महाराष्ट्र और गुजरात लगातार ही मूसलाधार बारिश से जूझ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के लिए आज भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई में मंगलवार को रिकॉर्ड 330 मिलीमीटर बारिस दर्ज की गई. वहीं आज भी वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायगढ़ और पुणे जिले के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस मूसलाधार बारिश ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को थाम दिया. वहीं स्कूल-कॉलेज से लेकर सारे दफ्तर भी बंद कर दिए गए. इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में बुधवार को बेहद मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में भी भारी बारिश का अनुमान है.
मानसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तर से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. बीते दिनों बढ़ते जलस्तर से चिंतित दिल्लीवासियों के लिए अब स्थिति नियंत्रण में है. बुधवार सुबह 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज (ORB) पर यमुना का जलस्तर 204.76 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से नीचे है.
मुंबई में आसमान से बरस रही आफत
IMD ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र में 20 अगस्त को बेहद भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है. मुंबई में मंगलवार को भी दिनभर खूब मूसलाधार बारिश होती रही, जिस कारण सड़कों पर सैलाब देखा गया. इस कारण बीएमसी ने सारे स्कूल-दफ्तरों को बंद करने के साथ वर्फ फ्रॉम होम का आदेश दिया था.
#WATCH | Mumbai | Train services affected due to waterlogging on railway tracks following continuous rainfall in the city
सीएम रेखा गुप्ता ने इससे पहले मंगलवार को निचले इलाकों में जाकर बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है और लोगों को यमुना के किनारे बसे क्षेत्रों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
बिहार, बंगाल, असम में भी झमाझम
IMD के अनुसार, इन राज्यों के अलावा तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है. यहां कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की चेतावनी भी जारी की गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।