Live now
Last Updated:
PM Modi Japan Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को जापान के लिए रवाना हो गए. वहां पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात कर QUAD, क्षेत्रीय सुरक्षा और मुंबई-अहमदाबाद के बाद भारत में नए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स पर …और पढ़ें

जापान के बाद चीन जाएंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
PM Modi Japan Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के लिए रवाना हो चुके हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर मोदी 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है. उन्होंने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा. मोदी ने यह भी कहा कि यह यात्रा भारत और जापान के बीच सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को और सुदृढ़ करने का अवसर बनेगी.
प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि जापान यात्रा के बाद वे चीन जाएंगे. वहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर वे तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि भारत SCO का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है. अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने स्वास्थ्य, नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर नई पहलें कीं.
Over the next few days, will be in Japan and China to attend various bilateral and multilateral programmes. In Japan, will take part in the 15th Annual India-Japan Summit and hold talks with PM Shigeru Ishiba. The focus would be on deepening our Special Strategic and Global…
मोदी ने यह भी कहा कि वे SCO सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री को विश्वास है कि उनकी जापान और चीन यात्राएं भारत के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को भी मजबूती देंगी.
PM Narendra Modi Japan Visit LIVE | पीएम मोदी की जापान यात्रा के लाइव अपडेट्स
August 29, 2025 01:48 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: NRIs को पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद
टोक्यो में रह रहे कई भारतीयों ने कहा कि वे इस बार भी प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद रखते हैं. उनका मानना है कि मोदी की यात्रा से बड़े समझौते होंगे और व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे. कई प्रवासी भारतीयों ने कहा कि अमेरिका का टैरिफ एक छिपा हुआ मौका है. अब भारतीय कृषि उत्पाद, फल और कपड़ा जापान और एशियाई बाजारों में नए खरीदार पाएंगे. महाराष्ट्र के केमिकल इंजीनियर संदीप ने कहा, ‘भारत-जापान के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव गहराता जा रहा है. पहली बार यहां शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. कई जापानी लोग भी भारतीय देवी-देवताओं में श्रद्धा रखते हैं.’ प्रवासी भारतीयों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ पर मोदी का रुख दिखाता है कि भारत अब पीछे नहीं हटता. भारत अब अपनी बात दुनिया के सामने दमदार तरीके से रख रहा है.
Tokyo, Japan: On Prime Minister Narendra Modi’s visit to Japan, a member of the Indian diaspora says, “It feels great. I am waiting for PM Modi. I also met him last time, and tomorrow he is coming again…” pic.twitter.com/rogYMY4Akq
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
August 29, 2025 01:09 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: टोक्यो में भारतीय पेशेवरों ने पीएम मोदी के प्रयासों को सराहा
जापान में बसे भारतीय समुदाय PM नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. टोक्यो में मिनाटो इलाके में प्रवासी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों में जुटे दिखे. आईटी पेशेवरों, उद्यमियों और छात्रों का मानना है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच नए अवसर खोलेगा. जापान में आईटी सेक्टर में काम कर रहे विकास रंजन ने कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत-जापान संबंध नए स्तर पर पहुंचे हैं. यहां भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए बेहतरीन अवसर बने हैं.’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ का ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि मेक इन इंडिया ने हमें लचीलापन दिया है. तीन साल से टोक्यो में रह रहे अमित कुंडू के अनुसार, रिश्तों की गहराई से रोजगार और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जापान में भारतीय युवाओं के लिए दरवाजे खुल रहे हैं. (IANS)
August 28, 2025 23:59 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: टोक्यो इलेक्ट्रॉन के कैंपस जाएंगे पीएम
PM मोदी टोक्यो इलेक्ट्रॉन का दौरा करेंगे. यह जापान की अग्रणी सेमीकंडक्टर उपकरण निर्माता है. भारत जापान की सेमीकंडक्टर क्षमता, उपकरण और कच्चे माल में गहरी रुचि रखता है. जापान भारतीय प्रतिभाओं को भी बड़ी संख्या में मौका देगा. फिलहाल तक 25,000 से अधिक भारतीय विशेषज्ञ जापान में काम या पढ़ाई कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सेमीकंडक्टर और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में और ज्यादा भारतीय प्रोफेशनल्स को जापान आमंत्रित करेगा.
