LIVE: कुचायकोट में पप्‍पू पांडे का दबदबा बरकरार, 4337 वोटों से आगे

0
33

Kuchaikote Chunav Aayog Result 2025:कुचायकोट विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस के हरिनारायण सिंह मैदान में थे वहीं एनडीए ने मौजूदा विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था. बसपा ने बलिराम सिंह को टिकट दिया है जबकि पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय के बेटे पंकज पांडेय निर्दलीय ताल ठोका था. यहां मुकाबला पुराने दिग्गज और नए चेहरों के बीच था लेकिन पप्‍पू पांडे ने एक लाख से वोट हासिल किया और चौथी बार भी यहां से विधायक चुन लिए गए हैं.

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट से जीते पप्‍पू पांडे

Kuchaikote Chunav Result 2025: कुचायकोट विधानसभा पर सभी 34 राउंड की मतगणना समाप्‍त हो गई है जिसके बाद जदयू के अमरेन्‍द्र पांडे उर्फ पप्‍पू पांडे को 101425 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के हरि नारायण सिंह को 76934 वोट मिले. इस तरह पप्‍पू पांडे ने हरि नारायण को 24491 वोटों से चुनााव हरा दिया है. 

bihar election 2025, Bihar News, Bihar Chunav Result, Kuchaikote Chunav Result 2025: कुचायकोट से पप्‍पू पांडे को कितने वोट मिले?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में पप्‍पू पांडे 24 हजार वोटों से आगे 

bihar election 2025, Bihar News, Bihar Chunav Result 2025, Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में किसे कितने वोट?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे को मिले 80287 वोट  

कुचायकोट विधानसभा सीट पर 31 में से 24 राउंड की काउंंटिंग हो चुकी है. यहां जदयू के अमरेन्‍द्र कुमार पांडे उर्फ पप्‍पू पांडे को  अब तक 80287 वोट मिले हैं. कांग्रेस के हरि नायाराण सिंह को 61010 वोट मिले हैं. अमरेन्‍द्र कुमार पांडे 19277 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे को अब तक कितने वोट? 

कुचायकोट विधानसभा सीट पर जदयू के अमरेन्‍द्र कुमार पांडे उर्फ पप्‍पू पांडे को अब तक 62817 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के हरि नायाराण सिंह को 41694 वोट मिले हैं. अमरेन्‍द्र कुमार पांडे 14940 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 19 राउंड की गिनती हो चुकी है. बता दें कि कुल 31 राउंड की मतगणना होनी हैं.

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे 11656 वोटों से आगे 

कुचायकोट विधानसभा सीट पर जदयू के अमरेन्‍द्र कुमार पांडे उफ पप्‍पू पांडे आगे चल रहे हैं. पप्‍पू पांडे को अब तक 49577  वोट मिले हैं. कांग्रेस के हरि नायाराण सिंह उनसे 10000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्‍हें 37921 वोट मिले हैं. पप्‍पू पांडे 11656 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे 11656 वोटों से आगे 

कुचायकोट विधानसभा सीट पर जदयू के अमरेन्‍द्र कुमार पांडे उफ पप्‍पू पांडे आगे चल रहे हैं. पप्‍पू पांडे को अब तक 49577  वोट मिले हैं. कांग्रेस के हरि नायाराण सिंह उनसे 10000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्‍हें 37921 वोट मिले हैं. पप्‍पू पांडे 11656 वोटों से आगे चल रहे हैं.

bihar election 2025, Bihar News, Bihar Chunav Result 2025, Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में किसे कितने वोट?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे को अब तक 32460 वोट 

कुचायकोट विधानसभा सीट पर जदयू के अमरेन्‍द्र कुमार पांडे उफ पप्‍पू पांडे का जलवा बरकरार है. अभी तक की काउंटिंग के बाद पप्‍पू पांडे को 32460 वोट मिले हैं वहीं हरि नायाराण सिंह को 25887 वोट मिले हैं. पप्‍पू पांडे 6573 वोटों से आगे चल रहे हैं.

bihar election 2025, Bihar News, Bihar Chunav Result 2025, Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में कौन आगे, कौन पीछे?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे का दबदबा 

bihar election 2025, Bihar News, Bihar Chunav Result 2025, Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में किसको कितने वोट?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे 3666 वोटों से निकले आगे 

bihar election 2025, Bihar News, Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: कुचायकोट में कौन आगे पीछे?

