Text of PM’s address during interaction with the Jawans in Kargil on Diwali


भारत माता की जय!


भारत माता की जय!




पराक्रम और शौर्य से सिंचित कारगिल की इस मिट्टी को नमन करने का भाव मुझे बार बार अपने वीर बेटे-बेटियों के बीच खींच लाता है। मेरे लिए तो, वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप सब ही हैं। मेरी दीपावली की मिठास आपके बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावाली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पथ प्रशस्त करता है। मेरी दीपावाली का उल्लास आपके पास है, मेरी उमंग आपके साथ है। मेरा सौभाग्य है, मुझे बरसों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर मनाने का अवसर मिल रहा है। एक ओर देश की संप्रभु सीमा, और दूसरी ओर उसके समर्पित सिपाही! एक ओर मातृभूमि की ममतामयी मिट्टी और दूसरी ओर उसे चन्दन बनाकर माथे पर लगाने वाले आप सब मेरे वीर जवान साथी, जांबाज नौजवान! इससे बेहतर दिवाली मुझे और कहाँ नसीब हो सकती है? और हम civilian लोगों की दिवाली, हमारी आतिशबाज़ी और कहां आपकी आतिशबाज़ी, आपकी तो आतिशबाज़ी ही अलग होती है। आपके धमाके भी अलग होते हैं।




साथियों,


शौर्य की अप्रतिम गाथाओं के साथ ही, हमारी परंपरा, मधुरता और मिठास की भी है। इसलिए, भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है। पूरी दुनिया को उसमें शामिल करके मनाता है। आज, कारगिल की इस विजय भूमि से, आप सब जवानों के बीच से मैं सभी देशवासियों को, और पूरे विश्व को दीपावली की हार्दिक बधाई देता हूँ। पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। आज के वैश्विक परिदृश्य में प्रकाश का ये पर्व पूरे विश्व के लिए शांति का पथ-प्रदर्शन करे, ये भारत की कामना है।




साथियों,


दिवाली का अर्थ है, आतंक के अंत के साथ उत्सव! आतंक के अंत का उत्सव! यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था, और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी थी, ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं। मेरा ये सौभाग्य रहा है, मैं उस जीत का भी साक्षी बना था, और मैंने उस युद्ध को भी करीब से देखा था। मैं हमारे अधिकारियों का आभारी हूं कि यहां आते ही मुझे कई साल पुरानी मेरी वो तस्वीरें दिखायी जो पल मैं आपके बीच में बिताता था। मेरे लिए वो पल बड़े भावुक थे, जब मैं वो फोटो देख रहा था और मैं आप सबका बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे यादों के अंदर वीर जवानों के बीच में बीते हुए मेरे पल को फिर से आपने मुझे याद करा दिया, मैं आपका बहुत आभारी हूं। जब हमारे जवान कारगिल युद्ध में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे, तब मुझे उनके बीच आने का सौभाग्य मिला था। देश के एक सामान्य नागरिक के रूप में मेरा कर्तव्य पथ, मुझे रणभूमि तक ले आया था। देश ने अपने सैनिकों की सेवा के लिए जो भी छोटी-मोटी राहत सामग्री भेजी थी। हम उसे लेकर यहां पहुंचे थे। हम तो सिर्फ उससे पुण्य कमा रहे थे क्योंकि देव भक्ति तो करते हैं, वो पल देशभक्ति के रंग से रंगे हुए आपका पूजन का मेरे लिए वो पल था। उस समय की कितनी ही यादें हैं, जो मैं कभी भूल नहीं सकता। ऐसा लगता था, चारों दिशाओं में विजय का जयघोष है, जयघोष है, जयघोष है। हर मन का आह्वान था- मन समर्पित, तन समर्पित। और यह जीवन समर्पित। चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं!




साथियों,


हम जिस राष्ट्र की आराधना करते हैं, हमारा वो भारत केवल एक भौगोलिक भूखंड मात्र नहीं है। हमारा भारत एक जीवंत विभूति है, एक चिरंतर चेतना है, एक अमर अस्तित्व है। जब हम भारत कहते हैं, तो सामने शाश्वत संस्कृति का चित्र उभर जाता है। जब हम भारत कहते हैं, तो सामने वीरता की विरासत उठ खड़ी होती है। जब हम भारत कहते हैं, तो सामने पराक्रम की परिपाटी प्रखर हो उठती है। ये एक ऐसी अजस्र धारा है, जो एक ओर गगनचुंबी हिमालय से प्रस्फुटित होती है तो दूसरी ओर हिन्द महासागर में समाहित होती है। अतीत में असीम लपटें उठीं, विश्व की कितनी ही लहलहाती सभ्यताएँ रेगिस्तान सी वीरान हो गईं, लेकिन भारत के अस्तित्व की ये सांस्कृतिक धारा आज भी अविरल है, अमर है। और मेरे जवानों, एक राष्ट्र कब अमर होता है? राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटे-बेटियों को अपने सामर्थ्य पर, अपने संसाधनों पर परम विश्वास होता है। राष्ट्र तब अमर होता है, जब उसके सैनिकों के शीश हिमालय के शीर्ष शिखरों की तरह उत्तंग होते हैं। एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों के बारे में ये कहा जा सके कि- चलन्तु गिरयः कामं युगान्त पवनाहताः। कृच्छेरपि न चलत्येव धीराणां निश्चलं मनः॥ यानी, प्रलयकाल के तूफानों से विशाल पर्वत भले ही क्यों न उखड़ जाएँ, लेकिन आप जैसे धीरों और वीरों के मन अडिग, अटल और निश्चल होते हैं। इसलिए, आपकी भुजाओं का सामर्थ्य हिमालय की दुरूह ऊंचाइयों को नापता है। आपका मनस्वी मन, मरुस्थलों की मुश्किलों का सफलता से मुक़ाबला करता हैं। आपके असीम शौर्य के आगे अनंत आकाश और असीमित समंदर घुटने टेकते हैं। कारगिल का कुरुक्षेत्र भारतीय सेना के इस पराक्रम का बुलंद गवाह बन चुका है। ये द्रास, ये बटालिक और ये टाइगर हिल, ये गवाह हैं कि पहाड़ों की ऊंचाइयों पर बैठा दुश्मन भी भारतीय सेना के गगनचुंबी साहस और शौर्य के आगे कैसे बौना बन जाता है। जिस देश के सैनिकों का शौर्य इतना अनंत हो, उस राष्ट्र का अस्तित्व अमर और अटल ही होता है।


साथियों,


आप सभी, सीमा के हमारे प्रहरी देश की रक्षा के मज़बूत स्तंभ हैं। आप हैं, तभी देश के भीतर देशवासी चैन से रहते हैं, निश्चिंत रहते हैं। लेकिन ये हर भारतवासी के लिए खुशी की बात है कि देश के सुरक्षा कवच को संपूर्णता देने के लिए, हर भारतवासी पूरी शक्ति लगा रहा है। देश सुरक्षित तभी होता है, जब बॉर्डर सुरक्षित हों, अर्थव्यवस्था सशक्त हो और समाज आत्मविश्वास से भरा हो। आप भी बॉर्डर पर आज देश की ताकत की खबरें सुनते हैं, तो आपका हौसला दोगुना हो जाता होगा। जब देश के लोग स्वच्छता के मिशन से जुड़ते हैं, गरीब से गरीब को भी अपना पक्का घर, पीने का पानी, बिजली-गैस जैसी सुविधाएं रिकॉर्ड समय पर मिलती हैं, तब हर जवान को भी गर्व होता है। दूर कहीं उसके घर में, उसके गांव में, उसके शहर में सुविधाएं पहुंचती हैं, तो सीमा पर उसका सीना भी तन जाता है, उसे अच्छा लगता है। जब वो देखता है कि कनेक्टिविटी अच्छी हो रही है, तो उसका घर पर बात करना भी आसान होता है और छुट्टी पर घर पहुंचना भी आसान बन जाता है।




साथियों,


मुझे पता है, जब 7-8 साल के भीतर ही देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचती है, तो आपका भी माथा गर्व से ऊंचा होता है। जब एक तरफ आप जैसे युवा सीमा को संभालते हैं और दूसरी तरफ आपके ही युवा साथी 80 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप बना देते हैं, नए-नए इनोवेशन करते हैं, तो आपकी खुशी भी बढ़ जाती है। दो दिन पहले ही इसरो ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट का विस्तार करने वाले 36 सैटेलाइट, एक-साथ लॉन्च कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अंतरिक्ष में भारत जब अपना सिक्का जमाता है तो कौन मेरा वीर जवान होगा जिसकी छाती चौड़ी न होती हो। कुछ महीने पहले जब युक्रेन में लड़ाई छिड़ी तो हमारा प्यारा तिरंगा कैसे वहां फंसे भारतीयों का सुरक्षा कवच बना, ये हम सभी ने देखा है। दुनिया में आज जिस प्रकार भारत का मान बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है, विश्व पटल पर बढ़ती भारत की भूमिका आज सबके सामने है।




साथियों,


आज ये सब कुछ इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि भारत अपने बाहरी और भीतरी, दोनों दुश्मनों के विरुद्ध सफलता के साथ मोर्चा ले रहा है। आप सीमा पर कवच बनकर खड़े हैं, तो देश के भीतर भी देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। आतंकवाद की, नक्सलवाद की, अतिवाद की, जो भी जड़ें बीते दशकों में पनपी थी, उसको उखाड़ने का सफल प्रयास देश निरंतर कर रहा है। कभी नक्सलवाद ने देश के एक बहुत बड़े हिस्सों को चपेट में ले लिया था। लेकिन आज वो दायरा लगातार सिमट रहा है। आज देश भ्रष्टाचार के खिलाफ भी निर्णायक युद्ध लड़ रहा है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, अब वो बच नहीं सकता और बचेगा भी नहीं। कुशासन ने लंबे समय तक देश के सामर्थ्य को सीमित रखा, हमारे विकास के रास्ते में रोड़े अटकाए। आज सबका, साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम उन सभी पुरानी कमियों को तेज़ी से दूर कर रहे हैं। राष्ट्रहित में आज बड़े से बड़े निर्णय तेजी से किए जाते हैं, तेजी से लागू किए जाते हैं।




साथियों,


तेजी से बदलते हुए समय में, टेक्नोलॉजी के इस दौर में भविष्य के युद्धों का स्वरूप भी बदलने जा रहा है। नए दौर में नई चुनौतियों, नए तौर-तरीकों और राष्ट्ररक्षा के बदलती ज़रूरतों के हिसाब से भी आज हम देश की सैन्य ताकत को तैयार कर रहे हैं। सेना में बड़े रिफॉर्म्स, बड़े सुधार की जो ज़रूरत दशकों से महसूस की जा रही थी, वो आज ज़मीन पर उतर रही है। हमारी सेनाओं में बेहतर तालमेल हो, हम हर चुनौती के विरुद्ध तेज़ी से, त्वरित कार्रवाई कर सकें, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए CDS जैसे संस्थान का निर्माण किया गया है। सीमा पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, ताकि आप जैसे हमारे साथियों को अपना कर्तव्य निभाने में अधिक सुविधा हो। आज देश में अनेक सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। सैनिक स्कूलों में, सैन्य ट्रेनिंग संस्थानों को बेटियों के लिए खोल दिया गया है और मुझे गर्व है मैं बहुत सारी बेटियों को मेरे सामने देख रहा हूं। भारत की सेना में बेटियों के आने से हमारी ताकत में वृद्धि होने वाली है, ये विश्वास रखिए। हमारा सामर्थ्य बढ़ने वाला है।




साथियों,


देश की सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है- आत्मनिर्भर भारत, भारतीय सेनाओं के पास आधुनिक स्वदेशी हथियार। विदेशी हथियारों पर, विदेशी सिस्टम पर हमारी निर्भरता कम से कम हो, इसके लिए तीनों सेनाओं ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है। मैं प्रशंसा करता हूं अपनी तीनों सेनाओं की, जिन्होंने ये तय किया है कि 400 से भी अधिक रक्षा साजो सामान अब विदेशों से नहीं खरीदे जाएंगे। अब ये 400 हथियार भारत में ही बनेंगे, 400 प्रकार के भारत का सामर्थ्य बढ़ाएंगे। इसका एक और सबसे बड़ा लाभ होगा। जब भारत का जवान, अपने देश में बने हथियारों से लड़ेगा, तो उसका विश्वास चरम पर होगा। उसके हमले में दुश्मन के लिए Surprise Element भी होगा और दुश्मन का मनोबल कुचलने का साहस भी। और मुझे खुशी है कि आज एक तरफ अगर हमारी सेनाएं ज्यादा से ज्यादा मेड इन इंडिया हथियार अपना रही हैं तो वहीं सामान्य भारतीय भी लोकल के लिए वोकल हो रहा है। और लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए सपने देखकर के समय लगा रहा है।




साथियों,


आज ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइल्स से लेकर ‘प्रचंड’ लाइट combat हेलीकाप्टर्स और तेजस फाइटर जेट्स तक, ये रक्षा साजो सामान भारत की शक्ति का पर्याय बन रहे हैं। आज भारत के पास, विशाल समंदर में विप्लवी विक्रांत है। युद्ध गहराइयों में हुआ, तो अरि का अंत अरिहंत है। भारत के पास पृथ्वी है, आकाश है। अगर विनाश का तांडव है, तो शिव का त्रिशूल है, पिनाका है। कितना भी बड़ा कुरुक्षेत्र होगा, लक्ष्य भारत का अर्जुन भेदेगा। आज भारत अपनी सेना की ज़रूरत तो पूरी कर ही रहा है, बल्कि रक्षा उपकरणों का एक बड़ा निर्यातक भी बन रहा है। आज भारत अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को सशक्त रहा है, वहीं दूसरी तरफ ड्रोन जैसी आधुनिक और प्रभावी तकनीक पर भी तेज़ी से काम कर रहा है।




भाइयों और बहनों,


हम उस परंपरा को मानने वाले हैं जहां युद्ध को, हमने युद्ध को कभी पहला विकल्प नहीं माना है। हमने हमेशा, ये हमारा वीरता का भी कारण है, हमारे संस्कार का भी कारण है कि हमने युद्ध को हमेशा अंतिम विकल्प माना जाता है। युद्ध लंका में हुआ हो या फिर कुरुक्षेत्र में, अंत तक उसको टालने की हर संभव कोशिश हुई है। इसलिए हम विश्व शांति के पक्षधर हैं। हम युद्ध के विरोधी हैं। लेकिन शांति भी बिना सामर्थ्य के संभव नहीं होती। हमारी सेनाओं के पास सामर्थ्य भी है, रणनीति भी है। अगर कोई हमारी तरफ नज़र उठाकर देखेगा तो हमारी तीनों सेनाएं दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती हैं।




साथियों,


देश के सामने, हमारी सेनाओं के सामने, एक और सोच अवरोध बनकर खड़ी थी। ये सोच है गुलामी की मानसिकता। आज देश इस मानसिकता से भी छुटकारा पा रहा है। लंबे समय तक देश की राजधानी में राजपथ गुलामी का एक प्रतीक था। आज वो कर्तव्य पथ बनकर नए भारत के नए विश्वास को बढ़ावा दे रहा है। इंडिया गेट के पास जहां कभी गुलामी का प्रतीक था, वहां आज नेता जी सुभाषचंद्र बोस की भव्य-विशाल प्रतिमा हमारे मार्ग दिखा रही है, हमारा मार्गदर्शन कर रही है। नेशनल वॉर मेमोरियल हो, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक हो, राष्ट्ररक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा देने वाले ये तीर्थ भी नए भारत की पहचान हैं। कुछ समय पहले ही देश ने गुलामी के प्रतीक से भारतीय नौ-सेना को भी मुक्त किया है। नौ-सेना के ध्वज से अब वीर शिवाजी की नौ-सेना के शौर्य की प्रेरणा जुड़ गई है।




साथियों,


आज पूरे विश्व की नजर भारत पर है, भारत के बढ़ते सामर्थ्य पर है। जब भारत की ताकत बढ़ती है, तो शांति की उम्मीद बढ़ती है। जब भारत की ताकत बढ़ती है, तो समृद्धि की संभावना बढ़ती है। जब भारत की ताकत बढ़ती है, तो विश्व में एक संतुलन आता है। आज़ादी का ये अमृतकाल भारत की इसी ताकत का, इसी सामर्थ्य का साक्षात साक्षी बनने वाला है। इसमें आपकी भूमिका, आप सब वीर जवानों की भूमिका बहुत बड़ी भूमिका है, क्योंकि आप “भारत के गौरव की शान” हैं। तन तिरंगा, मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राह तिरंगा। विजय का विश्वास गरजता, सीमा से भी सीना चौड़ा, सपनों में संकल्प सुहाता, कदम-कदम पर दम दिखाता, भारत के गौरव- की शान, तुम्हे देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है। वीर गाथा घर घर गुंजे, नर नारी सब शीश नवाऐ सागर से गहरा स्नेह हमारा अपने भी हैं, और सपने भी हैं, जवानों के अपने लोग भी तो होते हैं, आपका भी परिवार होता है। आपके सपने भी हैं फिर भी अपने भी हैं, और सपने भी हैं, देश हित सब किया है समर्पित अब देश के दुश्मन जान गए है लोहा तेरा मान गये है भारत के गौरव की शान, तुम्हे देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है। प्रेम की बात चले तो सागर शान्त हो तुम पर देश पे नज़र उठी तो फिर वीर ‘वज्र’ ‘विक्रांत’ हो तुम, एक निडर ‘अग्नि’, एक आग हो तुम ‘निर्भय’ ‘प्रचंड’ और ‘नाग’ हो तुम ‘अर्जुन’ ‘पृथ्वी’ ‘अरिहंत’ हो तुम हर अन्धकार का अन्त हो तुम, तुम यहाँ तपस्या करते हो वहाँ देश धन्य हो जाता है, भारत के गौरव- की शान, तुम्हे देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है। स्वाभिमान से खड़ा हुआ मस्तक हो तुम आसमां में ‘तेजस’ की हुंकार हो तुम दुश्मन की आँख में, आँख डाल के जो बोले ‘ब्रम्होस’ की अजेय ललकार हो तुम, हैं ऋणी तुम्हारे हर पल हम यह सत्य देश दोहराता है। भारत के गौरव- की शान, तुम्हे देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है।




एक बार फिर आप सभी को और कारगिल के वीरों की यह तीर्थ भूमि के हिमालय की गोद से मैं देश और दुनिया में बसे हुए सब भारतीयों को मेरे वीर जवानों की तरफ से, मेरी तरफ से भी दीपावली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। मेरे साथ पूरी ताकत से बोलिए, पूरे हिमालय से गूंज आनी चाहिए।




भारत माता की जय!


