0
9

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला

Published by: कामेश द्विवेदी

Updated Sun, 10 Aug 2025 11:35 AM IST

Chiranjeevi on Telugu Film Industry Strike: इस समय तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 8 दिनों से हड़ताल जारी है। इस बीच कहा जा रहा है कि साउथ अभिनेता चिरंजीवी ने कर्मचारियों से मुलाकात की। हालांकि, अब एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Chiranjeevi reacts on telugu film industry strike and gives reason about viral news

चिरंजीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@chiranjeevikonidela

विस्तार

Follow Us



तेलुगु फिल्म उद्योग में इस समय तनाव जारी है। कहा जा रहा है कि अभिनेता चिरंजीवी ने हड़तात कर रहे कर्मचारियों की मांगों पर आश्वासन दिया है और उनसे मुलाकात की है। हालांकि, अभिनेता ने इसे बेबुनियाद बताते हुए प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

loader

क्या बोले चिरंजीवी?

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘ये मेरे ध्यान में आया है कि फिल्म फेडरेशन के सदस्य होने का दावा करने वाले कुछ लोग मीडिया मे झूठा दावा कर रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि मैंने उनसे मुलाकात की है और आश्वासन दिया है कि 30 प्रतिशत बढ़ोतरी से संबंधित उनकी मांगें पूरी की जाएंगी और मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करूंगा।’

It has come to my attention that some individuals claiming to be the members of the Film Federation have gone to media falsely claiming that I have met them and given an assurance that their demands regarding 30% wage hike etc., shall be met and that I will be starting shooting…

— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 9, 2025

अभिनेता ने कहा- कोई भी इसमें सलाह नहीं दे सकता

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने महासंघ के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं की है। ये फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा है और इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या पर किसी भी तरह के समाधान का एकतरफा आश्वासन नहीं दे सकता।’ उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री की गर्वनिंग बॉडी का रोल अहम है।’ 

यह खबर भी पढ़ें: Udaipur Files: ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी का दावा, कॉल पर मिल रही जान से मारने की धमकी

चिरंजीवी के बारे में 

साउथ अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘विश्वभरा’ में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन मल्लिदी वशिष्ठ ने किया था। वहीं इसे प्रोजेक्ट को साहू गरपति अपनी शाइन स्क्रीन्स बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था।