हरियाणा का मौसम कर रहा कनफ्यूज, दिवाली के बाद कोहरा छाने के आसार

0
2

हरियाणा का मौसम कर रहा कनफ्यूज, सुबह-शाम गुलाबी ठंड, दोपहर में गर्मी का एहसास; दिवाली के बाद कोहरा छाने के आसार

Last Updated:

Haryana Weather: फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल रहा है, प्रदूषण बढ़ा है, IMD ने कोहरे की चेतावनी दी है. तापमान गिर रहा है, डॉ. मदन खीचड़ ने किसानों को सरसों बुआई की सलाह दी है.

फरीदाबाद. हरियाणा में  फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज रोज नया रंग दिखा रहा है. सुबह-सुबह ठंडी हवा के झोंके सर्दी का एहसास दिला रहे हैं तो दोपहर होते-होते सूरज के तेवर तल्ख हो जाते हैं. दिन में धूप चुभने लगी है जबकि शाम होते ही ठंड की दस्तक महसूस की जा सकती है. मौसम के इस बदलते मिजाज ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है कि आखिर गर्म कपड़े निकालें या फिर पंखा चलाएं.

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इस समय हवा की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं प्रदूषण को कम करने में नाकाम साबित हो रही हैं. नतीजा ये है कि पूरे एनसीआर की हवा फिर जहरीली होने लगी है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 तक पहुंच गया है जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में यह 150 से 200 के बीच बना हुआ है. बल्लभगढ़ में प्रदूषण सबसे ज्यादा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों का दम घुटने लगा है और सुबह की सैर करने वाले भी अब घरों में रहने को मजबूर हैं.

रात में मौसम करवट ले रहा है. तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 19 से 22 अक्टूबर तक फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान विजिबिलिटी घट सकती है जिससे लोगों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि 22 अक्टूबर के बाद मौसम थोड़ा साफ होने का अनुमान है.

न्यूनतम पारा गिर रहा है

हरियाणा में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले छह दिनों से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रातें ठंडी होती जा रही हैं जबकि दिन में सूरज की तपिश 32 से 33 डिग्री तक बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब दिन और रात के तापमान का अंतर कम होने लगेगा तभी ठंड जोर पकड़ लेगी. दिवाली तक मौसम के खुश्क बने रहने का अनुमान है और अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो अक्टूबर के अंत तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.

पहाड़ों में हाल ही में हुई थी बर्फबारी

आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अक्टूबर की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 एमएम तक बारिश हुई थी जो सामान्य से 649 प्रतिशत ज्यादा है. इस वजह से तापमान औसत से नीचे चला गया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने भी मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ा दिया है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार यह मौसम किसानों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि दिन में धूप और रात में ठंडक बढ़ने से सरसों की बुआई के लिए यह समय बिल्कुल अनुकूल है. किसानों को अभी अच्छी किस्म की सरसों की बुवाई करनी चाहिए ताकि पैदावार बेहतर हो सके.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…

और पढ़ें

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

October 17, 2025, 07:14 IST

homeharyana

हरियाणा का मौसम कर रहा कनफ्यूज, दिवाली के बाद कोहरा छाने के आसार