संजय दत्त पर बेटी त्रिशाला का फूटा गुस्सा? ‘परिवार’ पर क्रिप्टिक पोस्ट लिख निकाली भड़ास- ‘भले पाला-पोसा हो लेकिन…’
Last Updated:
Sanjay Dutt Daughter Trishala Cryptic Post: संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से एक बेटी हैं, जिनका नाम त्रिशाला दत्त हैं. वे अमिरका में रहती हैं. 15 दिन पहले संजय दत्त ने बेटी को जन्मदिन पर विश किया था, लेकिन …और पढ़ें

नई दिल्ली: संजय दत्त ने 10 अगस्त को अपनी बेटी त्रिशाला दत्त के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. बाप-बेटी का बॉन्ड देखकर फैंस भी इमोशनल कमेंट करने लगे थे. त्रिशाला ने जन्मदिन के लगभग 15 दिन बाद आज 25 अगस्त को पेरेंटिंग और मानसिक सेहत पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया है. त्रिशाला ने मानसिक सेहत पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि गलत बर्ताव करने के लिए परिवार के पास कोई फ्री पास नहीं है. त्रिशाला के बयान ने कुछ गंभीर अटकलों को जन्म दिया है.
स्टारकिड ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘आपके खून के हर एक रिश्ते को आपकी जिंदगी में जगह नहीं मिलनी चाहिए. कभी-कभी सबसे ज्यादा थका देने वाले, नजरअंदाज करने योग्य लोग जिन्हें हम जानते हैं, उन्हें ‘परिवार’ कहा जाता है. आपको अपनी शांति बनाए रखने की आजादी है. आपको कम संपर्क या बिल्कुल भी संपर्क न रखने की आजादी है.ॉ आपको परिवार की इमेज बनाए रखने के बजाय अपनी मानसिक सेहत को चुनने का अधिकार है.’
त्रिशाला के पोस्ट ने मचाई खलबली
संजय दत्त की बेटी ने आखिर में लिखा, ‘परिवार कहलाने का मतलब यह नहीं कि आपको गलत बर्ताव या हेरफेर करने की खुली छूट मिलेगी. ऐसे किसी भी व्यक्ति से बराबर संपर्क बनाए रखने की जरूरत नहीं है जो आपको चोट पहुंचाता रहे, भले ही उन्होंने आपको पाला-पोसा हो. जब एक माता-पिता इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह एक समस्या है.’
(फोटो साभार: Instagram@trishaladutt)
क्या संजय दत्त के लिए है त्रिशाला दत्त का पोस्ट?
त्रिशाला ने अपने नोट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पिता संजय दत्त के साथ उनके कड़वे रिश्तों को लेकर अफवाहें फैलने लगी हैं. गौरतलब है कि संजय 29 जुलाई को 66 साल के हो गए थे और त्रिशाला ने अपने पिता के साथ एक पुरानी यादों को ताजा करने वाली तस्वीर शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के अभिनेता के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, ‘हर दिन आपके लिए प्यार बढ़ता जा रहा है.’ संजय तीन बच्चों के पिता हैं. त्रिशाला का जन्म 1988 में उनकी पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा से हुआ था, जिनका 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था. त्रिशाला फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और एक साइकोथैरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं. काम की बात करें तो, संजय को आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में एक अहम रोल के लिए चुना गया है, जहां वह पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
About the Author
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।