August 28, 2025 23:36 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: जापान से 10 ट्रिलियन येन का निवेश
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भारत में अगले 10 सालों में 10 ट्रिलियन येन (करीब 68 बिलियन डॉलर) निवेश की घोषणा करेंगे. यह निवेश आठ प्रमुख क्षेत्रों – मोबिलिटी से लेकर मेडिसिन तक – में होगा. खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फोकस रहेगा. दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोऑपरेशन इनिशिएटिव शुरू करने पर भी सहमति बन सकती है. इसके जरिए स्टार्टअप्स और नई टेक्नोलॉजी पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
August 28, 2025 23:09 IST
PM मोदी की जापान यात्रा LIVE: QUAD, बुलेट ट्रेन और सेमीकंडक्टर सेक्टर पर होगा फोकस
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हुए. यह उनकी आठवीं जापान यात्रा है. वे टोक्यो में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरे में क्वाड (भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया) पर विशेष ध्यान रहेगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि क्वाड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास का अहम मंच है. बातचीत में स्वास्थ्य, सप्लाई चेन, उभरती टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सहयोग पर जोर होगा. रक्षा सहयोग भी एजेंडे में है. दोनों देशों की नौसेनाएं शिप मेंटेनेंस और टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर साझेदारी की दिशा में काम कर रही हैं. यूनिकॉर्न मस्त जैसी परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. मोदी और इशिबा मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए बुलेट ट्रेनों पर भी चर्चा करेंगे. जापान इस प्रोजेक्ट में 88,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. निकी एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान अगले दस वर्षों में भारत में 10 ट्रिलियन येन (68 अरब डॉलर) का निवेश करेगा. इसमें एआई, सेमीकंडक्टर और मेडिसिन जैसे क्षेत्र शामिल हैं. मोदी टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री और शिंकानसेन प्लांट का दौरा करेंगे. वहीं जापान भारतीय विशेषज्ञों को सेमीकंडक्टर सेक्टर में और अवसर देने की घोषणा करेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री चीन जाएंगे, जहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा पुतिन से मुलाकात करेंगे.
August 28, 2025 22:35 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: जापान में पीएम के स्वागत को तैयार हैं NRIs
टोक्यो, जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा पर भारतीय प्रवासी समुदाय की एक सदस्य ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं, जो बहुत अच्छा लग रहा है… हम उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, और कल हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का भी मौका मिलेगा…’
Tokyo, Japan: On Prime Minister Narendra Modi’s visit to Japan, a member of the Indian diaspora says, “PM Modi is coming, which feels great… We are preparing to welcome him, and tomorrow we will also get to meet PM Modi…” pic.twitter.com/Mb82UuYDdA
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
August 28, 2025 22:21 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: बुलेट ट्रेन से लेकर ट्रेड तक पर होगी बात
अपनी जापान यात्रा के दौरान, पीएम मोदी और इशिबा टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री और तोहोकू शिंकानसेन प्लांट का दौरा करेंगे, जहां जापानी बुलेट ट्रेन के कोच बनते हैं. भारत के मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए ई10 बुलेट ट्रेनों की खरीद पर बातचीत हो सकती है. ये ट्रेनें 320 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी और भूकंप जैसी स्थिति में भी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. इस प्रोजेक्ट का 81% फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) कर रही है, जबकि बाकी राशि भारत सरकार और महाराष्ट्र-गुजरात की राज्य सरकारें देंगी.
August 28, 2025 21:55 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: डिफेंस रिश्ते होंगे और गहरे
पीएम मोदी का एक बड़ा एजेंडा भारत-जापान की रक्षा साझेदारी को मजबूत करना भी है. मिस्री ने कहा कि हाल ही में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक हुई थी, जिसमें टेक्नोलॉजी और डिफेंस इक्विपमेंट पर सहयोग पर जोर दिया गया. भारतीय नौसेना और जापान की मरीन सेल्फ डिफेंस फोर्स मिलकर शिप मेंटेनेंस पर साझेदारी की संभावनाएं तलाश रही हैं. दोनों देशों की एजेंसियां – भारत की DRDO और जापान की ATLA – भी कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रही हैं. खबर है कि इस दौरे में 2008 में बने सुरक्षा सहयोग दस्तावेज़ को अपग्रेड करने पर भी बातचीत होगी. पहले ही दोनों देशों ने भारतीय नौसेना के लिए यूनिकॉर्न (यूनिफाइड रेडियो एंटीना मास्ट) को-डेवलप करने पर सहमति दी थी.
August 28, 2025 21:41 IST
PM Modi Japan Visit LIVE: जापान के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो (जापान) के लिए रवाना हुए. वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit, marking PM Modi’s eighth visit to the country.
(Source: DD/ANI) pic.twitter.com/A9MUhk41UE
— ANI (@ANI) August 28, 2025
August 28, 2025 21:35 IST
PM Modi Japan Visit: क्वाड पर फोकस
जापान दौरे में क्वाड (भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया) सबसे अहम एजेंडा होगा. विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि क्वाड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच है. इसमें स्वास्थ्य, उभरती प्रौद्योगिकी, सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सहयोग की दिशा में बातचीत होगी. यह चर्चा खास मायने रखती है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले से क्वाड देशों के बीच तनाव बढ़ा है.