भारत माता की जय!


भारत माता की जय!


वंदे मातरम!


वंदे मातरम!


वंदे मातरम!




***


DS/SH/AV/AK




(Release ID: 1870608)
Visitor Counter : 689











Text of PM‘s interaction with those involved in Deoghar Rescue Operation


हमारे साथ जुड़े गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, सांसद श्री निशिकांत दुबे जी, गृह सचिव, चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ, DGP झारखण्ड, DG NDRF DG ITBP स्थानीय प्रशासन के साथी, हमारे साथ जुड़े सभी बहादुर जवान, Commandos, पुलिस कर्मी, अन्य साथी गण,


आप सबको नमस्कार!


आपने तीन दिनों तक, चौबीसों घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की जान बचाई है। पूरे देश ने आपके साहस को सराहा है। मैं इसे बाबा बैद्यनाथ जी की कृपा भी मानता हूं। हालांकि हमें दुख है कि कुछ साथियों का जीवन हम नहीं बचा पाए। अनेक साथी घायल भी हुए हैं। पीड़ित परिवारों के साथ हम सभी की पूरी संवेदना है। मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


साथियों,


जिसने भी इस ऑपरेशन को टी.वी. माध्यमों से देखा है, वो हैरान था, परेशान था। आप सभी तो मौके पर थे। आपके लिए वो परिस्थितियां कितनी मुश्किल रही होंगी, इसकी कल्पना की जा सकती है। लेकिन देश को गर्व है कि उसके पास हमारी थल सेना, हमारी वायु सेना, हमारे NDRF के जवान, ITBP के जवान और पुलिस बल के जवान के रूप में ऐसी कुशल फोर्स है, जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने का माद्दा रखती है। इस दुर्घटना और इस रेस्क्यू मिशन से अनेक सबक हमें मिले हैं। आपके अनुभव भविष्य में बहुत काम आने वाले हैं। मैं आप सभी से बात करने के लिए भी बहुत उत्सुक हूं। क्योंकि इस ऑपरेशन को मैं लगातार जुड़ा रहा दूर से और मैंने हर चीज का जायजा लेता रहा था। लेकिन आज मेरे लिए आवश्‍यक है कि आपके मुंह से इन सारी बातों को जानूं। आइये हम सबसे पहले NDRF के जांबाजों के पास हम चलते हैं, लेकिन एक बात मैं कहूंगा NDRF ने अपनी एक पहचान बनाई है और ये पहचान अपने परिश्रम से, अपने पुरुषार्थ से और अपने पराक्रम से बनाई है। और इसमें NDRF हिंदुस्तान में जहां-जहां भी है, उनके इस परिश्रम और उसकी पहचान के लिये भी अभिनंदन के अधिकारी हैं।




Closing remarks


ये बहुत ही अच्छी बात है कि आप सभी ने तेजी से काम किया। और बहुत ही कोऑर्डिनेटेड ढंग से किया, प्लानिंग करके किया। और मुझे पहले ही बराबर है कि पहले ही दिन शाम को ही खबर आई। फिर यह खबर आई कि भाई हेलीकॉप्टर ले जाना कठिन है क्योंकि हेलीकॉप्टर का वाइब्रेशन है उसकी जो हवा है उसी से कहीं तार हिलने लग जाए, ट्रॉली में से लोग कहीं बाहर गिरने लग जाए। तो हेलीकॉप्टर ले जाने का वह भी चिंता का विषय था, रात भर तो उसी की चर्चा चलती रही। लेकिन सबके बावजूद भी मैं देख रहा हूं कि जिस कोआर्डिनेशन के साथ आप लोगों ने काम किया और मैं समझता हूं कि इस तरह की आपदाओं में समय- Response time एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। आपकी तेजी ही ऐसे ऑपरेशन की सफलता या विफलता तय करती है। वर्दी पर लोगों की बहुत आस्था होती है। संकट में फंसे लोग जब भी आपको देखते हैं, चाहे NDRF का यूनिफार्म भी अब परिचित हो गया है। आप लोग तो परिचित है ही हैं। तो उनको विश्वास हो जाता है कि अब उनकी जान सुरक्षित है। उनमें नई उम्मीद जग जाती है। आपकी उपस्थिति भर ही उम्मीद का, हौसले का काम यानी एक प्रकार से ये शुरू हो जाता है। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों का ऐसे समय में विशेष ध्यान रखना बहुत आवश्यक रहता है और मुझे इस बात का संतोष है कि आपने अपने प्लानिंग में और ऑपरेशन की प्रक्रिया में इस बात को बहुत प्राथमिकता दी और बहुत अच्छे ढंग से उसको किया। आपकी ट्रेनिंग बहुत बेहतरीन है, एक प्रकार से इस फील्ड में पता चल गया कि कितनी बड़िया ट्रेनिंग है आपकी और आपके कितने साहसिक हैं और किस प्रकार से आप अपने आप को खपा देने के लिए तैयार होते हैं। हर अनुभव के साथ हम लोग भी देखते हैं कि आप लोग अपने आप को सशक्त करते जा रहा हैं। एनडीआरएफ सहित तमाम बचाव दलों को आधुनिक विज्ञान, आधुनिक उपकरणों से लैस करना, ये हमारी प्रतिबद्धता है। ये पूरा ऑपरेशन संवेदनशीलता, सूझबूझ और साहस का पर्याय रहा है। मैं इस दुर्घटना से बचकर आने वाले हर व्यक्ति को बधाई देता हूं कि आपने इतने बड़े हादसे के बाद भी सूझबूझ से काम लिया। मुझे बताया गया कि लोगों ने लटके-लटके ही कई-कई घंटे बिताए, रात भर सोए नहीं। फिर भी, इस सारे ऑपरेशन में उनका धैर्य, उनकी हिम्मत, ये एक ऑपरेशन में बहुत बड़ी बात है। आप सभी अगर हिम्मत छोड़ देते सारे नागरिक, तो ये परिणाम शायद इतने सारे जवान लगने के बाद भी उसको नहीं ले पाते। तो इसलिए जो फंसे हुए नागरिक थे, उनकी हिम्मत का भी बड़ा महत्व रहता है। आप ने खुद को संभाला, लोगों को हिम्मत दी और बाकी का हमारी बचाव कर्मियों ने पूरा कर दिया। और मुझे खुशी की बात है कि वहां के नागरिक, उस इलाके के उन्‍होंने जिस प्रकार से चौबीसों घंटे रात-रात करके सारी आप लोगों की मदद की, वहां जो भी कर सकते हैं, करने का प्रयास किया। जो भी उनके पास समझ थी, साधन थे लेकिन समर्पण बहुत बड़ा था इन नागरिक का। ये सारे नागरिक भी अभिनंदन के अधिकारी हैं। देखिए, इस आपदा ने एक बार फिर ये स्पष्ट कर दिया कि जब भी देश में कोई संकट होता है तो हम सब मिलकर एक साथ उन संकट से मोर्चा लेते हैं और उस संकट से निकलकर दिखाते हैं। सबके प्रयास ने इस आपदा में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। मैं बाबा धाम के स्थानीय लोगों की भी प्रशंसा करूंगा कि जैसे उन्होंने इस प्रकार से पूरी मदद की है। एक बार फिर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हूं। सभी घायलों की जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। और आप जो लोग इस ऑपरेशन में लगे थे, आप सबसे मेरा आग्रह है क्योंकि इस प्रकार के ऑपरेशन में जो कि बाढ़ आना, बारिश होना, ये सबको आपको रोज का काम हो जाता है लेकिन ऐसी घटना बहुत rare  होती हैं। इसके विषय में जो भी अनुभव है उसको बहुत ढंग से आप लिख लीजिए। एक प्रकार से आप मेन्‍युअल बना सकते हैं और हमारे जितने forces ने इसमें काम किया है, एक documentation हो ताकि आगे हमारे पास ट्रेनिंग का भी ये हिस्सा रहे कि ऐसे समय किन-किन challenges आते हैं। इन challenges को handle करने के लिए क्या करें क्योंकि जब पहले ही दिन शाम को मेरे पास आया कि साहब हेलीकॉप्टर ले जाना मुश्किल है क्योंकि वो तार इतनी vibration झेल ही नहीं पाएंगे। तो मैं स्वयं ही चिंता में था कि अब क्या रास्ता निकाला जाएगा। यानी एक-एक ऐसे पड़ाव की आपको जानकारी है, आपने अनुभव किया है। जितना जल्दी अच्छे ढंग से documentation करेंगे, तो हमारी सभी व्यवस्थाओं को आगे ट्रेनिंग का उसका हम हिस्सा बना सकते हैं और उसका एक case study के रूप में लगातार हम उपयोग कर सकते हैं क्योंकि हमें अपने आप को लगातार सजग करना है। बाकी तो वहां जो कमेटी बैठी है, इस रोप-वे का क्या हुआ, वगैरह राज्‍य सरकार अपनी तरफ से करेगी। लेकिन हमें एक institution के रूप में पूरे देश में इन व्यवस्थाओं को विकसित करना है। मैं फिर एक बार आप लोगों के पराक्रम के लिए, आप लोगों के पुरुषार्थ के लिए, आपके नागरिकों के प्रति जो संवेदना के साथ काम किया है बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद!


