Odisha: ओडिशा में श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में अफरातफरी जैसे हालात, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर

0
39

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटक

Published by: शिवम गर्ग

Updated Thu, 13 Nov 2025 11:35 PM IST

ओडिशा के कटक में बाली यात्रा मेले के दौरान श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। दो व्यक्ति घायल हो गया, जबकि पुलिस ने हालात को जल्द काबू में किया।

Chaos at Shreya Ghoshal’s Concert in Odisha Bali Jatra, Several Injured as Crowd Surges

बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में अफरातफरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us



बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में बृहस्पतिवार शाम अफरातफरी मच गई। ओडिशा के कटक स्थित बाली यात्रा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गायिका के मंच पर आते ही हजारों की भीड़ आगे बढ़ने लगी, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही श्रेया घोषाल मंच पर पहुंचीं, हजारों दर्शक मंच की तरफ उमड़ पड़े। स्थिति कुछ देर के लिए बेकाबू हो गई, जिसके बाद कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। पुलिस के दखल के बाद हालात सामान्य हुए और शो को दोबारा शुरू किया गया।

इस दौरान दो व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया भीड़ काफी अधिक थी, लेकिन कोई गंभीर घटना नहीं हुई। एक व्यक्ति को हल्की चोट आई थी और अब वह सुरक्षित है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद कंट्रोल रूम से हालात की निगरानी कर रहे थे। पुलिस ने सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के जरिए लोगों से शांत रहने और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

गौरतलब है कि बाली यात्रा मेला देश के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक है। इस आयोजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 70 पलटन यानी 2,100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.