30 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले हार्ट सर्जन से जानिए कैसे रखें दिल का ख्याल

0
10

Last Updated:

Top Heart Surgeon Explain How to Protect Heart: आज हार्ट डे है. यानी अपने हार्ट को कैसे मजबूत करें, इसे लेकर बात होनी चाहिए. ऐसे में देश के नामी डॉक्टर रमाकांत पांडां द्वारा सुझाए गए 4 फॉर्मूले पर बात करते हैं.

30 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले हार्ट सर्जन से जानिए कैसे रखें दिल का ख्यालहार्ट को स्ट्रॉन्ग बनाने के 4 रूल.

Top Heart Surgeon Explain How to Protect Heart: भारत में जितनी मौतें होती हैं उनमें 26 प्रतिशत मौतों का संबंध किसी न किसी तरह से हार्ट की खराबी के कारण होती है. इसका मतलब यह हुआ कि देश में हर चार में से एक मौत के लिए हार्ट की खराबी जिम्मेदार है. हम सब जानते हैं कि हार्ट हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. हार्ट की धड़कन पर ही हमारी जिंदगी की डोर टिकी हुई है. ऐसे में हार्ट में किसी तरह की परेशानी होना हमारे लिए कितनी बुरी बात हो सकती है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. इसलिए हार्ट को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. ऐसे में देश के सबसे बड़े कार्डिएक सर्जन के सुझाव को मानना बहुत ही जरूरी है. डॉ. रामाकांत पांडा अब तक 30 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके हैं. उनकी बातों में बहुत दम होती है. इसलिए हार्ट को मजबूत बनाने के लिए इन 4 बातों को मान लीजिए.

डॉ. रामाकांत पांडा के 4 गोल्डन रूल

1. हार्ट रेट को घटाइए-बेटर इंडिया को दिए इंटरव्यू में डॉ. रामाकांत पांडा कहते हैं कि हार्ट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले हार्ट रेट को संतुलित कीजिए. हार्ट रेट संतुलित करने का मतलब है कि जब आप बहुत भारी काम कर रहे हैं या आप दौड़ रहे हैं उस समय आपका हार्ट रेट 220 माइनस उम्र का 50 से 85 प्रतिशत के बीच होना चाहिए. हार्ट रेट का मतलब होता है कि आपकी धड़कने कितनी जल्दी-जल्दी धड़कती हैं. एक मिनट में आमतौर पर हमारा दिल 72 बार धड़कता है. इसका नॉर्मल रेंज 60 से 100 के बीच होना चाहिए. लेकिन जब हम कोई काम करते हैं तो यह बढ़ जाता है. डॉ. रामाकांत पांडा कहते हैं कि चाहे आप कितनी भी अधिक मेहनत कर रहे हैं, आपका हार्ट रेट 220 माइनस उम्र का 85 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसे यूं समझते हैं. मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप तेज गति से रनिंग कर रहे हैं तो उस समय आपका हार्ट रेट होना चाहिए 220-25 बराबर 195 का 85 प्रतिशत बराबर 165.75. यानी आप कितनी भी मेहनत वाला काम क्यों न करें उस समय आपका हार्ट रेट 165 से ज्यादा नहीं होना चाहिए. यह 100 से 165 के बीच होना चाहिए. इससे ज्यादा नहीं.

2. एक्सरसाइज और एक्सरसाइज-डॉ. रामाकांत कहते हैं कि हार्ट की मजबूती के लिए सबसे ज्यादा एक्सरसाइज जरूरी है. इसलिए हर हाल में एक्सरसाइज कीजिए. अगर आप पहले से एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो एकदम से अचानक ज्यादा प्रेशर वाला एक्सरसाइज नहीं कीजिए. एकदम वॉकिंग से शुरू कीजिए. धीरे-धीरे एक्सरसाइज में इंटेसिटी और टाइम को बढ़ाइए. पहले हल्का वार्म अप कीजिए फिर कठिन एक्सरसाइज में धीरे-धीरे कूल डाउन कीजिए. यानी तेज रन कर रहे हैं तो अचानक रुक मत जाइए धीरे-धीरे स्पीड कम कीजिए. मतलब हर हाल में आपको एक्सरसाइज करनी है. कोशिश कीजिए कि सप्ताह में 5 से 6 दिन कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज कीजिए.

3. भोजन क्या करें-डॉ. रामाकांत पांडा के मुताबिक इसका सिंपल तरीका है. हर दिन सिर्फ कुदरती भोजन कीजिए. साबुत भोजन में स्वाद के लिए तरह-तरह से मिक्सिक वाला फूड आपको हर हाल में नुकसान करेगा. इसलिए रोज चावल,दाल, रोटी, हरी सब्जी, फल, सीड्स, ड्राई फ्रूट्स खाइए. रिफांइड चीजें, प्रोसेस्ड चीजें मत खाइए. साधारण आटा को जब सूजी बना दिया जाता है तो यह रिफाइंड हुआ और जब इसे मैदा बना दिया जाता है तो यह प्रोसेस्ड हुआ. प्रोसेस्ड बहुत खराब है. बाहर की ज्यादातर चीजें रिफाइंड या प्रोसेस्ड होता है. इसलिए इनचीजों का सेवन न करें. जितना शराब, सिगरेट, फास्ट फूड, जंक फूड आदि से दूर रहेंगे उतना फायदा होगा.

4. पर्याप्त नींद-डॉ. रामाकांत पांडा के मुताबिक चौथा गोल्डन रूल है पर्याप्त नींद. रोज कम से कम 8 घंटे की नींद लीजिए. इसके लिए केवल नींद की अवधि ही नहीं, बल्कि सोने का समय भी बेहद अहम है. डॉ. रामाकांत कहते हैं 9 बजे से 10 बजे के बीच सो जाएं. कुदरत ने इसीलिए रात बनाई है. नींद की गुणवत्ता भी होनी चाहिए. मतलब बीच में किसी भी कीमत पर एक बार से ज्यादा बार नींद नहीं खुलनी चाहिए.

5. योग और ध्यान-डॉ. रामाकांत पांडा के मुताबिक हार्ट के लिए चौथा स्वर्णिम नियम है योग और ध्यान. आज की पीढ़ी में जहां आधुनिक आदतें लग गई है इसलिए वे पारंपरिक ज्ञान को नकारती हैं, ऐसे में उन्हें समझना चाहिए कि हमें मूलभूत सिद्धांतों की ओर लौटना जरूरी है जो हमारे लिए ही है.

About the Author

Lakshmi Narayan

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at News18. His role blends in-dep…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at News18. His role blends in-dep…

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 29, 2025, 15:20 IST

homelifestyle

30 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले हार्ट सर्जन से जानिए कैसे रखें दिल का ख्याल