LIVE: महागठबंधन का मैनिफेस्टो कल होगा जारी, PK बोले

0
2

Live now

Last Updated:

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया. निर्दलीय पर्चा भरने वाले बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निकाला गया है. उधर, तेज प्रताप यादव ने एक …और पढ़ें

LIVE: महागठबंधन का मैनिफेस्टो कल होगा जारी, PK बोले- लड़ाई NDA और जनसुराज...

बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मैनिफेस्टो कल जारी होगा. कल शाम 4.30 बजे पटना में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. उधर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “…लड़ाई NDA और जन सुराज पार्टी के बीच में है और महागठबंधन तीसरे नंबर पर है. वो कुछ भी कह दें, आप पिछले 5 दिनों में तेजस्वी यादव और महागठबंधन की घोषणाओं को देखेंगे तो उसका कोई सिर-पैर नहीं है इसलिए वो कुछ भी कह रहे हैं.”
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों के नेताओं में नाराजगी थी. बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं ने पार्टी से अगल होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया. इस पर अब बीजेपी ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया. बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. इस लिस्ट में वरुण सिंह , अनूप कुमार श्रीवास्तव , विधायक पवन यादव ,सूर्य भान सिंह के नाम शामिल हैं. उधर, महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नायक नहीं हैं, बल्कि जो भी हैं पिताजी की छत्रछाया की वजह से हैं.

October 27, 2025 15:54 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी के बयान से नाराज केशव प्रसाद मौर्य,बोले-यह संसद और संविधान का अपमान है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः वक्फ संशोधन कानून पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का यह बयान भारत की संसद और संविधान का अपमान है. मौर्य ने कहा, कानून बन चुका है और तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इसे कूड़ेदान में डाल देंगे. यह बयान मुस्लिम तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति का उदाहरण है. बिहार की जनता सब समझती है और 6 व 11 नवंबर को इसका जवाब ब्याज सहित देगी.

#WATCH पटना(बिहार): वक्फ संशोधन कानून को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये भारत की संसद का अपमान है। भारत के संविधान का अपमान है। कानून बन गया है और वे(तेजस्वी यादव) बोल रहे हैं कि हम इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे।… pic.twitter.com/uTa7ZzoyzK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025

October 27, 2025 15:50 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: किरेन रिजिजू का तेजस्वी पर तंज: कहा-सीएम बनने की जल्दी में कुछ भी बोल रहे हैं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के “वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते हैं, लेकिन ऐसी बातें करना उनकी अपरिपक्वता दिखाता है. रिजिजू ने कहा, यह कैसी भाषा है? तेजस्वी में समझ की कमी है. मुख्यमंत्री बनने की जल्दबाजी में वह कुछ भी कह देते हैं. मुस्लिम वोट पाने के लिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना हैं. वक्फ कानून देश का कानून है, इसे कूड़ेदान में फेंकने जैसी बातें कैसे की जा सकती हैं?

October 27, 2025 15:07 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: SIR बहुत जरूरी… केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम पहले भी यही कहते थे कि SIR की घोषणा एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होनी चाहिए. जहां तक वोटर लिस्ट का सवाल है, तो उसमें एक पारदर्शिता की मांग है. बहुत लोग मर जाते हैं, लोगों का 2 जगह नाम होता है और बहुत लोग ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, ऐसे लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम है. संविधान में यह है कि जो भारत में जन्मा है, उसी का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए. सूचिता के लिए, शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी है.”

October 27, 2025 15:04 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: NDA की सरकार बनने जा रही… भाजपा उम्मीदवार का बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार के मंत्री और गया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने कहा, “आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज प्रथम अर्घ्य होगा. पूरे देश के कोने-कोने में यह पर्व मनाया जाता है. मैं सभी को छठ की बधाई देता हूं. हम बिहार के सुख-समृद्धि के लिए, बिहार की प्रगति हो, इसकी प्रार्थना करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “उनकी(महागठबंधन) सरकार नहीं बनने जा रही है. NDA की सरकार बनने जा रही है. हमने 20 साल बिहार की सेवा की है, बिहार को प्रगति की ओर ले गए हैं. विकसित बिहार बनाने का प्रयास किया है.”

