0
3

सुधीर कुमार सिंह, अमर उजाला, लखनऊ

Published by: शाहरुख खान

Updated Sun, 24 Aug 2025 07:59 AM IST

सपा से निष्कासित पूजा पाल को शामिल कर भाजपा पाल समाज को पाले में ला सकती है। भाजपा 2027 में पूजा पाल को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

UP News BJP can bring Pal community into its fold by including Puja who was expelled from Samajwadi Party

पूजा पाल
– फोटो : एएनआई

विस्तार

Follow Us



सपा से निष्कासित कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल का भाजपा में शामिल होना या न होना बाद में तय होगा। फिलहाल भाजपा के भीतर पूजा पाल को अपनाकर पाल समाज को पाले में लाने का ताना-बाना बुना जा रहा है।

loader

भाजपा उन्हें विधानसभा चुनाव 2027 में उतारकर पिछड़ी और सपा से पीड़ित महिला के तौर पर पेशकर पाल समाज समेत सभी पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश करेगी।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी जैसे जातीय दलों के साथ होने के बाद भी विपक्ष भाजपा का कोर वोट बैंक मानी जाने वाली कुर्मी, पाल, मौर्य समेत अन्य पिछड़ी जातियों में सेंध लगाने में सफल रहा था। 

अब सभी दल पंचायत चुनाव 2026 और विस चुनाव 2027 के मद्देनजर पिछड़े व दलित वोट बैंक को साधने में जुट गए हैं। सपा पीडीए के जरिये भाजपा को चुनौती दे ही रही है।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.