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: हरिनारायण, पप्‍पू पांडे से 2798 वोटों से पीछे 

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: अब तक की मतगणना में जदयू के अमरेन्‍द्र पांडे उर्फ पप्‍पू पांडे को अब तक 10446 वोट मिले हैं, वहीं महागठबंधन के कांग्रेस उम्‍मीदवार हरिनारायण सिंह को 7648 वोट मिले हैं. हरिनारायण सिंह जदयू के पप्‍पू पांडे से 2798 से पीछे चल रहे हैं.

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: पप्‍पू पांडे 1300 वोटों से आगे 

Kuchaikote Chunav Result 2025 LIVE: जदयू के अमरेन्‍द्र पांडे उर्फ पप्‍पू पांडे को अब तक 3333 वोट मिले हैं, वहीं महागठबंधन के कांग्रेस उम्‍मीदवार हरिनारायण सिंह को 1935 वोट मिले हैं. इस तरह पप्‍पू पांडे 1398 वोटों से आगे चल रहे हैं.

क्‍या रहा है चुनावी इतिहास?

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 1951 में बनी थी, लेकिन 1976 के परिसीमन में यह सीट नक्शे से गायब हो गई. साल 2008 के परिसीमन के बाद इसे फिर से बहाल किया गया और तब से अब तक तीन विधानसभा चुनाव 2010, 2015 और 2020 हो चुके हैं.1952 से 1972 के बीच हुए छह चुनावों में यहां कांग्रेस ने चार बार जीत दर्ज की. हालांकि 2008 के बाद यह सीट जनता दल यूनाइटेड के कब्जे में रही.अमरेंद्र कुमार पांडेय ने 2010, 2015 और 2020 में लगातार तीन बार विजय हासिल की. उनकी जीत का अंतर हर बार बदलता रहा. 2010 में उन्होंने 19,518 वोटों से जीत हासिल की. 2015 में जब जदयू ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद के साथ महागठबंधन बनाया तो जीत का अंतर घटकर मात्र 3,562 वोट रह गया, लेकिन 2020 में जदयू के एनडीए में लौटते ही अंतर फिर बढ़कर 20,630 वोट हो गया.

नगीना बाबू ने बनाया था रिकॉर्ड

इस क्षेत्र की राजनीति में नागीना राय का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. आज भी इस क्षेत्र में लोग उन्‍हें नगीना बाबू के नाम से ही याद करते हैं. वे 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. नागीना राय ने 1967 में निर्दलीय चुनाव जीता था. उसके बाद उन्‍होंने 1969 में जनता पार्टी और 1972 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लगातार तीन बार जीत हासिल की थी.अब वर्तमान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

काली पांडेय को हराया था चुनाव

2020 के चुनाव में अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय को हराया था. भाजपा ने कभी कुचायकोट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन लोकसभा स्तर पर इसकी यहां मजबूत पकड़ है. 2009 से अब तक चारों लोकसभा चुनावों में एनडीए को यहां बढ़त मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब जदयू एनडीए में नहीं था तब भी भाजपा ने इस विधानसभा क्षेत्र में 60,546 वोटों की बढ़त हासिल की थी.क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय की अच्छी संख्या है जो परंपरागत रूप से भाजपा समर्थक माना जाता है. नागीना राय को छोड़कर अब तक के सभी निर्वाचित विधायक ब्राह्मण समुदाय से ही रहे हैं.

कुचायकोट में कितने मतदाता?

2020 के विधानसभा चुनाव में कुचायकोट में कुल 3,23,263 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें अनुसूचित जाति के 31,468 मतदाता यानी 9.73 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 1,404 मतदाता यानी 0.43 प्रतिशत और मुस्लिम मतदाता 59,037 यानी 18.26 प्रतिशत थे. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,31,795 हो गई.चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2020 से 2024 के बीच 7,685 मतदाता रोजगार की तलाश में क्षेत्र से बाहर चले गए. 2025 का चुनाव विकास, पलायन और जातीय समीकरण जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है.

गोपालगंज लोकसभा में आती है ये सीट

बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट विधानसभा सीट एक सामान्य श्रेणी की सीट है जो गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुचायकोट और मांझा सामुदायिक विकास खंड शामिल हैं. उत्तर-पश्चिमी बिहार के इस इलाके से राष्ट्रीय राजमार्ग 531 गुजरता है. इसके अलावा यहां गोपालगंज और थावे रेलवे जंक्शन भी है.कुचायकोट की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर टिकी हुई है जहां धान, गेहूं और गन्ना प्रमुख फसलें हैं. गंडक नहर स्थानीय किसानों की सिंचाई का साधन है.