पानी में डूबे गांव और टाल क्षेत्र! सीएम ने दिया ‘साइट पर कैंप’ करने का आदेश

0
2

Bihar Flood: पानी में डूबे गांव और टाल क्षेत्र! सीएम नीतीश ने दिया ‘साइट पर कैंप’ करने का आदेश, अधिकारियों में हड़कंप!

Last Updated:

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से तबाही के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली, पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए.

पानी में डूबे गांव और टाल क्षेत्र! सीएम ने दिया 'साइट पर कैंप' करने का आदेशसीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

पटना. बिहार में बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचा दी है. नदी के उफान और लगातार बढ़ते पानी ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वैशाली, पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया, बल्कि तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें, ताकि प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

किन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के राघोपुर दियारा, पटना जिले के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा, मोकामा, बाढ़ एवं फतुहा के टाल क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया. इसके अलावा बेगूसराय और मुंगेर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की भी स्थिति देखी. ऊपर से ही उन्होंने हालात की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

जल संसाधन विभाग को अलर्ट रहने का आदेश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और बाढ़ की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करे. निचले इलाकों में जहां पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहां विशेष नजर रखी जाए. उन्होंने जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया कि वे हालात पर लगातार निगरानी रखें और समय-समय पर फील्ड में जाकर निरीक्षण करें.

स्थल पर कैंप करने का निर्देश

नीतीश कुमार ने अभियंताओं और वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थल पर ही कैंप करें. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से कहा कि हालात का लगातार जायजा लें और सुनिश्चित करें कि प्रभावित लोगों को समय पर राहत मिले. मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि बाढ़ के समय राहत और बचाव कार्य स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार होने चाहिए. प्रभावित परिवारों को समय पर नाव संचालन की सुविधा, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट और फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं.

राहत और बचाव कार्य में संवेदनशीलता की जरूरत

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राहत और बचाव कार्य पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ होना चाहिए. उन्होंने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें और प्राथमिकता लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा हो.

About the Author

Utkarsh Kumar

A Multimedia Journalist having experience of 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network18 Group for News18 Hindi as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching News 1…और पढ़ें

A Multimedia Journalist having experience of 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network18 Group for News18 Hindi as a Chief Sub Editor. He played a leadership role in launching News 1…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 14, 2025, 19:21 IST

homebihar

पानी में डूबे गांव और टाल क्षेत्र! सीएम ने दिया ‘साइट पर कैंप’ करने का आदेश