*****


DS/BM/AV




(Release ID: 1816614)
Visitor Counter : 270













Text to PM’s interaction with IPS probationers from the Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy

जय हिन्‍द श्रीमान! मैं अतुल करवाल निदेशक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, अकादमी के समस्‍त परिवार और यहां उपस्‍थित सभी अधिकारियों की तरफ से आपका हार्दिक स्‍वागत और अभिनंदन करता हूं। हम सभी आपके हार्दिक आभारी हैं कि आपने अपनी अति व्‍यस्‍त दिनचर्या में से इस समारोह के लिए समय उपलब्‍ध किया। इस समारोह में उपस्‍थित अन्‍य महानुभाव केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री श्री नित्यानंद राय, केन्‍द्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला और सचिव बॉर्डर मेनेजमेंट ऑफ पुलिस श्री संजीवा कुमार का भी मैं हार्दिक स्‍वागत करता हूं। श्रीमान इस समारोह में आपके सामने कुल 144 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और मित्र देश नेपाल, भुटान, मालदीव और मॉरीशस के 34 पुलिस अधिकारी भी उपस्‍थित हैं। आपके जानकर खुशी होगी कि छ: मास के जिला प्रशिक्षण के दौर में इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने राज्‍यों, जिला में और देशों में सराहनीय और अहम भूमिका निभाई जिसमें से कुछ अधिकारी कोरोनाग्रस्‍त भी हुए। लेकिन पूर्णत: स्‍वस्‍थ हो के ट्रेनिंग में शामिल रहे। आपके ये भी जानकर प्रसन्‍नता होगी कि दिल्‍ली से आठ अधिकारियों की एक टुकड़ी जिसमें तीन विदेशी अधिकारी भी रहे भारत दर्शन के दरमियान लक्षद्वीप की visit के दरमियान एक आर्मी अधिकारी कर्नल साहब की चार सदस्‍यों के कुटुम्‍ब को उन्‍होंने डूबने से बचाया। इन सभी अधिकारियों की passing out parade दीक्षांत समारोह 6 अगस्‍त के दिन आयोजित किया गया है। जिसके बाद ये National Forensic Sciences University और CRPF की attachment पूर्ण करने के बाद अपने-अपने राज्‍यों में और देशों में सक्रिय फर्ज में उपस्‍थित होंगे। इन सभी अधिकारियों के लिए सौभाग्‍य का विषय है कि देश सेवा में प्रथम कदम रखने के अवसर पर उन्‍हें आपसे आशीर्वचन और मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा। श्रीमान पुलिस अकादमी की दो बरस की कठिन ट्रेनिंग के अंतिम परिणामों के मुताबिक पहले दोनों स्‍थान महिला अधिकारियों ने प्राप्‍त किये हैं जिसमें से पहले स्‍थान पर रंजिता शर्मा रहीं जिन्‍होंने ना केवल best probationer का खिताब हासिल किया लेकिन IPS के इतिहास में ऐसी पहली भारत महिला अधिकारी बनीं जिन्‍होंने IPS Association Sword of Honour भी जीता जोकि आउटडोर ट्रेनिंग पर आधारित होता है। दूसरे क्रमांक पर एक प्रतिभाशाली महिला अधिकारी श्रेया गुप्‍ता रहीं और आपकी अनुमति हो तो इस समारोह का संचालन करने के लिए मैं श्रेया को आमंत्रित करना चाहूंगा।

श्रेया गुप्‍ता : जय हिन्‍द श्रीमान! मैं श्रेया गुप्‍ता भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैच की परिवीक्षाधीन अधिकारी हूं। मैं मूलत: दिल्‍ली से हूं और मुझे तमिलनाड़ काडर आवंटित हुआ है। महोदय सर्वप्रथम प्रशिक्षित अधिकारियों के साथ संवाद के इस कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए मैं आपका अभिनंदन करती हूं और अपना आभार व्‍यक्‍त करती हूं। इस संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं अपने साथी अधिकारी श्री अनुज पालीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वह अपना परिचय देकर आपसे संवाद शुरू करें।

अनुज पालीवाल : जय हिन्‍द श्रीमान! सर मेरा नाम अनुज पालीवाल है। मैं सर हरियाणा के पानीपत जिले का निवासी हूं और सर मुझे केरला काडर आवंटित हुआ है। सर मैंने अपनी ग्रैजुएशन आईआईटी रुड़की से की है। उसके पश्‍चात मैंने सर दो साल एक निजी कंपनी में काम किया है सर।

प्रधानमंत्री : सबसे पहले तो श्रेया को वणक्‍कम!

श्रेया गुप्‍ता : वणक्‍कम सर!

प्रश्न 1:

प्रधानमंत्री : अच्‍छा अनुज जी, आप ने आईआईटी से पढ़ाई की है और फिर आप दो साल कहीं और काम करने के लिये चले गये और आप पुलिस  सेवा में आ गये। ऐसा आपने मन में क्या था कि आपने पुलिस सेवा को अपना करियर बनाया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि आईएएस जाना चाहते थे फिर कहीं लुढ़क गये और यहां पहुंच गये, ऐसा तो नहीं हुआ है?

अनुज पालीवाल : सर जब मैं अपने कॉलेज में पढ़ रहा था तो मैं सर जब third year में था तो सर हमारे कॉलेज में सर वर्तमान में पुडुचेरी की गवर्नर माननीय किरण बेदी जी आईं थीं। तो सर जब उन्‍होंने अपना सर वहां पर जो लेक्‍चर दिया था तो सर जो उससे हम बहुत लोग सर काफी प्रभावित हुए थे और सर हमने सिविल सेवा की तैयारी करने का निश्‍चय किया था। सर परीक्षा देते समय सर मेरा पहला preference सर आईएएस था, दूसरा आईपीएस था और सर मैंने उसके बाद दुबारा प्रयास नहीं किया, मैं आईपीएस में काफी खुश हूं और सर देश की सेवा आईपीएस पुलिस के रूप में ही करना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री : अभी तो किरण जी वहां एलजी नहीं हैं। वहां तो अब नए एलजी हैं।

प्रश्न 2 :

प्रधानमंत्री : अच्‍छा अनुज आपका बैकग्राउंड बायोटेक्नॉलॉजी का है। पुलिसिंग में क्राइम इन्वेस्टिगेशन जैसे मामलों को लेकर भी मैं समझता हूं कि आपकी पढ़ाई काम सकती है, आपको क्‍या लगता है?

अनुज पालीवाल : जी सर! बिल्‍कुल आ सकती है सर! आजकल सर scientific investigation बहुत जरूरी है सर किसी भी केस में conviction लाने के लिए और सर नई-नई तकनीक जैसे कि डीएनए और डीएनए technology पर सर आजकल काफी फोकस किया जाता है। किसी भी केस में सर रेप केस होता है, मर्डर केस होता है तो सर इनमें डीएनए की काफी महत्‍वता है और डीएनए फिंगर प्रिंटिंग आजकल काफी महत्‍वपूर्ण है सर।

प्रधानमंत्री : इस कोरोना काल में वैक्‍सीन की इतनी चर्चा हो रही है। तो आपका ये background होने के कारण उस को भी रूचि लेकर के भी पढ़ाई-वढ़ाई करते हो या छोड़ दिया?

अनुज पालीवाल : सर अ‍भी तो ध्‍यान ट्रेनिंग पर है सर।

प्रश्न 3:

प्रधानमंत्री : अच्‍छा इसके अलावा भी आपकी क्‍या Hobby हैं?

अनुज पालीवाल : सर इसके अलावा मुझे खेलना बहुत पसंद है सर, music में interested हूं सर।

प्रधानमंत्री : तो कहां Biotechnology, कहां Music और कहां ये Policing क्योंकि हमारी Hobbies अक्सर Policing जैसे Tough और Demanding काम में एक प्रकार से बहुत मदद भी कर सकती है और संगीत है तो और ज्‍यादा मदद कर सकता है।

अनुज पालीवाल : जी सर!

