2.7 C
London
Thursday, January 29, 2026
Home Interviews and Features डीसी डॉ. एस.एस .फुलिया के अथक प्रयासों के कारण मिला कुरुक्षेत्र को...

डीसी डॉ. एस.एस .फुलिया के अथक प्रयासों के कारण मिला कुरुक्षेत्र को रास्ट्रीय वेब रत्न अवार्ड

0
377

कुरुक्षेत्र जिला वेबसाइट को देशभर में बेहतर कार्य करने पर रास्ट्रीय वेब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है |

डिजिटल इंडिया के तहत दिए गए इस अवार्ड की श्रेणी में कुरुक्षेत्र को प्लेटिनम अवार्ड मिला है कुरुक्षेत्र को यह अवार्ड नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया अवार्ड समारोह में केंद्रीय सुचना एवं प्रोधोगिकी , कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया | अवार्ड को डी सी डॉ. एस. एस फुलिया ने ग्रहण किया |

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र टीम की ओर से वेबसाइट को लोगो के लिए फ्रेंडली बनाने के लिए कई तरह के उतकृष्ट कार्य किये गए | अवार्ड मिलने पर डीसी डॉ. एस. एस फुलिया ने कहा की जिला प्रशाशन के लिए सुनहरा अवसर है | यह कार्य श्री विनोद सिंघल और एसआईओ श्री बंसल के कड़े संघर्ष की वजह से पूरा हो पाया है । पूरी टीम के साँझे प्रयासों से यह सम्मान मिला |

Get $10 by answering a Simple Survey. Click Here