जो सम्मान देगा उसके साथ ही…तेजस्वी से मिलने पहुंचे खेसारी यादव का बड़ा इशारा

0
2

Bihar Chunav: जो सम्मान देगा उसके साथ ही… तेजस्वी से मिलने पहुंचे खेसारी लाल यादव का बड़ा इशारा

Last Updated:

Khesari Lal Yadav Meets Tejashwi Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसे निजी बताया. खेसारी ने कहा, सम्मान मिलने पर ही राजनीतिक प्रचार करेंगे. चुनाव लड़ने की …और पढ़ें

जो सम्मान देगा उसके साथ ही...तेजस्वी से मिलने पहुंचे खेसारी यादव का बड़ा इशाराखेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

पटना. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं. हालांकि, खेसारी लाल ने साफ कर दिया कि यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी और इसमें किसी तरह की राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.

खेसारी लाल यादव ने कहा, “हम इसलिए मिले क्योंकि हमारे और तेजस्वी यादव जी के बीच पुराने परिचित रिश्ते हैं. हमारी बातचीत सिर्फ औपचारिक और निजी रही, इसमें राजनीति का कोई एंगल नहीं है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है.

“सम्मान देगा तो प्रचार करूंगा”

खेसारी लाल ने यह भी कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के लिए प्रचार तभी करेंगे, जब उन्हें सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा, “जो सम्मान देगा, मैं उसके लिए प्रचार करूँगा. यह मायने नहीं रखता कि वह किस पार्टी से है.” जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार बीजेपी के साथ हैं, तो उन्होंने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसके साथ है. मैं सिर्फ उसी का समर्थन करूँगा जो मुझे सम्मान देगा.”

गलत के खिलाफ खड़े होने की बात

तेजस्वी यादव के बारे में पूछे जाने पर खेसारी लाल ने कहा, “अगर कुछ गलत हो रहा है, तो गलत के खिलाफ विरोध होना चाहिए.” उनके इस बयान को कई लोग मौजूदा राजनीतिक माहौल से जोड़कर देख रहे हैं.

खेसारी लाल और तेजस्वी यादव की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल धीरे-धीरे तेज हो रही है. भोजपुरी सिनेमा के सितारों की लोकप्रियता को देखते हुए अक्सर उन्हें चुनावी प्रचार में उतारा जाता है. ऐसे में खेसारी के इस बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को और हवा दे दी है.

About the Author

Utkarsh Kumar

A Multimedia Journalist having experience of 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network18 Group for News18 Hindi as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching News 1…और पढ़ें

A Multimedia Journalist having experience of 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network18 Group for News18 Hindi as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching News 1…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 14, 2025, 19:21 IST

homebihar

जो सम्मान देगा उसके साथ ही…तेजस्वी से मिलने पहुंचे खेसारी यादव का बड़ा इशारा