4 C
London
Thursday, January 29, 2026
Home Interviews and Features विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओ की बैठक

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओ की बैठक

0
234

दिल्ली, 26 मार्च 2019, को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में ‘नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल’ द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर युवा संवाद का आयोजन किया गया | इस आयोजन में सऊदी अरेबिया, दुबई व देश के विभिन्न राज्यो से युवा एकत्रित हुए।

संस्था के अध्यक्ष गुंजन मेहता जी ने बताया कि “ इस संवाद कार्यक्रम में भिन्न- भिन्न क्षेत्रो पर काम कर रहे युवा देश में फैली सामाजिक बुराइयों को एकजुट होकर उससे निपटने के विषय पर चर्चा किए | कार्यक्रम में शिक्षा,स्वास्थ्य व आजकल युवाओ के जीवन में असफल होकर आत्महत्या कर लेते है, ऐसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे भ्रमित व भविष्य को लेकर परेशान युवाओ को जीने की एक नई राह मिले।।कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा में समर्पित कुछ युवाओ को यूथ आइकन ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित भी किया गया ।

अविनाश कुमार , निखत जरीन , सज्जाद खान , अरविंद मित्तल , सुमित उर्कुदकर, आशीष कुमार , डॉ परमेश्वर अरोरा व लगभग 21 युवाओं को उनके राष्ट्रीय सेवा को समर्पित कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

सु केम सोलर के सी ई ओ आशीष अग्रवाल जी ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दी, और उन्होंने युवाओं के बेहतर भविष्य की कामना की

गुंजन मेहता ने बताया उनकी संस्था पिछले 1 वर्ष में इस तरह से कई सभाएं आयोजित कर सैकड़ो युवाओ व दिव्यंगों को बेहतर जीवन की ओर अग्रसर कर चुके हैं। इस कार्यक्रम पे डॉ. परमेश्वर अरोड़ा जी उपस्थित हुए जो आयुर्वेद में गोल्ड मेडेलिस्ट है उन्होंने पानी पीने के वैदिक तरीको से सभी को अवगत कराया।।

नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे ।

Get $10 by answering a Simple Survey. Click Here