देखिये अनुज, मैं आपको आपके आने वाले जीवन और कैरियर के लिए बधाई देता हूं। आप हरियाणा के रहने वाले हैं और आप केरल कैडर में काम करेंगे। आपने आईआईटी से शिक्षा ली और सिविल सर्विसेज में ह्यूमैनिटीज को चुना। आप ऐसी सेवा में हैं जो कठोर मानी जाती है और आपको संगीत से भी प्रेम है। पहली नज़र में ये विरोधाभास लग सकते हैं, लेकिन ये आपकी बहुत बड़ी ताकत भी बन सकते हैं। अपनी इस ताकत को आप पुलिस सेवा में बेहतर लीडरशिप देने के लिए काम में लाएंगे, ये मेरी शुभकामना है।

अनुज पालीवाल : धन्‍यवाद सर! जय हिन्‍द सर!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान! अब मैं अनुरोध करूंगी अपने साथी प्रशिक्षु अधिकारी श्री रोहन जगदीश से कि वो अपना परिचय दें और अपना आपके साथ वार्तालाप शुरू करें।

रोहन जगदीश : जय हिन्‍द श्रीमान! मेरा नाम रोहन जगदीश है। मैं भारतीय पुलिस सेवा 2019 बैच का प्रशिक्षु अधिकारी हूं। मुझे कर्नाटक कैडर आवंटित हुआ है। मैं बंगलौर का मूल निवासी हूं और मैं बंगलौर विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री का स्नातक हूं। मेरा पहला प्रथम पसंद भारतीय पुलिस सेवा था इसके मुख्‍य कारण मेरा पिताजी थे। उन्‍होंने कर्नाटक राज्‍य की पुलिस में 37 साल का सेवा किया है, ये मेरे लिये बहुत गर्व की बात है। तो मैंने भी उनकी तरह भारतीय पुलिस सेवा में मेरा सेवा करने के लिए मैं इस सेवा को चुना हूं। जय हिन्‍द श्रीमान!

प्रश्न 1:

प्रधानमंत्री : रोहन जी, आप बंगलौर के हैं, हिन्‍दी भी काफी सीख लिये हैं और एक Law Graduate हैं। आपने पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस का भी अध्ययन किया है। इस ज्ञान का आप आज की पुलिस व्यवस्था में क्या रोल देखते हैं?

रोहन जगदीश : श्रीमान मैं जब ट्रेनिंग में join किया था उस टाइम पर ही मैं हिन्‍दी सीखा है तो मैं इसके लिये बहुत ट्रेनिंग के लिये आभारी हूं। और मैं पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस सीखते वक्‍त मैं दुनिया अभी बहुत छोटी है लग रहा है globalisation के द्वारा। तो इसलिये हम हर तरह पुलिस ऐजेंसीस और दूसरे राज्‍यों के साथ भी इंटरपोल के द्वारा काम करने का मौका मिलेगा तो हमारा crime detection and investigation अभी इन साइबर क्रामइस के द्वारा क्राइम सिर्फ इंडिया का ही localise नहीं है but international भी है। तो इस knowledge से रिलेशंस रखना और क्राइसम को सॉल्‍व करना, international cross border terrorism, naxalism और drugs का मामले में सॉल्‍व करना उपयोग होता है श्रीमान।

प्रश्न 2:

प्रधानमंत्री : हम अक्सर पुलिस अकेडमी में मुश्किल फिजिकल ट्रेनिंग के बारे में सुनते हैं। आपको जो ट्रेनिंग मिली, आपको क्‍या लगता है क्‍योंकि आपने अपने पिताजी को देखा है, जिन्‍दगी पूरी आपकी ये पुलिस बेड़े के बीच में बी‍ती है। लेकिन आप स्‍वयं खुद इस ट्रेनिंग में आए, तो आपको क्‍या feel हो रहा है? मन में एक संतोष हो रहा है? आपके पिताजी ने जो आपसे अपेक्षाएं की होंगी उसको पूरा करने के लिये क्षमताएं आपकी दिखती होंगी और आपके पिताजी comparison करते होंगे, कि उनके जमाने में ट्रेनिंग कैसी होती थी, आपके जमाने में कैसी होती है? तो आपके दोनों के बीच में थोड़ी भिड़त भी होती होगी?

रोहन जगदीश : सर मेरे पिताजी मेरा रोल मॉडल भी हैं और उन्‍होंने कर्नाटक पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर के रूप में join किया था और 37 साल के बाद वो एसपी की रैंक में वो रिटायर भी हो चुका है सर तो जब मैं अकादमी पहुंचा था तो उन्‍होंने बोला था कि पुलिस ट्रेनिंग बहुत कठिन होता है और बहुत मेहनत करना पड़ेगा। तो मैं आते ही अंदर एक Michelangelo का एक वाक्‍य लिखा है सर, उसमें बोला है- हम सबके अंदर statue already है, एक शिल्‍प है। हम अकादमी के द्वारा उस शिल्‍प को stone से निकालना पड़ता है। ऐसे ही हमारा निर्देशक सर और हमारा सब फैकल्‍टी हमको ट्रेन करके हमारा बेहतरीन शिल्‍प बनाया है। तो हम ये शिल्‍प ले कर हमारी देश की सेवा करेंगे सर।

प्रधानमंत्री : अच्‍छा इस ट्रेनिंग को और बेहतर करने के लिये क्‍या करना चाहिये, कोई सुझाव है आपके मन में?

रोहन जगदीश : सर अभी already बहुत बेहतर है। मैंने पहले सोचता था कि बहुत कठिन है और अब हमारा निर्देशक आने के बाद और सब changes हो चुका है और हमारे सोच रख कर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और हमको international standards पर ट्रेनिंग कर रहे हैं तो मैं बहुत खुश हूं इस ट्रेनिंग से।

प्रश्न 3:

प्रधानमंत्री : रोहन जी, मुझे बताया गया है कि आप अच्छे स्विमर हैं और आपने अकेडमी के पुराने सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। ज़ाहिर है आप आजकल ओलंपिक्स में भारत के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को भी बराबर फॉलो कर रहे होंगे। आने वाले समय में पुलिस सेवा से बेहतर एथलीट्स निकालने के लिए, या फिर पुलिस की फिटनेस लेवल को सुधारने के लिए आपके मन में कोई विचार आता है कि आज आप देखते होंगे कि एक age के बाद पुलिस का जरा बैठना, उठना, चलना सब जरा कुछ अलग ही नजर आता है, आपको क्‍या लगता है?

रोहन जगदीश : सर अकादमी में हमको फिटनेस का एक बहुत ध्‍यान दिया जाता है सर। तो इसलिये मेरा सोच है कि हम यहां समय बिताने के बाद एक फिटनेस का एक सिर्फ ट्रेनिंग में ही नहीं पर हमारी जिन्‍दगी में एक पार्ट हो जाता है सर। अभी भी मेरे को शायद क्‍लास नहीं है तो मॉनिंग पीटी नहीं तो भी मेरे को पांच बजे मैं उठ जाता हूं सर क्‍योंकि वो routine रह चुका है। तो हमारा ये पूरी जिन्‍दगी में ये हम लेकर जाएंगे और जब हम जिला पहुंचेंगे तो हमारा साथी अधिकारी और हमारे साथ काम करने वाला पुलिस अधिकारी को भी इस बारे में बोल कर उनको भी stress management और health के management और उनकी तबियत को कैसे ठीक रखने का, इनका जानकारी भी देकर हम सिर्फ आपकी फिटनेस ही नहीं पर सबको फिटनेस करके पूरा इंडिया को फिट रखने का कोशिश करना चाहूंगा।

प्रधानमंत्री : चलिये रोहन जी, मुझे आपसे बात करके अच्छा लगा। फिटनेस और प्रोफेशनलिज्म हमारी पुलिस की एक बहुत बड़ी ज़रूरत है। मुझे लगता है कि आप जैसे उत्साही युवा इन रिफॉर्म्स को और आसानी से पुलिस सिस्टम में लागू कर सकते हैं। पुलिस अपनी फोर्स में फिटनेस को प्रमोट करेगी तो समाज में भी युवा फिट रहने के लिए प्रेरित होंगे। मेरी आपको बहुत शुभकामनाएं हैं।

रोहन जगदीश : जय हिन्‍द श्रीमान!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान! इसी श्रृंखला को बढ़ाते हुए अब मैं आमंत्रित करती हूं श्री गौरव रामप्रवेश राय को कि वो आपके समक्ष अपना परिचय रखें और संवाद करें।

गौरव रामप्रवेश राय : जय हिन्‍द सर! मेरा नाम गौरव राय है। मैं महाराष्‍ट्र के अमरावती जिले का निवासी हूं और मुझे छत्तीसगढ़ काडर आवंटित हुआ है। मैंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे से इंजीनियरिंग की है और इंडियन पुलिस सर्विससे पूर्व मैं इंडियन रेलवेज में कायर्रत था।

प्रश्न1:

प्रधानमंत्री : गौरवजी, मुझे बताया गया कि आप तो शतरंज के खिलाड़ी हैं, बहुत अच्छा खेलते हैं शतरंज। शह और मात के इस खेल में ये भी तय है कि आपको जीतना ही जीतना है। वैसे ही आपने सोचा कभी कि अपराधियों को काबू करने में आपका शतरंज का ज्ञान क्या काम सकता है?

