0
7

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।

Published by: निर्मल कांत

Updated Thu, 25 Sep 2025 12:10 PM IST

SC: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें फिरोजाबाद के स्कूल के मैदान में रामलीला आयोजन पर रोक लगा दी थी। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि रामलीला जारी रहेगी, लेकिन छात्रों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।  

supreme court allows ramlila firozabad school ground stays allahabad hc order

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार

Follow Us



सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक स्कूल के मैदान में चल रही रामलीला को रोकने के लिए कहा गया था। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि त्योहार की तैयारियां पहले से शुरू हो चुकी हैं, इसलिए रामलीला कार्यक्रम जारी रहेगा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि इससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

loader

शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि वह जिला प्रशासन  से कहे कि वह ऐसे आयोजनों के लिए कोई वैकल्पिक जगह तय करे, ताकि स्कूल के खेल के मैदानों का उपयोग केवल छात्रों के लिए किया जा सके। 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.