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि OnePlus अब अपना खुद का इमेज इंजन ला रहा है, जिसे DetailMax Engine नाम दिया गया है. यह नया इंजन फोटोज़ में बेहतर क्लैरिटी और ज्यादा रियलिस्टिक कलर्स देने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. अभी ये शुरुआती प्रोटोटाइप फेज़ में है, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि OnePlus 15 लॉन्च होने तक यह पूरी तरह तैयार होगा.
ये भी पढ़ें-अगर लैपटॉप के साथ आप भी करते हैं ये गलतियां तो कुछ दिन में हो जाएगा कबाड़! हमेशा रखें ध्यान
DetailMax इंजन से उम्मीद की जा रही है कि ये फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग को काफी हद तक बेहतर बनाएगा. खासकर लो-लाइट फोटोग्राफी, स्किन टोन और डायनेमिक रेंज में सुधार देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि OnePlus 15 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसे नया इमेज इंजन सपोर्ट करेगा. फोन का कैमरा डिज़ाइन भी बदला गया है और इस बार पीछे स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो पिछले मॉडल्स के सर्कुलर डिज़ाइन से अलग होगा.
इस बार का कैमरा होगा सबसे अलग
कैमरे के अलावा, डिस्प्ले को लेकर भी दिलचस्प जानकारी सामने आई है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 15 में 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेज़ोलूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. डिस्प्ले पैनल BOE का तीसरी पीढ़ी का ‘Oriental Display’ होगा, जिसे अब तक का सबसे बेहतर स्क्रीन माना जा रहा है.
बैटरी की बात करें तो फोन में 7,000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी मिल सकती है, साथ ही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा. ये फीचर्स फोन को पावर और बैकअप दोनों के मामले में और भी मज़बूत बनाएंगे. OnePlus 15 न सिर्फ अपने दमदार हार्डवेयर बल्कि खुद के बनाए DetailMax कैमरा इंजन की वजह से भी खास बनने वाला है. अब देखना यह है कि लॉन्च के वक्त यह नया फ्लैगशिप कितना असरदार साबित होता है.
About the Author
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …
और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।