#WATCH गया: बिहार के मंत्री और गया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने कहा, “आज छठ पर्व का तीसरा दिन है…आज प्रथम अर्घ्य होगा। पूरे देश के कोने-कोने में यह पर्व मनाया जाता है…मैं सभी को छठ की बधाई देता हूं…हम बिहार के सुख-समृद्धि के लिए, बिहार की प्रगति हो, इसकी… pic.twitter.com/i2lEW7oBet

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025

October 27, 2025 14:23 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप की पार्टी को इस सीट पर महागठबंधन का मिला समर्थन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. सुगौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी को समर्थन दिया. श्याम किशोर चौधरी को वीआईपी ने समर्थन दिया. श्याम किशोर चौधरी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड छाप है. श्याम किशोर चौधरी केवट खुलवाट समाज से आते हैं. वीआईपी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और समर्थकों को श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का आह्वान किया. वीआईपी कैंडिडेट का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है.

October 27, 2025 13:51 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: कल गोपालगंज में ओवैसी की जनसभा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार विधानसभा चुनाव की प्रचार के लिए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कल गोपालगंज आएंगे. यहां गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के छोटका सांखे मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे. एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव और गोपालगंज के प्रत्याशी अनस सलाम ने बताया कि चुनाव में पहली बार गोपालगंज असदुद्दीन ओवैसी आ रहे हैं. वहीं, ओवैसी की जनसभा से महागठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि गोपालगंज में किसी भी सीट पर महागठबंधन ने अल्पसंख्यक प्रत्याशी को इस बार टिकट नहीं दिया है.

October 27, 2025 13:08 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: बेटे के लिए प्रचार कर रहे चेतन आनंद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः औरंगाबाद के नबीनगर से एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी अपने बेटे चेतन आनंद के लिए चुनाव प्रचार में जुटे. सांसद लवली आनंद ने कहा है कि नीतीश सरकार में इतना ज्यादा काम हुआ है कि मतदाताओं को किसी दूसरी पार्टी की तरफ देखने की इच्छा ही नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कल तक अपने घरों में हम लालटेन जलाकर कोई काम किया करते थे मगर अब तो चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध है. अब तो लालटेन की जरूरत ही खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि विकास का पहिया यदि इसी तरह तेज गति से घूमता रहे तो एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइए.

October 27, 2025 12:25 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: कभी कुर्ता, कभी बिल फाड़ते हैं… राज्यसभा सांसद तेजस्वी के बयान पर क्या बोले?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः राज्यसभा सांसद संजय झा ने तेजस्वी यादव के वक्फ बोर्ड बिल फाड़ने वाले बयान पर कहा कि- फाड़ने वाली भाषा उन्हीं की हो सकती है. हम लोगों की संस्कृति नहीं है. कभी कुर्ता फाड़ते हैं तो कभी बिल फाड़ते हैं. हम लोग संविधान को मानने वाले हैं. जहां तक जेपीसी का सवाल है. हम लोगों ने भी मांग किया था कि जेपीसी बिल बने. कुछ लोगों के हाथ में है, वो नहीं होनी चाहिए. हम लोगों को जहां गड़बड़ी लगी थी. हम लोगो ने सुझाव दिया और वो ठीक भी हुआ, अगर उनको कुछ गलत लगता है तो सुझाव देना चाहिए.

