LIVE:चुनाव से पहले नीतीश कुमार का सियासी गेम, बिजली उपभोक्ताओं से करेंगे संवाद

0
21

August 12, 2025 15:15 IST

बिहार SIR विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- आधार को अंतिम सबूत नहीं माना जा सकता, जांच जरूरी

बिहार में चल रहे SIR (Special Identification Revision) विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम टिप्पणी की है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में सही है कि आधार कार्ड को नागरिकता या पहचान के अंतिम और एकमात्र प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड की भी जांच और सत्यापन जरूरी है. सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि पहचान साबित करने के लिए सिर्फ आधार पर निर्भर रहना उचित नहीं है, क्योंकि इसमें गलत या अपूर्ण जानकारी होने की संभावना रहती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि नागरिकता साबित करने के लिए अन्य मान्य दस्तावेजों की भी जरूरत है.

August 12, 2025 15:09 IST

बिहार वोटर लिस्ट विवाद: जस्टिस सूर्यकांत बोले, नागरिकता का सबूत हर किसी के पास होना चाहिए

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “बिहार भारत का हिस्सा है। अगर बिहार के पास ये दस्तावेज़ नहीं हैं, तो दूसरे राज्यों के पास भी नहीं होंगे.” उन्होंने पूछा कि आखिर ये कौन से दस्तावेज़ हैं. अगर कोई केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो उसके पास स्थानीय निकाय या एलआईसी द्वारा जारी कोई पहचान पत्र होना चाहिए. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अधिकारियों का कहना है कि इन दस्तावेज़ों की पुष्टि नहीं की जा सकती. उन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र सिर्फ 3.056% लोगों के पास है, पासपोर्ट 2.7% के पास, और मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र 14.71% लोगों के पास है.

August 12, 2025 14:48 IST

निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई शुरू की. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सुना जिन्होंने दलील दी कि एक निर्वाचन क्षेत्र में आयोग ने 12 लोगों के मृत होने का दावा किया है जबकि वे जीवित पाए गए हैं, वहीं एक अन्य घटना में भी जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया में ‘‘कहीं कहीं कुछ त्रुटियां होना स्वाभाविक है’’ और यह दावा कि मृत व्यक्तियों को जीवित और जीवित को मृत घोषित कर दिया गया, हमेशा सही किया जा सकता है क्योंकि यह केवल एक मसौदा सूची है.

August 12, 2025 14:02 IST

Bihar Chunav: राहुल गांधी की बिहार यात्रा

राहुल गांधी की बिहार यात्रा के लिए कोऑर्डिनेटर तय कर दिए गए हैं. यह यात्रा राज्य के 25 जिलों से होकर गुजरेगी. रोहतास से शुरू होकर यह यात्रा पटना में समाप्त होगी. यात्रा का नाम “वोटर अधिकार यात्रा” रखा गया है. हर जिले के लिए अलग-अलग कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है ताकि कार्यक्रम का प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके.

August 12, 2025 13:48 IST

Bihar Voter List: कपिल सिब्बल ने किया विरोध

केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) की ओर से पेश वकील राकेश द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर मतदाता सूची में किसी व्यक्ति के जीवित या मृत होने को लेकर गलती है, तो आवेदन देकर उसका सुधार कराया जा सकता है. वहीं, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस तर्क का विरोध करते हुए कहा कि मृतक को जीवित दिखाने की शिकायत पहले ही चुनाव आयोग को दी गई थी. उन्होंने बताया कि एक महिला ने यह जानकारी दी थी और इसका वीडियो भी मौजूद है.

August 12, 2025 12:44 IST

Bihar Voter List: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर वार—’पिक्चर अभी बाकी है’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SIR के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा,
“ये सिर्फ़ एक सीट का मामला नहीं है, बहुत सारी सीटों पर यह खेल हो रहा है. यह राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है. चुनाव आयोग भी जानता है और हम भी जानते हैं. पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हैं. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं. ‘एक मतदाता, एक मत’ संविधान की बुनियाद है और इसे लागू करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. विपक्ष सिर्फ संविधान की रक्षा कर रहा है और करता रहेगा, रुकेगा नहीं.” SIR के दौरान बिहार के दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल दर्ज किए जाने पर उन्होंने तंज कसा,

August 12, 2025 12:22 IST

Bihar Voter list: एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, सफेद टी-शर्ट पहनकर जताया विरोध

बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की कवायद के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों के कई सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. इनमें से कई सांसदों ने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर राज्य की मतदाता सूची में कथित तौर पर शामिल ‘124 वर्षीय एक मतदाता’ का नाम अंकित था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले, साथ ही वामपंथी दलों एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्य संसद के मकर द्वार के पास एकत्र हुए. उन्होंने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और नारे लगाते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की. यह विपक्षी दलों के सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन का 15वां दिन है.

August 12, 2025 12:00 IST

Bihar Chunav: अशोक चौधरी से मिले अनंत सिंह

सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब माने जाने वाले बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह से मुलाकात कर सियासी चर्चाओं को हवा दे दी है.

August 12, 2025 11:55 IST

Bihar Voter List: SIR पर सुनवाई दोपहर बाद होगी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों से कहा, “थोड़ा इंतज़ार कीजिए, नए मामलों की सुनवाई के बाद इस पर विचार करेंगे.”इस बीच, एक अन्य वकील ने बिहार पंचायत चुनाव से जुड़े एक मामले का ज़िक्र किया. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने हल्के अंदाज़ में कहा, “हम तो सिर्फ़ बिहार में ही व्यस्त हैं.” मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और गोपाल शंकरनारायणन कोर्ट रूम में मौजूद थे, जबकि चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने पक्ष रखा. जबकि चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी भी मौजूद.