गौरव रामप्रवेश राय : मैं क्‍योंकि शतरंज खेलता हूं तो मैं हमेशा वसी तरीके से सोचता हूं। मुझे जैसे छत्तीसगढ़ काडर allot हुआ है और वहां पर Left Wing Extremism है ऊपर में बहुत और सर मुझे हमेशा यही लगता है कि शतरंज में दो चीज होती हैं कि एक strategy और एक tactics तो हमेशा अपनी फोर्स में पॉलिसीज में ऐसी strategies हों जो उन्‍हें tackle कर सकें। और ऑपरेशन्‍स के through हम ऐसे tactics का इस्‍तेमाल करें जो कि हमें ट्रेनिंग अकादमी में भी सीखाया गया है। इस तरीके से ऑपरेशन्‍स करें कि हमारी कम से कम losses हों और हम ज्‍यादा से ज्‍यादा इन लोगों पर अटैक करके इन लोगों को रोक सकें।

प्रश्न 2:

प्रधानमंत्री : गौरव जी, आपने बताया कि आपका काडर छत्तीसगढ़ allot हुआ है और वहां की स्‍थिति के बारे में आपने उल्‍लेख किया वहां Left Wing Extremism की स्‍थिति भी है और उससे परिचित भी हैं। ऐसे में आपकी भूमिका और भी अहम है। आपको कानूनव्यवस्था के साथसाथ जनजातीय क्षेत्रों में विकास और सोशल कनेक्ट को भी सपोर्ट करना है। आपने इसके लिए कोई विशेष तैयारी की है?

गौरव रामप्रवेश राय : भारतीय सरकार की जो दोतरफा रणनीति है, विकास की और security point of view से क्‍योंकि सर मैं कॉलेज में था मैं सिविल इंजिनियर हूं। तो मैं ये समझता हूं कि मैं Left Wing Extremism को खत्‍म करने के लिये विकास ही एक रास्‍ता है। और विकास के लिये सबसे पहले अगर हम सोचे तो हमारे लिये दिमाग में रेल, रोड, रेलवेज, घर बेसिक सिविल फैसिलिटीज आती हैं तो मैं ये समझता हूं कि अगर मैं सिविल इंजिनियर हूं तो मैं अपनी इस knowledge का अच्‍छे से उपयोग कर पाऊंगा छत्तीसगढ़ में।

प्रधानमंत्री : आप गढ़चिरोली क्षेत्र में भी काफी कुछ studies करते होंगे महाराष्‍ट्र के हैं तो?

गौरव रामप्रवेश राय : जी सर! उसके बारे में भी मालूम है थोड़ा।

प्रधानमंत्री : गौरव जी, आप जैसे युवा अफसरों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। साइबर फ्रॉड्स हों या फिर हिंसा के रास्ते पर गए युवाओं को मुख्य धारा में लाना हो। बीते सालों में बहुत परिश्रम करके माओवादी हिंसा को हम सीमित कर रहे हैं। आज जनजातीय क्षेत्रों में विकास और विश्वास के नए सेतु बनाए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप जैसी युवा लीडरशिप इस काम को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी। मेरी आपको बहुत शुभकामनाएं हैं।

गौरव रामप्रवेश राय : धन्‍यवाद सर! जय हिन्‍द!

श्रेया गुप्‍ता : श्रीमान आपका बहुत धन्‍यवाद! अब मैं आमंत्रित करना चाहूंगी सुश्री रंजीता शर्मा को कि वो आपके समक्ष अपना परिचय रखें और अपने विचार व्‍यक्‍त करें।

रंजीता शर्मा : जय हिन्‍द सर! मेरा नाम रंजीता है। मैं हरियाणा से हूं और मुझे राजस्‍थान काडर allot हुआ है। सर मेरी डिस्‍ट्रिक्‍ट पॉलिटिकल ट्रेनिंग के दौरान शुरूआत में ही एक अति विषम लॉ एण्‍ड ऑर्डर सिच्‍यूएशन का मुझे सामना करना पड़ा। सर इस दौरान मुझे संयम के महत्‍व का ज्ञान हुआ। सर क्‍योंकि लगभग सभी तरह की आंतरिक सुरक्षा के मामले हों या लॉ एण्‍ड ऑर्डर की सिच्‍यूएशन हो, वहां पर हम अपने ही देश के नागरिकों का सामना कर रहे होते हैं और इस परिस्‍थिति में ये जरूरी हो जाता है कि ये अति अतिआवश्‍यक है कि हम संयम बरतें और जैसा कि सर हमारी अकादमी में भी काफी जगह हम ये पढ़ते हैं कि सरदार पटेल जिन्‍हें IPS Probationers और IPS अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई जिस क्षण  पुलिस अधिकारी अपना संयम खो देता है, उसी क्षण वे एक पुलिस अधिकारी नहीं रहता।  तो सर इस पुलिस ट्रेनिंग के दौरान चाहे वो अकादमी में हो या चाहे वो जिले की जो व्‍यावहारिक प्रशिक्षण था वो उसके दौरान हो, ये लगातार एहसास होता रहा कि जो पुलिस के जो आदर्श हैं, जो मूल्‍य हैं जैसे कि धैर्य हो, संयम हो, साहस हो और उसका सर मुझे लगातार आभास होता रहा।

प्रश्न 1:

प्रधानमंत्री : रंजीता जी, आपने ट्रेनिंग के दौरान जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, उनके लिए आपको बहुतबहुत बधाई। आपके बारे पढ़ और सुन रहा था तो लगा कि आपने हर जगह अपना सिक्का जमाया है। आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उससे आपके घर, गांव, अड़ोस-पड़ोस में अब बेटियों को लेकर बदलाव दिखता है या नहीं, क्‍या अनुभव आता है?

रंजीता शर्मा : सर प्रथम धन्‍यवाद सर! सर आसपास जो परिवारगण हैं, मित्रगण हैं, समाज है, सर हमारे जैसे ही सिलेक्‍शन के बारे में पता चला कि सिलेक्‍शन हुआ है तो विभिन्‍न वर्गों से सर calls आए कि आप आईए और हमारे यहां बच्‍चों से बातचीत कीजिए और उसमें विशेषकर से जो girl child था सर, उस पर फोकस रहा कि आप उनसे बात कीजिए क्‍योंकि आप एक मोटिवेशन, एक रोल मॉडल की तरह बात कर सकते हैं। सर यही अनुभव मेरा जिले में भी रहा। वहां पर भी काफी बार ऐसा अवसर आया जहां पर मुझे बुलाया गया कि मैं विशेषत: महिला स्‍टूडेंट से बात करके उनको मोटिवेट करूं, उन्‍हें इन्‍सपायर करूं और कहीं ना कहीं सर जो ये वर्दी है इसमें एक पहचान तो मिलती है और एक जिम्‍मेदारी और एक चुनौती का भी एहसास होता है। और अगर एक महिला को वो एक वर्दी में देखते हैं और उससे उनको कहीं ना कहीं थोड़ा भी मोटिवेशन, इन्‍सपिरेशन मिलता है सर। ये मेरे लिये असली उपलब्‍धि रहेगी।

प्रश्न 2:

प्रधानमंत्री : रंजीता जी, आपकी योग में भी बहुत रुचि है। आपने जो पढ़ाई की उससे लगता है कि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती थीं। तो फिर इस रास्ते में आप कैसे पहुंच गईं?

रंजीता शर्मा : सर यहां पर भी एक कहानी है। सर मुझे लगता है कि मैंने निजी क्षेत्र में काम किया इससे पहले लगभग आठ-नौ साल। परंतु सर मैं कुछ ऐसा एक काम करना चाहती थी जिसका असर मुझे तुरंत देखने को मिल सके। और समाज के करीब से उसको मैं समाज के लिये काम कर सकूं। क्‍योंकि सर मुझे निजी क्षेत्र में आप एक आपका दायरा बहुत सीमित रहता है तो वहां पर उसका वो व्यापक तरीके से आप अपनी छाप नहीं छोड़ सकते हैं। तो प्रशासनिक सेवा हो या पुलिस सेवा हो सर ये आपको मौका देती है। और जहां तक वर्दी का सवाल है सर तो इसमें तो मुझे ये बेहद ही जिम्‍मेदारी और सम्‍मान की बात है कि मुझे भारतीय पुलिस सेवा में होने का ये अवसर मिला है।

प्रश्न 3:

प्रधानमंत्री : आपने अपने लिए कोई ऐसा कोई एक लक्ष्य तय किया है, जो आप देश की पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज़रूर अमल में लाना चाहेंगी?

