दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: करावल नगर में पति ने किया पत्नी और दो बेटियों का कत्ल, वारदात के बाद आरोपी

0
13

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: करावल नगर में पति ने किया पत्नी और दो बेटियों का कत्ल, वारदात के बाद आरोपी फरार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली

Published by: शाहरुख खान

Updated Sat, 09 Aug 2025 03:40 PM IST

दिल्ली में तिहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। करावल नगर में पति ने पत्नी और दो बेटियों को मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Delhi Karawal Nagar Triple murder husband killed wife and two daughters

इसी मकान में हुआ ट्रिपल मर्डर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us



देश की राजधानी दिल्ली तीन हत्याओं से दहल उठी। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मार डाला। रक्षाबंधन के दिन हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

loader

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुबह लगभग 07:15 बजे करावल नगर पुलिस थाने में एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस को लगभग 28 वर्षीय एक महिला और उसकी लगभग 7 और 5 वर्ष की दो बेटियां अपने कमरे में मृत मिलीं। अपराध और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की। 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.