October 27, 2025 11:55 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: एक तरफ कुशासन और एक तरफ सुशासन… भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन का बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, “बिहार में पिछले 20 वर्षों में जो बदलाव देखा है… आज बिहार कहां से कहां चला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद जो बदलाव हुआ है, आज हर बिहारी गर्व से कहता है कि आज मेरा बिहार आगे बढ़ रहा है. घर-घर तक बिजली पहुंच रही है, हर जगह रोड कनेक्टिवटी होना, शुद्ध पानी पहुंचना, ये सब नीतीश कुमार की सरकार में पूरा हुआ. एक तरफ कुशासन और एक तरफ नीतीश कुमार का सुशासन, दोनों को स्पष्ट रूप से आज की युवा पीढ़ी देख रही है. अब बिहार विकास की रफ्तार पर चल पड़ा है…”

#WATCH पटना: बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, “बिहार में पिछले 20 वर्षों में जो बदलाव देखा है… आज बिहार कहां से कहां चला है…नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद जो बदलाव हुआ है, आज हर बिहारी गर्व से कहता है कि आज मेरा बिहार आगे… pic.twitter.com/dP4bArN9Th

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025

October 27, 2025 11:45 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: राहुल बिहार में नजर नहीं आ रहे… सांसद संजय झा ने ली चुटकी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः सांसद संजय झा अपने पैतृक गांव अररिया संग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि – एसआईआर को लेकर राहुल गांधी पास के एनएच 27 से ही गुजरे थे, लेकिन अभी बिहार में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें चुनाव का परिणाम पता चल चुका है. हम तो कहते हैं जो SIR और वोट चोरी वाले मुद्दा को लेकर बिहार के चुनावी मैदान में आइए.

October 27, 2025 11:07 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर बोले- महागठबंधन की घोषणाओं का कोई सिर-पैर नहीं…

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “…लड़ाई NDA और जन सुराज पार्टी के बीच में है और महागठबंधन तीसरे नंबर पर है. वो कुछ भी कह दें, आप पिछले 5 दिनों में तेजस्वी यादव और महागठबंधन की घोषणाओं को देखेंगे तो उसका कोई सिर-पैर नहीं है इसलिए वो कुछ भी कह रहे हैं.”

#WATCH जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “…लड़ाई NDA और जन सुराज पार्टी के बीच में है और महागठबंधन तीसरे नंबर पर है। वो कुछ भी कह दे, आप पिछले 5 दिनों में तेजस्वी यादव और महागठबंधन की… pic.twitter.com/LYIVhi18G0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025

October 27, 2025 10:58 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: जेपी नड्डा के बयान पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का पलटवार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि इनके राज में अपहरण का उद्योग चलता था. वहीं, इस पूरे मामले पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि एनडीए के राज में जुमला उद्योग चलता है. इस बार बिहार की जनता समझ गई है और इन सब भाषणों से यह साबित होता है कि आप बिहार में शिखंडी टाइप मुख्यमंत्री रखना चाहते हैं.

October 27, 2025 10:48 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी नेता के बेटे को राजद का समर्थन, प्रचार में उतरे पिता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले जिले का मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट हॉट सीट बनी हुई है. राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद राजद ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान को दिया है. रवि शंकर पासवान सासाराम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र हैं. पूर्व सांसद छेदी पासवान ने कहा कि- रवि पासवान ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें. रवि पासवान जीतेगा तो तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. मैं अपने विवेक से आया हुआ हूं, अपनी पार्टी के आदमी को जीताने के लिए आए हुए हैं. रवि शंकर पासवान पहले क्षेत्र के बेटे हैं उसके बाद मेरे बेटे हैं.

October 27, 2025 10:05 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: राजद नेता का बिगड़े बोले, तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि- पूरा बिहार राजद से सचेत और सावधान रहे- ये लोग 15 साल के अपने शासनकाल में दलितों, महिला और अति-पिछड़ों को नगर निकाय हो या पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं दिए. 2005 में एनडीए सरकार आने के बाद पहली बार आरक्षण दिया गया. आज कोई भी दलित, महिला और अति पिछड़ा मेयर, चेयरमैन, मुखिया बन रहा है. अब आने के बाद हटाने की भी तैयारी में लग सकते हैं.

