चीन का नया सुपर फाइटर ‘माइटी ड्रैगन’, अमेरिकी F-22 और F-35 को देगा टक्‍कर

0
2

Last Updated:

J-20A Fighter Jet: चीन ने J-20A ‘माइटी ड्रैगन’ पेश किया, जिसमें Shenyang WS-15 इंजन, उन्नत स्टेल्थ डिजाइन, AESA रडार और PL-15 मिसाइलें हैं. यह PLAAF की एयर सुपीरियरिटी बढ़ाता है.

चीन का नया सुपर फाइटर ‘माइटी ड्रैगन’, अमेरिकी F-22 और F-35 को देगा टक्‍करचीन का नया J-20A fighter jet.

चीन ने अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट, J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है. इसे ‘माइटी ड्रैगन’ भी कहा जाता है. यह विमान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फ़ोर्स (PLAAF) की ताकत में एक बड़ा कदम है और इसके कई नए फीचर्स इसे पिछले J-20 मॉडलों और अमेरिका के F-22 या F-35 जैसे फाइटर जेट्स से अलग बनाते हैं. J-20A का मुख्य उद्देश्य एयर सुपीरियरिटी यानी हवा में श्रेष्ठता हासिल करना है, साथ ही इसे लंबी दूरी के स्ट्राइक मिशनों के लिए तैयार किया गया है.

इंजन और ताकत

  • J-20A को चलाने के लिए चीन ने दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगाए हैं, जो लगभग 180 किलो न्यूटन थ्रस्ट उत्पन्न करते हैं. यह इंजन अमेरिका के F-22 और F-35 के इंजन से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं.
  • WS-15 इंजन सुपरक्रूज क्षमता प्रदान करते हैं, यानी जेट बिना आफ्टरबर्नर के भी Mach 1.2 या उससे अधिक की गति से उड़ सकता है. इंजन के अपग्रेड से लंबी दूरी के मिशन, ईंधन की बचत और दुश्मन के रडार से बचाव बेहतर हुआ है.
  • यह भविष्य में डायरेक्टेड एनर्जी वेपन जैसे हथियार लगाने के लिए भी सक्षम है. पहले के J-20 मॉडल रूसी AL-31 या पुराने चीनी WS-10 इंजन पर निर्भर थे, जो कम भरोसेमंद और कमजोर थे.
  • एरोडायनामिक्स और स्टेल्थ डिजाइन : J-20A का फ्रंट प्रोफाइल बहुत कम रडार क्रॉस-सेक्शन (RCS) वाला है, यानी सामने से इसे पकड़ना मुश्किल है.

कुछ खास फीचर्स

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

October 07, 2025, 05:01 IST

homeknowledge

चीन का नया सुपर फाइटर ‘माइटी ड्रैगन’, अमेरिकी F-22 और F-35 को देगा टक्‍कर