इंडिया ए ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी पहले बॉलिंग, देखें क्या है प्लेइंग XI

0
2

Last Updated:

India A vs Oman highlights: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ग्रुप बी के 10वें मैच इंडिया ए और ओमान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया ए की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. मैच में इंडिया ए …और पढ़ें

इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम की बल्लेबाजी हुई शुरू

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ग्रुप बी का 10वें मैच में इंडिया ए और ओमान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया ए की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. मैच में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस तरह इंडिया ए को जीत के लिए 136 रन का टारगेट मिला था.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI-

इंडिया ए- प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, गुरजापनीत सिंह, विशाल विजयकुमार, सुयश शर्मा

ओमान-हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर/कप्तान), करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेद्रा.

November 18, 202523:01 IST

IND A vs OMA Live cricket score: इंडिया ए ने ओमान को हराया

इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया. करो या मरो के इस मुकाबले में जीत के साथ ही इंडिया ए ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

November 18, 202522:07 IST

IND A vs OMA Live cricket score: वैभव सूर्यवंशी हुए आउट

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ओमान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस तरह इंडिया ए को 37 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. वैभव सूर्यवंशी ने 5वें ओवर में बैक टू बैक सिक्स लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया.

November 18, 202522:00 IST

IND A vs OMA Live cricket score: प्रियांश आर्य हुए आउट

ओमान के खिलाफ मुकाबले में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लग गया है. ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे ओवर में 10 रन बनाकर आउठ हो गए. इस तरह इंडिया ए ने 17 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया.

November 18, 202521:39 IST

IND A vs OMA Live cricket score: इंडिया ए को मिला 136 रनों का लक्ष्य

एशिया कप राइजिंग स्टार में ओमान की टीम ने इंडिया ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. इस तरह इंडिया ए को जीत के लिए 136 रन की जरूरत है.

November 18, 202521:12 IST

IND A vs OMA Live cricket score: ओमान की आधी टीम हुई आउट

जिकारिया इस्लाम के विकेट के साथ ही ओमान की टीम ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. इस तरह इंडिया ए की टीम ने 105 रन के स्कोर पर अपना शिकंजा कस लिया है.

November 18, 202521:08 IST

IND A vs OMA Live cricket score: हर्ष दुबे ने दिलाई भारत को चौथी सफलता

ओमान के खिलाफ इंडिया ए के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए चौथी सफलता हासिल कर ली है. 14वें ओवर में हर्ष दुबे ने 104 रन के स्कोर पर ओमान को चौथा झटका दिया.

November 18, 202521:02 IST

IND A vs OMA Live cricket score: इंडिया को मिली तीसरी सफलता

ओमान के खिलाफ के मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरी सफलता हासिल की है. नमन धीर ने 93 रन के स्कोर पर नारायण शाईशिव को नेहाल बढेरा के हाथों कैच आउट कराया.

November 18, 202520:43 IST

IND A vs OMA Live cricket score: सुयश शर्मा ने ओमान को दिया दूसरा झटका

ओमान के खिलाफ इंडिया ए के लिए सुयश शर्मा दूसरी सफलता हासिल की है. सुयश ने पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर करन सोनावले को एलबीडबल्यू किया. इस तरह ओमान ने 65 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया है.

November 18, 202520:40 IST

IND A vs OMA Live cricket score: ओमान की फिफ्टी हुई पूरी

इंडिया ए के खिलाफ ओमान की टीम ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि, रन गति तेज नहीं है, लेकिन टीम इंडिया को विकेट नहीं मिल रहा है.

November 18, 202520:22 IST

IND A vs OMA Live cricket score: आशुतोष शर्मा ने लपका गजब का कैच

विजयकुमार की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने हम्माद मिर्जा का बेहतरीन कैच लपका है. इस तरह टीम इंडिया को पहली सफलता मिली़. हम्माद मिर्जा 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए.

November 18, 202520:02 IST

IND A vs OMA Live cricket score: ओमान की बल्लेबाजी हुई शुरू

एशिया कप राइजिंग स्टार के ग्रुप बी में इंडिया ए और ओमान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. करन सोनावले और हम्माद मिर्जा ओमान के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं, जबकि रमनदीप इंडिया ए के लिए पहला ओवर लेकर आए हैं.

November 18, 202519:55 IST

IND A vs OMA Live cricket score: ओमान की प्लेइंग इलेवन

हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर/कप्तान), करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेद्रा.

November 18, 202519:51 IST

IND A vs OMA Live cricket score: इंडिया ए की प्लेइंग XI

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, गुरजापनीत सिंह, विशाल विजयकुमार, सुयश शर्मा.

November 18, 202519:37 IST

IND A vs OMA Live cricket score: इंडिया ए की टीम ने जीता टॉस

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के 10वें मैच में इंडिया ए की टीम ओमान के खिलाफ टॉस जीत लिया है. इंडिया ए ने टॉस जीतने के बाद ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.

November 18, 202518:55 IST

IND A vs OMA Live cricket score: 7 बजकर 30 मिनट पर होगा टॉस

एशिया कर राइजिंग स्टार में इंडिया ए और ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए 7 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. ये मुकाबला दोहा में खेला जाएगा.

November 18, 202518:32 IST

IND A vs OMA Live cricket score: वैभव सूर्यवंशी पर है सबकी है नजर

टूर्नामेंट के पहले मैच में तूफानी शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर से नजर है. ओमान के खिलाफ उम्मीद है कि एक बार फिर वैभव के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.

November 18, 202518:02 IST

IND A vs OMA Live cricket score: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए की टक्कर ओमान से

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप बी में इंडिया ए की टक्कर ओमान से है. दोनों टीमें इस मैच के लिए दोहा में टकराएगी. इंडिया ए और ओमान दोनों के लिए टूर्नामेंट का ये तीसरा मैच है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 18, 2025, 17:57 IST

homecricket

इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह