पंचांग: चंद्र दर्शन, शनिदेव पूजा, शनिवार व्रत, सुकर्मा योग, जानें शुभ मुहूर्त

0
1028

Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 22 November 2025: आज चंद्र दर्शन, शनिवार व्रत और शनि पूजा है. अमावस्या के बाद पहला चंद्र दर्शन और पूजा करने से सुख, सौभाग्य में वृद्धि होती है. आज मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, कौलव करण, सुकर्मा योग बना है. सुकर्मा योग में कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. साढ़ेसाती- ढैय्या का प्रभाव है तो तेल से शनिदेव का अभिषेक करें और छाया दान करें. आज के पंचांग से देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि.

पंचांग: चंद्र दर्शन, शनिदेव पूजा, शनिवार व्रत, सुकर्मा योग, जानें शुभ मुहूर्तआज का पंचांग, 21 नवंबर 2025.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 22 November 2025: आज चंद्र दर्शन है, जो मार्गशीर्ष अमावस्या के बाद होगा. आज चंद्र दर्शन सूर्यास्त के बाद होगा. आज शनिवार व्रत और शनिदेव की पूजा भी है. पंचांग अनुसार, आज मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, कौलव करण, सुकर्मा योग, पूर्व का दिशाशूल और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. आज कोई शुभ कार्य करना है तो आप सुकर्मा योग में कर लें, यह एक शुभ योग है. सुकर्मा योग में शुभ-उत्तम मुहूर्त भी सुबह 08:09 बजे से लेकर सुबह 09:28 बजे तक रहेगा. आज चंद्र दर्शन और पूजा से मानसिक शांति, सुख, सौंदर्य आदि की प्राप्ति होती है. जो लोग आज शनिवार व्रत हैं, वे कर्मफलदाता शनि देव की पूजा विधि​पूर्वक करें.

सबसे पहले शनिदेव का जल से अभिषेक करें. उनको वस्त्र, नीले फूल, अक्षत्, काले तिल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. काले गुलाब जामुन का भोग लगाएं. सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ करें. उसके बाद शनिवार व्रत कथा सुनें. फिर शनिदेव की आरती करें. साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव है तो सरसों या तिल के तेल से शनिदेव का अभिषेक करें और छाया दान करें. उसके बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों को काले कंबल, काला तिल, काली उड़द, नीले और काले कपड़े, जूते, चप्पल, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे. कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी. आज के पंचांग से देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 नवंबर 2025

आज की तिथि द्वितीया – 05:11 पी एम तक, उसके बाद तृतीया
आज का नक्षत्र ज्येष्ठा – 04:47 पी एम तक, फिर मूल
आज का करण कौलव – 05:11 पी एम तक, तैतिल – 06:19 ए एम, नवम्बर 23 तक, उसके बाद गर
आज का योग सुकर्मा – 11:30 ए एम तक, फिर धृति
आज का पक्ष शुक्ल
आज का दिन ​शनिवार
चंद्र राशि वृश्चिक- 04:47 पी एम तक, उसके बाद धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:49 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 08:39 ए एम
चन्द्रास्त- 06:44 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 05:02 ए एम से 05:56 ए एम
  2. अमृत काल: 06:56 ए एम से 08:43 ए एम
  3. अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:28 पी एम
  4. विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
  5. निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से 12:34 ए एम, नवम्बर 23

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ-उत्तम: 08:09 ए एम से 09:28 ए एम
  • चर-सामान्य: 12:07 पी एम से 01:27 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 01:27 पी एम से 02:46 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 02:46 पी एम से 04:06 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ-उन्नति: 05:25 पी एम से 07:06 पी एम
  • शुभ-उत्तम: 08:46 पी एम से 10:27 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 10:27 पी एम से 12:08 ए एम, नवम्बर 23
  • चर-सामान्य: 12:08 ए एम से 01:48 ए एम, नवम्बर 23
  • लाभ-उन्नति: 05:09 ए एम से 06:50 ए एम, नवम्बर 23

आज के अशुभ समय

  1. गुलिक काल- 06:49 ए एम से 08:09 ए एम
  2. दुर्मुहूर्त- 06:49 ए एम से 07:32 ए एम, 07:32 ए एम से 08:14 ए एम
  3. राहुकाल- 09:28 ए एम से 10:48 ए एम
  4. यमगण्ड- 01:27 पी एम से 02:46 पी एम
  5. दिशाशूल- पूर्व

शिववास

गौरी के साथ – 05:11 पी एम तक, उसके बाद सभा में.

About the Author

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 22, 2025, 05:01 IST

homedharm

पंचांग: चंद्र दर्शन, शनिदेव पूजा, शनिवार व्रत, सुकर्मा योग, जानें शुभ मुहूर्त