SCO Summit PM Modi In China LIVE: SCO सम्मेलन से पहले पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक; चीन पहुंचे पुतिन

0
2

03:17 PM, 31-Aug-2025

म्यांमार के नेता से हुई पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार संघ गणराज्य के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग के साथ चीन के तियानजिन में बैठक की।

#WATCH | Tianjin, China: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Min Aung Hlaing, Senior General of the Republic of the Union of Myanmar

(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/QboA9kwVmc

— ANI (@ANI) August 31, 2025

02:55 PM, 31-Aug-2025

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात पर क्या बोला अमेरिकी मीडिया

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तियानजिन में हुई मुलाकात पर दुनियाभर के मीडिया ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत अमेरिका के बीच तनाव को जिनपिंग अपने लिए अवसर के तौर पर देख रहे हैं और पुतिन के साथ अपने पुराने गठबंधन को और मजबूती दे रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि शी जिनपिंग कूटनीति और सेना की ताकत से उस व्यवस्था को बदलना चाहते हैं, जिस पर अभी तक अमेरिका का दबदबा रहा है। 

12:09 PM, 31-Aug-2025

कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव के साथ पीएम मोदी की बैठक

चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवालय के सचिव कै क्यूई के साथ बैठक की।

#WATCH | तियानजिन, चीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवालय के सचिव कै क्यूई के साथ बैठक की।

(सोर्स: ANI/DD न्यूज़) pic.twitter.com/zVIV4qEubq

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2025

11:30 AM, 31-Aug-2025

पीएम मोदी बोले- आपसी विश्वास पर आधारित हों दोनों देशों के रिश्ते

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में भारत-चीन के संबंधों को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया, जो आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर आधारित हो। पीएम मोदी ने चीन के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत की तरक्की पर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा के शुरू होने पर बात की।  

11:07 AM, 31-Aug-2025

‘ड्रैगन और हाथी साथ आएं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ‘चीन और भारत दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने, और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाते हैं। दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके बीच अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हों, ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता को सक्षम बनाएं, और ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएं।’

जिनपिंग ने कहा ‘आज दुनिया सदी में एक बार होने वाले बदलावों से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्थिति अस्थिर और अराजक दोनों है। इस वर्ष चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। दोनों पक्षों को अपने संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने और संभालने की आवश्यकता है। हमें बहुपक्षवाद को बनाए रखने, एक बहुध्रुवीय विश्व और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अधिक लोकतंत्र लाने के लिए मिलकर काम करने, और एशिया और दुनिया भर में शांति और समृद्धि में अपना सच्चा योगदान देने की अपनी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी को भी पूरा करना होगा।’

#WATCH | Tianjin, China: During his bilateral meeting with PM Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping says, “… China and India are two ancient civilisations in the East. We are the world’s two most populous countries, and we are also important members of the Global South.… pic.twitter.com/uJV595g54i

— ANI (@ANI) August 31, 2025

09:58 AM, 31-Aug-2025

चीन पहुंचे तुर्किये के राष्ट्रपति

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन भी रविवार सुबह चीन के तियानजिन शहर पहुंच गए। एर्दोआन एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

#WATCH | Tianjin, China: Visuals from outside the venue where the Shanghai Cooperation Council (SCO) will take place from August 31 to September 1. pic.twitter.com/JhJc5uGHl8

— ANI (@ANI) August 31, 2025

09:47 AM, 31-Aug-2025

पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच बैठक शुरू

एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक शुरू हो गई है। अमेरिका के टैरिफ युद्ध के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। खासकर दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में भी इस बैठक की अहम भूमिका है। दोनों नेताओं की बीच करीब 40 मिनट बातचीत होनी है। 

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping in Tianjin, China.

(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BNRfDkDtCW

— ANI (@ANI) August 31, 2025

08:50 AM, 31-Aug-2025

एससीओ में 10 सदस्य देश

एससीओ में 10 सदस्य देश हैं। जिनमें चीन, भारत के अलावा, बेलारूस, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसके अलावा, कई संवाद साझेदार और पर्यवेक्षक देश भी शामिल हैं। भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है, और 2005 से पर्यवेक्षक रहा है। अपनी सदस्यता अवधि के दौरान, भारत ने 2020 में एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद और 2022 से 2023 तक एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता की है।

08:19 AM, 31-Aug-2025

पुतिन चीन पहुंचे

एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन चीन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति पुतिन चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे हैं। जहां वे दो दिन एससीओ समिट में शामिल होंगे और साथ ही चीन के विजय दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। 

#WATCH | Russian President Vladimir Putin arrives in China at the start of a four-day visit. President Putin will first attend the two-day summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in the northern Chinese port city of Tianjin.

(Reuters via Ruptly for Russian Pool) pic.twitter.com/XX5zFVb64o

— ANI (@ANI) August 31, 2025

04:35 AM, 31-Aug-2025

SCO Summit PM Modi In China LIVE: पीएम मोदी-शी की मुलाकात से बिफरा यूएस मीडिया, कहा- व्यवस्था को चुनौती दे रहे

मोदी-जिनपिंग दो द्विपक्षीय बैठकें करेंगे…

ये बैठकें इसलिए अहम हैं, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में उपजे तनाव के बीच भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हैं। दोनों नेता भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेंगे। साथ ही, पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों में तल्खी को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श होने की भी संभावना है। सम्मेलन से इतर, पीएम मोदी पुतिन और कई वैश्विक नेताओं से भी वार्ता करेंगे।