पूरा बिहार राजद से सचेत और सावधान रहे- ये लोग 15 साल के अपने शासनकाल में दलितों, महिला और अति-पिछड़ों को नगर निकाय हो या पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं दिए। 2005 में एनडीए सरकार आने के बाद पहली बार आरक्षण दिया गया। आज कोई भी दलित, महिला और अति पिछड़ा मेयर, चेयरमैन, मुखिया बन रहा… pic.twitter.com/cet7iqXN6i

— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 26, 2025

October 27, 2025 09:39 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: ये लोग जुमलेबाज हैं… तेजस्वी यादव पर दिलीप जायसवाल का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “ये लोग जुमलेबाज हैं अब कांग्रेस, राजद और इनका जो INDI गठबंधन है वो एक हफ्ते तक जुमलेबाजी करेंगे क्योंकि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. जनता और मतदाता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के जुमलेबाजी में नहीं पड़ने वाले हैं और मतदाता ने मन बना लिया है कि NDA की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी.”

#WATCH पटना (बिहार): बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “ये लोग जुमलेबाज हैं अब कांग्रेस, राजद और इनका जो INDI गठबंधन है वो एक हफ्ते तक जुमलेबाजी करेंगे क्योंकि इनके पास अब… pic.twitter.com/Jb7T3Prd0L

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025

October 27, 2025 09:12 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: अनाप-शनाप चुनावी वादे… विपक्ष पर उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े हैं. ऐसे में विपक्ष के किसी बातों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह कानून जो केंद्र सरकार के अधीन है. उसे राज्यों के संदर्भ में चुनावी वादा करना बेहद गलत है. इसका कोई मायने नहीं हैं. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार विपक्ष के लोग हर घर में सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं, जबकि यह संभव ही नहीं है. यह विपक्ष के लोग भी जानते हैं. इसके बावजूद झूठा चुनावी वादा कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि वे लोग सरकार में किसी हाल में नहीं आएंगे. ऐसी स्थिति में अनाप-शनाप चुनावी वादे किया जा रहे हैं, जिसका कोई मायने नहीं हैं.

October 27, 2025 08:48 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई आज से

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः  IRCTC घोटाला यानी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट आज से रोजाना सुनवाई करेगा. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ औपचारिक आरोप तय कर दिया था. जिसके बाद अब रोजाना सुनवाई की जाने वाली है.

October 27, 2025 08:14 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: जदयू को हैक कर लिया… बागी नेता का बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः जदयू का दामन छोड़ आरजेडी में शामिल हुए जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के आदर्श आज भी नीतीश कुमार है. अल्ताफ आलम राजू ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में बहुत काम किया है लेकिन छपरा का विकास नहीं हो सका. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जदयू को हैक कर लिया है. अल्ताफ आलम राजू ने यह भी कहा कि जदयू में अल्पसंख्यकों का सम्मान नहीं है जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.

October 27, 2025 07:52 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश ने चिराग के घर खाया ‘खरना’ का प्रसाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार में छठ पर बहार है. चारों तरफ त्योहार की धूम है. छठ के बहाने नेताओं का मिलना जुलना जारी है. खरना का प्रसाद खाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे. तो वहीं, बिहार कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के घर चिराग पासवान और धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे थे. चिराग बोले हमारे गठबंधन में सब सही है.

October 27, 2025 07:50 IST

Bihar Chunav 2025 LIVE: मुस्लिम हिस्सेदारी पर बयानबाजी तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार में मुस्लिम हिस्सेदारी पर बयानबाजी तेज हो गई है. किशनगंज में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि- “महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम मुसलमान होगा”. राशिद अल्वी ने भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि – “19 प्रतिशत वोट हैं, कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है?, जेडीयू ने तंज कसते हुए कहा कि- “लेकिन जब पद की बारी आती है सबसे पहले परिवार आता है.”

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

October 27, 2025, 07:45 IST

homebihar

LIVE: महागठबंधन का मैनिफेस्टो कल होगा जारी, PK बोले- लड़ाई NDA और जनसुराज…