Last Updated:
Tips and Tricks : दिवाली में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं, लेकिन पूरे घर को साफ करने में मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है. कई बार समझ में आता की सफाई शुरू कहां से की जाए. ऐसे में क्या करें, आइये जानते हैं.
सुल्तानपुर. दीपावली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं. अक्सर घर बड़ा होने की वजह से सफाई का काम अधिक करना पड़ता है. कई बार समझ में आता की सफाई की शुरुआत कहां से की जाए. ऐसे में लोग तनाव में पड़ जाते हैं, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करने से घर या ऑफिस की सफाई आसान हो जाएगी. घर की साफ-सफाई करने वाले एक्सपर्ट अभिषेक कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि हमें दीपावली पर घर की सफाई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. हमें सबसे पहले उन सामानों का चयन करना चाहिए, जो अब हमारे यूज में नहीं हैं. उनको घर के बाहर बालकनी या ग्राउंड में रख दें. इससे घर हल्का खाली हो जाएगा और हमें सफाई करने में आसानी होगी.
यहां से करें शुरुआत
सफाई की शुरुआत हमें कमरे में लगे पंखे, खिड़की और दरवाजे से करना चाहिए. इनकी सफाई करने के बाद दीवार को कपड़े से पोछना चाहिए. छत और दीवार के कोने में लगे मकड़ी के जालों को साफ करें. कमरे और दूसरी जगहों की सफाई करने के बाद हमें रसोई की सफाई करनी चाहिए. इसके लिए हम डिटर्जेंट और क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. रसोई में रखे डिब्बों की भी सफाई डिटर्जेंट और क्लीनर से कर दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कांच के डिब्बे को इधर-उधर सावधानीपूर्वक ही रखें क्योंकि उनके टूटने का खतरा बना रहता है.
इसके लिए लगाएं पंखा
आप जब भी घर में झाड़ू लगा रहे हों या साफ सफाई कर रहे हों तो दरवाजे पर एक फर्राटा पंखा बाहर की तरफ मुंह करके लगा दें. इससे झाड़ू लगाते हुए या सफाई करते समय धूल बाहर निकल जाती है और हमारा घर साफ सुथरा हो जाता है. आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने घर की सफाई कुछ ही समय में बड़े आराम से कर सकते हैं.
About the Author
Priyanshu Gupta
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
