केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की खुदकुशी के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जांच की मांग की है। आरएसएस दक्षिण केरल प्रांत के पदाधिकारी केबी श्रीकुमार ने एक पत्र जारी करते हुए इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है और जांच की मांग की है। कांग्रेस लगातार इस पूरे मामले पर सवाल उठा रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दक्षिण केरल ने आईटी पेशेवर आनंदू अजी की मृत्यु पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, “कोट्टायम जिले के एलिकुलम के हमारे एक स्वयंसेवक, आनंदु अजी की अस्वाभाविक मृत्यु अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। आरएसएस कोट्टायम, आनंदु अजी की अस्वाभाविक मृत्यु के कारणों की व्यापक जांच की मांग करता है।”
“आरएसएस की निर्दोषता भी सुनिश्चित होगी”
बयान में आगे कहा, “उनके सुसाइड नोट की भी, जो उनकी मृत्यु के तुरंत बाद इंस्टाग्राम और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया। इसमें संघ के खिलाफ कुछ संदिग्ध और निराधार आरोप हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। हमारा दृढ़ मत है कि एक स्वतंत्र जांच से ना केवल उनकी अस्वाभाविक मृत्यु का वास्तविक कारण सामने आएगा, बल्कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आरएसएस की निर्दोषता भी सुनिश्चित होगी।”
Rashtriya Swayamsevak Sangh Dakshin Kerala issues a statement on the death of a Kerala IT Professional, Annandua Aji.
The statement reads, “The unnatural death of Anandu Aji, one of our Swayamsevaks from Elikkulam at Kottayam District is very much sad and unfortunate…RSS… pic.twitter.com/ID0UXiR4gR
— ANI (@ANI) October 14, 2025
जानिए क्या है पूरा मामला?
9 अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम के थंपानूर के एक लॉज सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला था। युवक की पहचान 26 वर्षीय आनंदु अजी के रूप में हुई। जो कि कोट्टायम का रहने वाले थे। सुसाइड से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए राष्ट्रीस स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा में यौन शोषण का आरोप लगाया। इस पूरे मामले में कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। पार्टी ने संघ पर युवक ने आरोपों को लेकर सवाल किया और जांच की मांग की है।
