अब बड़े पर्दे पर दिखेंगे अंगूरी भाभी और विभूति, ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बनेगी फिल्म, रवि किशन भी होंगे

0
49

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में बेहद कम ही ऐसे शोज हैं जिन्होंने लगातार दर्शकों को हंसाया है, इन्हीं में से एक है ‘भाभीजी घर पर हैं’। घर-घर में पॉपुलर इसके किरदार अब पहली बार टीवी की सीमाओं को पार कर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि शो पर आधारित फिल्म ‘भाभी जी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

पिछले कई वर्षों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए इस शो के किरदार- विभूति नारायण मिश्रा, तिवारी जी,अंगूरी भाभी और अनिता भाभी अब बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को दिखने के लिए तैयार हैं। इनके साथ हप्पू सिंह का फनी लहजा और सक्सेना जी की विचित्र हरकतें भी दर्शकों को फिर से पेट पकड़कर हंसाने पर मजबूर कर सकती हैं। फिल्म का निर्माण जी सिनेमा और एडिट द्वारा किया जा रहा है और इसकी रिलीज डेट 6 फरवरी 2026 तय की गई है। फिल्म की घोषणा के साथ इसका पोस्टर और कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं।

‘BHABIJI GHAR PAR HAIN’ – COMEDY SHOW TO RELEASE ON THE BIG SCREEN… For over a decade, Zee Entertainment’s #BhabijiGharParHain has been one of #India’s most adored comedy shows – winning hearts with its iconic characters.

For the first time ever, a show that continues to air… pic.twitter.com/qWJK8zoSbe— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2025

रवि किशन- निरहुआ भी आएंगे नजर 

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में शो के ओरिजनल कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़ गए हैं। फिल्म में आसिफ शेख (विभूति), रोहिताश्व गौर (तिवारी जी) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) पहले की तरह अपने किरदार निभाएंगे। इनके साथ रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ (दिनेश लाल यादव) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन बड़े नामों के जुड़ने से फिल्म का कॉमिक फ्लेवर और भी मजबूत होने वाला है।

कैसे होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के शीर्षक में ‘फन ऑन द रन’ जोड़ने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी शो के पारिवारिक माहौल से निकलकर एक बड़े और रोमांचक सफर की ओर बढ़ेगी। यानी दर्शकों को सिर्फ हंसी ही नहीं, बल्कि एडवेंचर और मस्ती से भरी एक नई कहानी मिलने वाली है।