0
3
  • Hindi News
  • National
  • Shashi Tharoor Vs Donald Trump; Narendra Modi | India US Tariff Controversy

तिरुवनंतपुरम17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात की। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात की।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-अमेरिका में टैरिफ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की सराहना की। थरूर ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में न्यूज एजेंसी ANI से कहा- मैं इस नए लहजे का एहतियात के साथ स्वागत करता हूं।

थरूर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बुनियादी संबंधों के महत्व पर जोर दिया, जो एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। दोनों ने जो मैसेज दिया, हमारे लिए वह बहुत जरूरी है। मैं इस नए लहजे का स्वागत करता हूं।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि हम 50% टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके स्टाफ ने जो अपमान किया है, उसे पूरी तरह से भूल सकते हैं। ट्रम्प का स्वभाव काफी चंचल है, और उन्होंने जो कुछ कहा है, उससे हमारे देश को चोट पहुंचा है। देश का अपमान हुआ है।

दरअसल, ट्रम्प ने 5 सितंबर को कहा था कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। कुछ घंटे बाद उन्होंने PM मोदी को एक महान प्रधानमंत्री और अपना दोस्त बताया था। इस पर PM मोदी ने कहा कि वह ट्रम्प की भावनाओं की सराहना करते हैं।

थरूर बोले- भारत को माफी मांगने की जरूरत नहीं शशि थरूर ने रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों पर अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। थरूर ने कहा- भारत ने बहुत ही परिपक्वता से काम लिया है। मुझे नहीं लगता कि हमें माफी मांगने की कोई जरूरत है।

कांग्रेस सांसद ने कहा-अमेरिका को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां कि पिछली सरकारों ने ही वैश्विक तेल की कीमतों को स्थिर करने के लिए हमसे रूसी तेल खरीदने का आग्रह किया था। दूसरी बात, चीन हमसे ज्यादा रूसी तेल और गैस खरीदता है।

थरूर ने कहा- तुर्की हमसे ज्यादा रूसी तेल और गैस खरीदता है। यूरोप तेल और गैस नहीं खरीदता, लेकिन वे अन्य रूसी सामान खरीदते हैं, इसलिए वे रूस के खजाने में हमसे ज्यादा अरबों डॉलर डाल रहे हैं।

दरअसल, अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने 5 सितंबर को कहा था कि एक या दो महीने में, भारत बातचीत की मेज पर होगा और अमेरिका से माफी मांगेगा। भारत ट्रम्प के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा।

PM मोदी ने X पर ट्रम्प को जवाब दिया था अमेरिकी राष्ट्रपति ने 5 सितंबर को सुबह करीब 6 बजे अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा था, ‘ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।’

इसके बाद, वे करीब 12 घंटों के अंदर ही बैकफुट पर चले गए। उन्होंने शाम 6-7 बजे के बीच व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर कहा- ‘मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। भारत के साथ संबंधों को रीसेट करने के लिए हमेशा तैयार हूं।’

अगले दिन, 6 सितंबर को सुबह 9:45 बजे PM मोदी ने ट्रम्प को X पर जवाब दिया। उन्होंने ट्रम्प के बयान को शेयर करते हुए लिखा- राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं। भारत-अमेरिका के बीच एक पॉजिटिव और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।

पहले भी कई बार मोदी की तारीफ कर चुके थरूर

23 जूनः थरूर ने लिखा- मोदी की ऊर्जा भारत के लिए संपत्ति थरूर ने द हिंदू में पब्लिश एक आर्टिकल में लिखा था कि मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और जुड़ने की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत के लिए प्रमुख संपत्ति बनी हुई है, लेकिन उन्हें और ज्यादा सपोर्ट मिलना चाहिए।

8 मई: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र की तारीफ की थी सांसद शशि थरूर ने X पर लिखा था कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और दुनिया के लिए मजबूत संदेश है। भारत ने 26 बेकसूर नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए सटीक कार्रवाई की।

19 मार्च: थरूर ने कहा- मोदी जेलेंस्की-पुतिन को गले लगा सकते हैं थरूर ने रायसीना डायलॉग में बोलते हुए कहा- भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो वोलोदिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है। हम दोनों जगहों (रूस और यूक्रेन) पर स्वीकार किए जाते हैं। थरूर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख का विरोध करना उनकी गलती थी।

15 फरवरी 2025: मोदी के अमेरिकी यात्रा की सराहना की थी कांग्रेस सांसद ने 15-16 फरवरी को PM मोदी के अमेरिका दौरे पर कहा कि इस यात्रा से कुछ अच्छा हासिल हुआ है। व्यापार और सुरक्षा सहयोग में प्रगति हुई। मैं इसे एक भारतीय के रूप में सराहना करता हूं।

भारत पर कुल 50% अमेरिकी टैरिफ लगा ट्रम्प ने भारत पर अब 50% टैरिफ लगाया है। उन्होंने पहले 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था, जो 7 अगस्त से लागू हुआ था। 6 अगस्त को उन्होंने रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया था, जो 27 अगस्त से लागू हुआ।

…………………………….

टैरिफ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

X का दावा- अमेरिका भी रूस से यूरेनियम लेता है और भारत पर प्रतिबंध लगाता है, यह डबल स्टैंडर्ड

मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के फैक्ट चेक फीचर ने ट्रम्प के सलाहकार पीटर नवारो के भारत के रूसी तेल खरीद से जुड़े दावों को गलत बताया है। X ने एक नोट में लिखा- भारत रूस से तेल अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए खरीदता है, न कि सिर्फ मुनाफे के लिए। अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और दूसरी चीजें खरीदता है, भारत पर प्रतिबंध अमेरिकी प्रशासन का दोहरा रवैया दिखाता है। पूरी खबर पढ़ें…

ट्रम्प के मंत्री की टैरिफ हटाने के लिए 3 शर्तें: भारत ब्रिक्स छोड़े, रूस से तेल खरीदी बंद हो

अमेरिका के उद्योग मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार, 5 सितंबर को ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ हटाने के लिए तीन शर्त रखीं। उन्होंने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना पड़ेगा, BRICS से अलग होना होगा और अमेरिका का सपोर्ट करना होगा। पूरी खबर पढ़ें…