रंजीता शर्मा : सर पुलिस को मुझे याद है सर पिछले दफा आपका ये interaction हुआ था तो आपने कहा था जहां पुलिस की बात आती है वहां पर डंडा, बल इसके प्रयोग की बात आती है। तो सर अगर मैं अपने फ़ील्ड में जाकर पुलिस की छवि को सुधारने, उसको बेहतर करने, उसमें किसी भी प्रकार का अगर योगदान दे पाउंगी, पुलिस को accessible बनाने के लिये, पुलिस इम्प्रेशन को accessible बनाने के लिये overall जो image है पुलिस की अगर उसको जरा भी इम्‍प्रोव करने में मेरा योगदान रहा सर तो वो मेरे लिये एक बड़ी उपलब्‍धि रहेगी और मेरा लक्ष्‍य भी रहेगा।

प्रधानमंत्री : रंजिताजी, जब मैंने आपके बारे में जाना और सुना। आपको एक मैं ऐसे ही advice देना चाहूंगा कि आप अपनी ड्यूटी से जुड़ा हुआ नहीं है, आपको जहां भी ड्यूटी का अवसर मिले सप्‍ताह में एक घंटा किसी ना किसी girls school में जाकर के उन बच्‍चियों से ऐसे ही गपशप कीजिए, ये जीवनभर इस क्रम को बनाए रखिए। सप्‍ताह में एक घंटा किसी ना किसी girls school में जाना उन बच्‍चियों से मिलना, बाते करना, उनसे चर्चा करना और दूसरा हो सके अगर योगा की आपकी प्रैक्‍टिस continue रहती है तो कहीं खुली बगीचे में बच्‍चियों के लिये योगा का एक क्‍लास भी चला लीजिए जिसमें आप बीच-बीच में जाया करें और organise करें। ये आपकी ड्यूटी के सिवाय कुछ काम कीजिए, आप देखिये इसका असर कुछ ज्‍यादा ही होगा। खैर आपसे जो बाते हुई हैं मैं आपको बहुतबहुत शुभकामनाएं देता हूं। देखिये हरियाणा हो या राजस्थान, हम सभी जानते हैं कि बीते कुछ वर्षों में बेटियों को आगे बढ़ाने में काफी काम हुआ है। आप इन दोनों राज्यों में सामाजिक चेतना की लहर को मजबूत करने में अपनी भूमिका बहुत बखूबी से निभा सकती हैं। आपकी जो कम्यूनिकेशन की पढ़ाई है, जो समझ है, वो आज पुलिस की एक बहुत बड़ी ज़रूरत है। उम्मीद है कि इसका भी आप भरपूर प्रयोग आने वाले समय में करेंगी। मेरी आपको बहुतबहुत शुभकामनाएं हैं !!

रंजीता शर्मा : धन्‍यवाद सर, जय हिन्‍द सर!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान! इसी क्रम में अब मैं आमंत्रित करती हूं अपने साथी प्रशिक्षु अधिकारी श्री निथिनराज पी को कि वो आपको अपना परिचय दें और आपसे वार्तालाप जारी रखें।

निथिनराज पी : Jai Hindi Sir! My name is Nithinraj. I am from Kasaragod District of Kerala and I were allocated to Kerala Cadre sir

Question 1:

प्रधानमंत्री : I have been to Kerala many times. I am told that you have a keen interest in photography. Which are the places that you like most in Kerala for photography?

निथिनराज पी : Sir especially the western ghats sir and I am belongs to the district of Kasaragod and we have a lot of force vehicle support and a parts of western ghats also I would like to shoot sir.

Question 2:

प्रधानमंत्री : I am told that during your training, probationers are organised into squads of 20-22 officers. What has been your experience with your squad?

निथिनराज पी : Sir actually when we are in the squad we are realisng that, we are not alone in the academy. We are supported by the lot of colleagues and because of that initially we were thought that because of heavy indoor and outdoor activities. We won’t be able to do that, that was the initial impression many of us had. But because of the support of our squad mates, we could achieve everything, even we could thought of that we can do beyond that, even the forty kilometre route march or the sixteen kilometre run that we did, that is all because of the support of our squad mates sir.

प्रधानमंत्री : Nithin Ji, I am told, that you like teaching also. Do continue to pursue this passion of yours when in service. This will also help you develop a deep connect with people.

निथिनराज पी : Sir I wanted to pursue that also sir. I think for creating awareness in the society, a police officer should know how to communicate to the society. I think teaching is one of the ways with which we can communicate properly with the students and with the general public sir.

प्रधानमंत्री : Wish you all the best.

निथिनराज पी : Thank you sir. Jai Hind sir.

श्रेया गुप्‍ता : इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब मैं आमंत्रित करती हूं डॉ. नवजोतसिमी को कि वह महोदयजी के सामने अपना परिचय रखें और वार्तालाप को जारी रखें।

डॉ. नवजोतसिमी : जय हिन्‍द श्रीमान! मेरा नाम नवजोतसिमी है। मैं पंजाब के गुरदासपुर जिले से हूं और मुझे बिहार काडर आवंटित हुआ है। सर मैंने डेन्‍टल सर्जरी में स्‍नातक की डिग्री लुधियाना से की है। मेरी डिस्‍ट्रिक्‍ट ट्रेनिंग पटना में हुई और इसी दौरान महिला पुलिस कर्मचारियों की बढ़ती संख्‍या, साहस और प्रेरणा से मैं काफी उत्‍साहित हुई।

प्रश्न 1:

प्रधानमंत्री : नवजोत जी, आपने तो लोगों को दांत दर्द से राहत दिलाने के लिए, दांतों की सेहत ठीक करने का जिम्मा उठाया था। ऐसे में देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने का रास्ता आपने क्यों चुना?

डॉ. नवजोतसिमी : सर मैं सिविल सर्विसिस की तरफ मेरा झुकाव काफी पहले से ही था और सर एक डॉक्‍टर काम और एक पुलिस का काम भी लोगों की पीड़ा दूर करना ही होता है सर। तो सर मुझे लगा कि मैं सिविल सर्विसिस के माध्‍यम से और भी एक बड़े प्‍लैटफॉर्म पर रहकर लोगों की समस्‍याओं के समाधान में अपना योगदान दे सकती हूं।

प्रश्न 2:

प्रधानमंत्री : आपने पुलिस फोर्स ज्वाइन की है तो ये सिर्फ आपके लिए ही नहीं, देश में बेटियों की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करने वाली है। आज पुलिस में बेटियों की भागीदारी बढ़ रही है। इस पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लिए आपका कोई सुझाव हो या फिर आपके कोई अनुभव हों, तो मैं ज़रूर शेयर करें।

डॉ. नवजोतसिमी : सर अभी हमारी डिस्‍ट्रिक्‍ट की प्रैक्‍टिकल ट्रेनिंग के दौरान बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में हम लोग ट्रेनिंग में थे। सर वहां पर womens constable का एक बहुत ही बड़ा बैच था। उनके साथ interaction करने का मुझे मौका मिला तो सर मैं इतनी ज्‍यादा उत्‍साहित हुई कि वो सब लड़कियां आगे पढ़कर बहुत कुछ बनना चाहती थीं। सर वो बहुत ज्‍यादा already motivated थीं। तो सर मुझे बहुत अच्‍छा लगा और मैंने ये सोचा कि जब भी मैं अपने कार्य में, अपने फील्‍ड में जाउंगी, तो महिलाओं के लिये जरूर कुछ करूंगी ताकि उनकी एजुकेशन में specifically कोई कमी ना आ सके सर। जैसा भी हो सका मैं उनके लिये जरूर कुछ करूंगी।

प्रधानमंत्री : देखिए, नवजोत जी, बेटियों का ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स में आना, देश के पुलिसिंग सिस्टम को मजबूत करेगा। पंजाब हो या बिहार, आप तो महान गुरु परंपरा के राज्यों को कनेक्ट कर रही हैं। गुरु तो कह गए हैं कि

भैकाहू को देतनहि,

नहि भय मानत आन।

यानि सामान्य मानवी को ना तो हमें डराना है और ना किसी से डरना है। मुझे विश्वास है कि आप इसी प्रेरणा से आगे बढ़ेंगी और पुलिस सेवा को और अधिक समावेशी और संवेदनशील बनाने में सफल होंगी। 

डॉ. नवजोतसिमी : धन्‍यवाद सर, जय हिन्‍द!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान, अब मैं निवेदन करती हूं कोम्मी प्रताप शिवकिशोर से कि वह अपना परिचय रखें और आपके समक्ष अपने विचार व्‍यक्‍त करें।

कोम्मी प्रताप शिवकिशोर : जय हिन्‍द श्रीमान! मेरा नाम के.पी.एस. किशोर है और मैं आन्‍ध्रा के नेल्लूर जिले से हूं और मुझे आन्‍ध्रा का काडर आवंटित हुआ है। सर मेरी इंजीनियरिंग IIT खडगपुर में फाइनेंशियल इंजीनियरिंग ऑफ बायोटेक्‍नॉलोजी में बी.टेक. और एम.टेक में complete किया है। उसके बाद पुलिस सर्विस join करने के पहले मैं चार साल Centre of Excellence in Artificial Intelligence में काम किया है सर और मुझे लगता है कि टेक्‍नॉलोजी को अगर अच्‍छी तरह से हम use करेंगे तो बहुत सारे पुलिस में जो challenges हैं जैसे manpower shortage है वगैरह है deficiency के challenges हैं, हम बहुत अच्‍छी तरह से सॉल्‍व कर सकते हैं।  

प्रश्न1:

प्रधानमंत्री : प्रताप, आप फाइनैंशियल बैकग्राउंड से हैं। ऐसे में आज फाइनेंशियल फ्रॉड्स की चुनौती है, ट्रेनिंग के दौरान उससे निपटने के लिए आपको कोई इनोवेटिव आइडिया आते हैं क्‍या, विचार आते होंगे मन में काफी कुछ?

