0
2

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर

Published by: आकाश दुबे

Updated Sat, 30 Aug 2025 08:46 AM IST

चार लोगों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला किया। वह जान बचाने के लिए भागे तो पीछे से चारों ने फरसे और लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। गांव में घेर लिया और सिर, चेहरे, आंख और शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर दिए।

Son of district co organisation leader of RSS murdered in Kushinagar

उत्कर्ष हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम को खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर दबंगों ने आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे व अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) की हत्या कर दी।

loader

मौके पर पहुंची पुलिस को गांव वालों ने बताया कि उत्कर्ष को घेरकर पहले खेत में पीटा गया। जान बचाने जब भागा तो गांव तक पीछा कर पहुंचे हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी आंख फोड़ दी और कान तक काट दिया। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के पहुंचने तक हत्यारोपी युवक का गला दबाकर बैठे रहे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे की तलाश की जा रही है।

सेमरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह आरएसएस के जिला सह संघ चालक हैं। शुक्रवार को वह कसया गए थे। उनके छोटे पुत्र और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह घर पर थे। शाम को किसी ने उन्हें खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी। वह तत्काल खेत की ओर गए। खेत में पशुओं को चरते देख पास में झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार से इस पर एतराज जताया। इसे लेकर बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई।

इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे वहां झोपड़ी डालकर रहते हैं। पशु उन्हीं की थे। चारों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए भागे तो पीछे से चारों ने फरसे और लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। गांव में घेर लिया और सिर, चेहरे, आंख और शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर दिए। मौके पर पुलिस पहुंची तो चारों आरोपी वहीं मौजूद थे।

सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान लिए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव व ज्ञान यादव पुत्रगण कल्हई यादव के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई व परिजनों को मिले मुआवजा

हत्या की सूचना पर पहुंचे जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि घटना से पूरा क्षत्रिय समाज आक्रोशित है। प्रशासन मृतक के परिजनों को पचास लाख मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करें। यदि मृतक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो क्षत्रिय समाज सड़क उतरने को बाध्य होगा।

वारदात की जानकारी पर पुलिस के फूल गए हाथ-पांव

कुबेरस्थान के सेमरा हर्दों गांव में शुक्रवार को आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे उत्कर्ष सिंह की सिर में चाकू घोंपकर सगे भाइयों ने हत्या कर दी। एक आंख भी फोड़ दी। हत्या करने के बाद बेखौफ आरोपी उत्कर्ष के सिर पर काफी देर तक बैठे रहे।

उत्कर्ष का सांसे थमने के बाद ही आरोपी वहां से हटे। इससे गांव में सनसनी फैल गई। आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की हत्या की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आननफानन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। गांव में तनाव का माहौल है। चारों तरफ बूटों की ही आवाज सुनाई दे रही है।

पुलिस ने बताई यह बात

सीओ अजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी को मौके से हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। उधर, पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपियों के घर वाले भाग खड़े हुए हैं। 

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापे मार ही है। नात-रिश्तेदार के घरों को भी खंगाला जा रहा है। गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस की सायरन बजाती गाड़ियां सन्नाटे को चीर रही है। गांव वाले भी घर में दुबे हैं। अधिकतर घरों की लाइटें बुझ गई हैं।

बता दें कि सेमरा हर्दों गांव निवासी उत्कर्ष सिंह और सचितानंद उर्फ लालधर के बीच दिन में किसी बात पर गांव के चौराहे पर कहासुनी हो गई थी। वहां लोगों ने बीच-बचाव कर दिया था। देर शाम को उत्कर्ष घर जा रहा था। रास्ते में सचितानंद उर्फ लालधर और उसके भाइयों ने उसे घेरकर पिटाई करने लगे।

शोर सुनकर परिजन पहुंचे

इस दौरान आरोपियों ने उत्कर्ष के सिर में चाकू घोंप दिया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर पहुंचे परिजन व गांव वाले उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मारपीट के दौरान चंद्रजीत यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, गुल्लू यादव को भी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे सीओ अजय सिंह ने वारदात की जानकारी की।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.