August 12, 2025 11:33 IST

Bihar SIR: लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा, बैठक 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा में मंगलवार को भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका और कार्यवाही शुरू होने के आठ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन में मानसून सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि सदन में कामकाज के नियमों और परिपाटियों के तहत निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के कार्यक्षेत्र से संबंधित विषय पर लोकसभा में चर्चा नहीं हो सकती. विपक्ष ने जोर दिया है कि सरकार को चुनाव में धांधली के व्यापक मुद्दे पर चर्चा करानी चाहिए क्योंकि इस विषय पर पहले भी संसद में चर्चा हुई है. मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, वहीं विपक्षी सांसद अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने 11 बजकर 8 मिनट पर कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

August 12, 2025 11:26 IST

Bihar Free Electricity: बिहार में बिजली पर नीतीश का दावा- 2005 से पहले कुछ नहीं होता था, हमने बदल दी तस्वीर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली के हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऊर्जा विभाग की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने पिछले वर्षों में “बहुत बढ़िया काम” किया है. नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी. पटना जैसे बड़े शहर में भी घंटों तक बिजली गायब रहती थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और भी बदतर था. मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जब 2005 में उनकी सरकार सत्ता में आई, तब बिजली क्षेत्र में बड़े स्तर पर सुधार के लिए कदम उठाए गए. इसके बाद 2015 में “सात निश्चय” योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने दावा किया कि 2018 तक बिहार के हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया गया, जिससे प्रदेश के विकास की दिशा में बड़ा बदलाव आया.

August 12, 2025 11:03 IST

Biar Voter List: SIR पर तेजस्वी का हमला, बोले- BJP का षड्यंत्र

बिहार में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन (S.I.R) को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया को भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है और आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग, जो एक संवैधानिक संस्था है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है.विपक्षी नेताओं का कहना है कि S.I.R के नाम पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की कोशिश हो रही है, जिससे खास राजनीतिक फायदे के लिए मतदाताओं को जोड़ा या हटाया जा सके. उनका आरोप है कि भाजपा चुनावी गणित साधने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है

August 12, 2025 10:23 IST

Bihar Chunav: बिहार में SIR पर 11 दिन में राजनीतिक दलों की कोई आपत्ति नहीं

बिहार में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के तहत 11 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपने स्तर से कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. वहीं, आम मतदाताओं की तरफ से अब तक कुल 13,970 दावे और आपत्तियां दर्ज की गई हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, SIR के दौरान नए वोटरों का नाम जुड़वाने, पुराने नामों में सुधार कराने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का काम किया जा रहा है. मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.

August 12, 2025 10:06 IST

Bihar Chunav: एक महीने में बनेंगे 1,000 पंचायत सरकार भवन, मंत्री जयंत राज ने दिया निर्देश

बिहार में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले एक महीने के भीतर 1,000 पंचायत सरकार भवन तैयार किए जाएं. मंत्री ने कहा कि यह काम तय समय में पूरा होना चाहिए, ताकि पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं का संचालन और जनता को सेवाएं देने की व्यवस्था और मजबूत हो सके.

August 12, 2025 09:35 IST

Bihar Chunav: 21 अगस्त को होगा ‘अल्पसंख्यक संवाद’

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में एक बड़ा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसका नाम रखा गया है “अल्पसंख्यक संवाद”, जिसमें मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह के मौके पर मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों से बातचीत होगी.

August 12, 2025 09:14 IST

Bihar Voter List: भूरी आंखों वाली बिल्ली के नाम पर बना निवास प्रमाण पत्र का फर्जी आवेदन

रोहतास जिले के नासरीगंज में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शरारती शख्स ने ‘कैट कुमार’ नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया. फॉर्म में फोटो की जगह भूरी आंखों वाली एक बिल्ली की तस्वीर लगाई गई और माता-पिता के नाम में ‘कैटी बॉस’ और ‘कैटिया देवी’ लिखा गया. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और 29 जुलाई को किए गए इस आवेदन पर कार्रवाई का आदेश दिया. उनके निर्देश पर नासरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही आवेदन देखा गया, उसे तुरंत खारिज कर दिया गया. डीएम ने कहा कि ऐसे मज़ाक से सरकारी कामकाज में रुकावट आती है, प्रशासन की छवि खराब होती है और यह सूचना प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल है.

August 12, 2025 08:55 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार एसआईआर पर घमासान जारी, विपक्ष पर चुनाव आयोग का पलटवार

Bihar Chunav 2025 LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज बिहार में जारी एसआईआर पर आज सुनवाई होगी. एसआईआर में बिहार के 65 लाख मतदाताओं को बिना कारण बताए छोड़ने का दावा किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने हलफनामा दाखिल कर शीर्ष अदालत को बताया कि नियमों के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल न किए गए व्यक्तियों की अलग से सूची प्रकाशित करना निर्धारित नहीं है. इस केस की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच करेगी. वहीं, विपक्षी दलों ने वोटर लिस्ट न मिलने का दावा किया है. हालांकि, चुनाव आयोग का पलटवार करते हुए वीडियो जारी किया है, जिसमें विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कैमरे पर मानी लिस्ट मिलने की बात.