कोम्मी प्रताप शिवकिशोर : जरूर सर, हमको बहुत अच्‍छे investigation फाइनैंशियल फ्रॉड्स को investigate करना, कौन सी-कौन सी laws हैं, उनको परिचय करा गया है और खासकर के जब हम डिस्‍ट्रिक्‍ट ट्रेनिंग में थे करनूल जिले में बहुत अच्‍छा फाइनैंशियल फ्रॉड्स आधार रिलेटेड, फेक आधार कार्डस के through कैसे पैसे लीक हो जा रहे हैं। ऐसे काम investigation करने में ट्रेनिंग में मदद की और फील्‍ड में मुझे लगता है बहुत कुछ आगे  सीखने के लिये मिलेगा।

प्रश्न 2:

प्रधानमंत्री : साइबर क्राइम में हमारे बच्चे और महिलाओं को ये जो elements हैं, उनको बहुत निशाना बनाते रहते हैं और इसके लिए थाने के स्तर पर क्या काम हो सकता है, इससे जुड़ा कोई सुझाव आपके मन में आता है, अभी लगता है कि हां इसमें ऐसे जाना चाहिये?

कोम्मी प्रताप शिवकिशोर : सर हमने हमारे यहां ये काम किया सर कि इसमें जो भी नया-नया साइबर फ्रॉड्स हो रहा है उसका तरीके हो रहा है, हर दिन हम newspaper में और अपने लोकल सिटी चैनल में बोलते थे और यही काम हम जो vulnerable groups हैं जैसे colleges हैं जो नया-नया smartphone लेकर आ रहा है और उनको हर हफ्ते एक सैशन ऐसा करते थे और दूसरा continuously महीने में एक बार एक webinar एक conduct करते थे जहां लोग अपने मन से join करते थे और सबसे ज्‍यादा मुझे लगता है कि ये जो क्राइम जिस हिसाब से होता है उसको हम लोगों तक पहुंचाना है ताकि वो पहले ही जागरूक हों।

प्रधानमंत्री : देखिए प्रताप, डिजिटल टेक्नॉलॉजी बहुत इंक्लूसिव टेक्नॉलॉजी है, जो सबको जोड़ती है और गरीब, वंचित, शोषित तक भी सुविधा और संसाधन पहुंचाने में बहुत मददगार है। ये हमारा भविष्य है। लेकिन इसके साथसाथ इससे साइबर क्राइम को भी बड़ा खतरा बना दिया है। विशेष रूप से फाइनेंशियल फ्रॉड्स् एक बड़ी चुनौती है। इसने अपराध को थानों, जिलों, राज्यों की सीमा से बाहर निकालकर नई राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय चुनौती बना दिया है। इससे निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर अनेक कदम उठा रही है। लेकिन इसमें पुलिस को भी नित नए इनोवेशन करने होंगे। डिजिटल अवेयरनेस को लेकर थाने के स्तर पर विशेष अभियान चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा मेरी आप सभी युवा अफसरों से ये आग्रह रहेगा कि आपके पास भी अगर विषय में कोई सुझाव हों तो आप मेरे तक ज़रूर पहुंचाईये। होम मिनिस्‍ट्री तक पहुंचाईये, क्‍योंकि आज ये जो young force हैं, जिनको इसका बैकग्राउंड होने के कारण उनको विचार इस लड़ाई में काम आ सकते हैं। चलिये प्रताप, बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपको!

कोम्मी प्रताप शिवकिशोर : जय हिन्‍द सर!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान, अब मैं मित्र राष्‍ट्र मालदीव के पुलिस अधिकारी श्री मोहम्मद नाज़िम से अनुरोध करती हूं कि वह माननीय प्रधानमंत्रीजी से अपने अनुभव साझा करें।

मोहम्मद नाज़िम : Good Morning Honourable Prime Minister sir, I am Chief Inspector of Police Mohammad Nazim from Maldives Police Service. It’s the matter of Work, Pride and Privilege to have an opportunity to speak about  my experiences in the memorable journey in Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy with 2019 Batch of Indian Police Service. During the last two years of our training, our professionalism, fitness and competence as a police officer have improved tremendously. Officers from Maldives have been undergoing training in this academy since 1998. Our current Chief of Police Mohamed Hameed alongwith the most senior leaderships are also proud alumni of this prestigious academy. Sir the two years of training has enhanced our personality not only as a uniform police officer but also has made us  better human being. The bon homie with Indian Batchmates and other foreign batchmates is incredible and we have enjoyed every single moment in this academy. We have made many friends with Indian officers and plan to remain in touch with them. We have really enjoyed the time spent here. I thought this opportunity to extend our heartfelt gratitude for Indian government for providing us with this valuable opportunity. Thank you sir, Jai Hind!

Question 1:

प्रधानमंत्री : Nazim, what do you find common between India and Maldive?

मोहम्मद नाज़िम : Sir culture is and food is very similar to us sir.

Question 2:

प्रधानमंत्री : We have officers from Nepal Bhutan and Mauritius also with us. Did this help you gain some insights about those nations too?

मोहम्मद नाज़िम : Yes sir, it really helps. We have interact with foreign officers and we have good knowledge of about policy system sir.

प्रधानमंत्री : Ok Nazim, wish you all the best.

मोहम्मद नाज़िम : Thank you sir, Jai Hind.

प्रधानमंत्री : मुझे मालदीव के प्रकृति प्रेमी लोगों से मिलकर मुझे बहुत आनंद आता है। मालदीव भारत का पड़ोसी ही नहीं बल्कि बहुत अच्छा मित्र भी है। भारत, मालदीव में पुलिस एकैडमी बनाने में भी सहयोग कर रहा है और अब तो मालदीव क्रिकेट के लिये भी अपने आप को तैयार कर रहा है। मालदीव और भारत के सामाजिक और व्यापारिक रिश्ते भी हैं। मुझे विश्वास है कि भारत में आपकी ट्रेनिंग मालदीव की पुलिसिंग को मजबूत करेगी और भारतमालदीव रिश्तों को भी समृद्ध बनाने में मदद करेगी। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

श्रेया गुप्‍ता : धन्‍यवाद श्रीमान, संवाद के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं आपसे सविनय निवेदन करती हूं कि राष्‍ट्र सेवा हेतू तत्‍पर हम परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्‍बोधित कर हमारा मार्गदर्शन करें।

***

DS/AV/AK

(Release ID: 1741118)
Visitor Counter : 375




PM tweets about interaction with premier Science institutions

After his interaction with more than 100 Directors of Centrally Funded Technical Institutions the Prime Minister Shri Narendra Modi shared details of his interaction with the premier science and technology institutions of the country that made presentations in the meeting. The Prime Minister tweeted about IISC Bangaluru, IIT Mumbai, IIT Chennai, IIT Kanpur.

In a series of tweets the Prime Minister said

Had an enriching interaction with Directors of leading IITs and @iiscbangalore during which we exchanged thoughts on a wide range of subjects including making India a hub for R&D, innovation and popularising science among the youth.

Had an enriching interaction with Directors of leading IITs and @iiscbangalore during which we exchanged thoughts on a wide range of subjects including making India a hub for R&D, innovation and popularising science among the youth. https://t.co/x5vajvz3gf

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021

The @iiscbangalore team shared an interesting presentation on their key R&D initiatives in areas like robotics, efforts in education such as training maths/science teachers, COVID-19 work. They emphasised on the need to give importance to health in Aatmanirbhar Bharat vision.

The @iiscbangalore team shared an interesting presentation on their key R&D initiatives in areas like robotics, efforts in education such as training maths/science teachers, COVID-19 work. They emphasised on the need to give importance to health in Aatmanirbhar Bharat vision.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021

I was happy to know details on @iitbombay’s extensive work in technology for conversion of nitrogen generator to oxygen generator, cell therapy for cancer cure and their academic innovations like starting LASE programme, Masters in Digital Health, AI and Data Science.

I was happy to know details on @iitbombay’s extensive work in technology for conversion of nitrogen generator to oxygen generator, cell therapy for cancer cure and their academic innovations like starting LASE programme, Masters in Digital Health, AI and Data Science.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021

The team from @iitmadras talked about COVID mitigation efforts like setting up of a modular hospital, hotspot prediction, their multi-disciplinary research and their online BSc. in programming and data science. They are also working on enhanced digital coverage across India.

The team from @iitmadras talked about COVID mitigation efforts like setting up of a modular hospital, hotspot prediction, their multi-disciplinary research and their online BSc. in programming and data science. They are also working on enhanced digital coverage across India.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021

Proud to see @IITKanpur become a hub for futuristic research and innovations in blockchain technologies, monitoring air quality, electronic fuel injections and more. The support being given to start-ups, upskilling of professionals will greatly benefit India’s Yuva Shakti.

Proud to see @IITKanpur become a hub for futuristic research and innovations in blockchain technologies, monitoring air quality, electronic fuel injections and more. The support being given to start-ups, upskilling of professionals will greatly benefit India’s Yuva Shakti.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021

Details of the meeting can be seen at – https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1733638

DS

(Release ID: 1733687)
Visitor Counter : 650



Read this release in:

Urdu

,

Hindi

,

Marathi

,

Manipuri

,

Bengali

,

Punjabi

,

Gujarati

,

Odia

,

Tamil

,

Kannada

,

Malayalam