4 दिन में कांप गया PAK, ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में बनाई ‘रॉकेट फोर्स’

0
3

S-400 से ब्रह्मोस तक… 4 दिन में कांप गया पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में बनाई ‘रॉकेट फोर्स’, क्या होगा असर?

Last Updated:

Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान को चार दिन में हिला दिया. अब खौफ के बीच पाकिस्तान ने नई ‘रॉकेट फोर्स’ बनाने का ऐलान किया है. लेकिन सवाल है कि क्या यह भारत के साम…और पढ़ें

4 दिन में कांप गया PAK, ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में बनाई ‘रॉकेट फोर्स’पाकिस्तान ने रॉकेट फोर्स बनाई.

Pakistan News: पहलगाम में आतंकियों के नरसंहार के बाद चार दिन का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक ऐसा सबक बन गया है, जिसे वह शायद सालों तक भूल नहीं पाएगा. मई में हुए इस सैन्य संघर्ष में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान की डिफेंस सिस्टम को मिनटों में ध्वस्त कर दिया. नतीजा भारत ने न सिर्फ पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया, बल्कि ब्रह्मोस के सटीक वार से उसके रणनीतिक एयरबेस को भी निशाना बनाया. अब इसी खौफ के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नई ‘आर्मी रॉकेट फोर्स’ बनाने का ऐलान कर दिया है. अब सवाल है कि क्या यह भारत के सामने टिक पाएगी?

शहबाज शरीफ ने यह घोषणा पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह की पूर्व संध्या पर की. उन्होंने दावा किया कि नई फोर्स आधुनिक तकनीक से लैस होगी और पाकिस्तान की मिसाइल कॉम्बैट क्षमता को नई ताकत देगी. लेकिन पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने खुद साफ कर दिया- “यह तो साफ है कि इसका टारगेट भारत है.”

रॉकेट फोर्स की खासियत क्या होगी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की नई रॉकेट फोर्स अपनी अलग कमांड के तहत काम करेगी. इसका मकसद युद्ध की स्थिति में मिसाइलों की तैनाती और ऑपरेशन को तेज और केंद्रीकृत करना है. इस फोर्स में मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों का संचालन किया जाएगा, ताकि किसी भी संघर्ष में तुरंत जवाबी कार्रवाई हो सके.

भारत से तुलना में पाकिस्तान कितना पीछे

एक्सपर्ट मानते हैं कि पाकिस्तान की मिसाइल क्षमता भारत की तुलना में सीमित है. भारत के पास अग्नि-V इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (5,000 किमी से अधिक रेंज) और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल (मैच 3 स्पीड, हाइपरसोनिक वर्ज़न की योजना) जैसी मिसाइलें हैं. इनका पाकिस्तान के पास कोई सीधा जवाब नहीं है.

पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइलें- शाहीन-III (2,750 किमी) और अबाबील (2,200 किमी, MIRV क्षमता अब तक साबित नहीं) रेंज, स्पीड और वर्सेटिलिटी में भारतीय मिसाइलों से पीछे हैं.

ब्रह्मोस बना गेमचेंजर

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस का इस्तेमाल पाकिस्तान के रणनीतिक ठिकानों पर किया गया. 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर भी सटीक वार करने की क्षमता ने पाकिस्तान को चौंका दिया. यही कारण है कि अब पाकिस्तान, भारत जैसी हाई-प्रिसीजन स्ट्राइक क्षमता हासिल करने की कोशिश में है. लेकिन तकनीकी और औद्योगिक सीमाएं उसकी राह में सबसे बड़ी चुनौती हैं.

अब आगे क्या?

एक्सपर्ट का मानना है कि पाकिस्तान की रॉकेट फोर्स उसके लिए एक मनोबल बढ़ाने वाला कदम हो सकता है. लेकिन वास्तविकता में यह भारत की तकनीकी बढ़त को चुनौती नहीं दे पाएगी. भारत के पास न केवल एडवांस मिसाइल सिस्टम हैं, बल्कि एक मजबूत मिसाइल डिफेंस नेटवर्क भी है. जो S-400 से लेकर आकाश और प्राण जैसे स्वदेशी सिस्टम तक फैला हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य के किसी भी संघर्ष में सिर्फ मिसाइलों की संख्या नहीं, बल्कि उनकी सटीकता, गति और डिफेंस-एवेजन क्षमता ही जीत का फैसला करेगी. और इन तीनों में भारत फिलहाल पाकिस्तान से कहीं आगे है.

About the Author

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 14, 2025, 19:23 IST

homenation

4 दिन में कांप गया PAK, ऑपरेशन सिंदूर के खौफ में बनाई ‘रॉकेट फोर्स’